रिलायंस बांटेगा 1 पर 1 शेयर, जानें किसे और कब मिलेगा फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज रिकॉर्ड डेट यानी 28 अक्‍टूबर को डिविडेंड देगी, इसमें निवेशकों को एक पर एक शेयर बतौर बोनस मिलेगा. अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास निवेश का आखिरी मौका है.

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज बांटेगी बोनस शेयर Image Credit: gettyimages

देश की सबसे ज्‍यादा मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) जल्‍द ही निवेशकों को बोनस बांटेगी. डिविडेंड अपने रिकॉर्ड डेट यानी 28 अक्‍टूबर को बांटे जाएंगे. कंपनी के ऐलान के तहत निवेशकों को एक पर एक शेयर दिया जाएगा. ऐसे में इस बोनस इश्‍यू का फायदा उठाने के लिए निवेशकों के पास महज शुक्रवारी की दोपहर तक का ही मौका था क्‍योंकि नियमों के मुताबिक बोनस शेयर पाने के लिए रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले शेयर खरीदना जरूरी होता है, नहीं तो डीमैट अकाउंट में वह क्रेडिट नहीं होता है. चूंकि 25 अक्‍टूबर के बाद आगे के दो दिन शनिवार और रविवार हैं, जिसमें मार्केट बंद रहेगा, ऐसे में निवेशकों के पास निवेश का यह लास्‍ट चांस था.

क्‍या होता है रिकॉर्ड डेट

रिकॉर्ड डेट ही वह तारीख होती है जब कंपनी अपने रिकॉर्ड को खंगालती है. उस दिन जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहता है उन्हें ही बोनस शेयर का फायदा मिलता है. रिकॉर्ड डेट इसलिए अहम हाेता है क्‍योंकि जब कोई कंपनी बोनस का ऐलान करती है, तो इसका फायदा लेने के लिए रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले शेयर खरीदना होता है, नहीं तो डीमैट अकाउंट में वह क्रेडिट नहीं हो पाता है.

लॉन्‍ग टर्म के लिए फायदे का सौदा

सीएआई रिसर्च के सीएमडी किशोर ओस्‍तवाल का कहना है कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर लॉन्‍ग टर्म के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते है. उन्होंने कहा कि यह समय खरीदारी के लिए सबसे बेहतर है, क्‍योंकि शेयर बढ़ी कीमतों से घटकर अभी 2655 के आस-पास ट्रेड कर रहा है, लेकिन आने वाले 6 महीनों में 3600 के टारगेट पर पहुंच सकता है. ऐसे में जो निवेशक वर्तमान में इसमें निवेश करते हैं उनके लिए अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका होगा. उन्‍होंने यह भी बताया कि अगर मार्केट रोल ऑउट होता है तो अगले हफ्ते या इसके बाद रिलायंस के शेयर में उछाल देखने को मिल सकता है. किशोर ओस्‍तवाल ने यह भी कहा कि रिलायंस ग्रुप जल्‍द ही जियो फाइनेंस का भी डिमर्जर करेगा, जिसका फायदा भी आरआईएल को मिल सकता है.

किसे मिलेगा बोनस का लाभ?

बोनस इश्‍यू का फायदा उन्‍हीं निवेशकों को मिलेगा जिन्‍होंने रिकॉर्ड डेट यानी 28 अक्‍टूबर से पहले यह शेयर खरीदा होगा. जिन लोगों के पास 25 अक्टूबर को या उससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होंगे वह बोनस शेयर के पात्र होंगे. हालांकि, सोमवार, 28 अक्टूबर को शेयर खरीदने वाले निवेशकों को बोनस शेयर नहीं मिलेंगे क्योंकि उस समय शेयर का ट्रेड-एक्स स्प्लिट होगा.

6वीं बार कंपनी दे रही बोनस

रिलायंस इंडस्ट्रीज इससे पहले भी बोनस बांट चुकी है. यह 6वीं बार है जब कंपनी बोनस शेयर देगी. कंपनी 2017 के बाद पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है. इससे पहले 2009 में मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने एक पर एक शेयर बतौर बोनस बांटा था.