1150 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर का बुरा हाल, 30 रुपये के स्टॉक ने लगाई थी 647 की छलांग
Multibagger Share: 7 जुलाई 2022 को 30.6 रुपये पर बंद होने वाला यह स्टॉक मौजूदा सत्र में 380 रुपये के पार बंद हुआ. इस मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक ने 15 जुलाई, 2024 को 647 रुपये का रिकॉर्ड हाई लेवल को हिट किया था.
RVNL Multibagger Share: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने तीन साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 7 जुलाई 2022 को 30.6 रुपये पर बंद होने वाला यह स्टॉक मौजूदा सत्र में 380 रुपये के पार बंद हुआ. इस रेलवे स्टॉक ने पिछले तीन साल में 1150 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि, मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक में शॉर्ट टर्म में करेक्शन देखने को मिला है.
RVNL का शेयर एक साल में 31 फीसदी फिसला और एक महीने में 10 फीसदी टूटा है. अगर दो साल तक की अवधि में देखें, तो शेयर की कीमत में 218 फीसदी की तेजी आई है.
30 रुपये से 647 तक
मंगलवार 8 जुलाई के सत्र में RVNL का शेयर 386.90 रुपये पर बंद. फर्म का मार्केट कैप लगभग 80,794 करोड़ रुपये के आसपास है. इस मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक ने 15 जुलाई, 2024 को 647 रुपये का रिकॉर्ड हाई लेवल को हिट किया था. लेकिन ये शेयर उस पीक से 40.16 फीसदी फिसला है.
मिला है ऑर्डर
रेल विकास निगम लिमिटेड को साउथ सेंट्रल रेलवे से 143.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. 5 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल की गई फाइलिंग के अनुसार, RVNL को साउथर्न रेलवे के तहत सेलम डिवीजन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए लेटर ऑफ एग्रीमेंट (LOA) मिला है.
खराब रहा वित्तीय प्रदर्शन
फर्म ने 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए साल-दर-साल नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी की गिरावट के साथ 459 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 478.4 करोड़ रुपये था. ऑपरेशनल रेवेन्यू भी पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,714 करोड़ रुपये की तुलना में चौथी तिमाही में 4.3 फीसदी घटकर 6,426.9 करोड़ रुपये रह गया.
क्या करती है कंपनी?
आरवीएनएल रेल मंत्रालय की कंस्ट्रक्शन ब्रॉन्च के रूप में काम करता है, जो पूरे भारत में उच्च प्राथमिकता वाला ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए समर्पित है. रेलवे के आधुनिकीकरण और क्षमता वृद्धि प्रयासों में तेजी लाने में पीएसयू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.