Closing Bell: सेंसेक्स 345 अंक नीचे और निफ्टी 25355 पर बंद, IT-PSU बैंकों में गिरावट; मेटल-रियल्टी में तेजी
Closing Bell: पहली तिमाही के इनकम सेशन से पहले टैरिफ संबंधी अनिश्चितता और सतर्कता का भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बना रहा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट में रहे. सेक्टोरल इंडेक्स, निफ्टी आईटी में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई.
Closing Bell: फाइनेंशियल शेयरों में बढ़त के मुकाबले आईटी शेयरों में अधिक गिरावट के चलते गुरुवार 7 जुलाई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में नजर आया. अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते की बढ़ती उम्मीद और जून तिमाही के नतीजो के सेशन की शुरुआत के बीच दिन भर बाजार में अस्थिरता बनी रही. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस अपनी तिमाही के नतीजे आज जारी करेगी.
इंडेक्स नेगेटिव रुख के साथ बंद
इंडियन इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 25,350 के आसपास रहा. सेंसेक्स 345.80 अंक या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 83,190.28 पर और निफ्टी 120.85 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 25,355.25 पर बंद हुआ. लगभग 1919 शेयरों में तेजी, 1947 शेयरों में गिरावट और 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स, निफ्टी आईटी में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई. विप्रो और इंफोसिस को गिरावट का सामना करना पड़ा. ऑटो, फार्मा और FMCG इंडेक्स भी गिरावट के साथ खुले. हालांकि, व्यापक बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स मामूली बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे.
52 वीक हाई हिट करने वाले शेयर
गुरुवार के कारोबार में 146 शेयरों ने अपने 52-वीक के हाई लेवल को हिट किया, जिनमें ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लिमिटेड, लॉरस लैब्स लिमिटेड, एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड, एसआरएफ लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड शामिल हैं.
52 वीक लो हिट करने वाले शेयर
इसके विपरीत, 49 शेयर अपने 52-वीक के निचले स्तर पर आ गए, जिनमें ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड, प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, एक्सिता कॉटन लिमिटेड, ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज लिमिटेड, जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड और सुखजीत स्टार्च एंड केमिकल्स लिमिटेड जैसे नाम शामिल हैं.
आज के सेशन के प्रमुख ट्रेड
- महाराष्ट्र में ज्वाइंट वेंचर को 395 करोड़ रुपये की प्रदूषण नियंत्रण परियोजना मिलने के बाद एनवायरो इंफ्रा के शेयरों में 6% की तेजी.
- सहायक कंपनी में 2.4% हिस्सेदारी बेचने के लिए ओएफएस लॉन्च करने पर वारी एनर्जीज के शेयरों में 2% की तेजी.
ग्लोबल मार्केट अपडेट
टोक्यो समयानुसार दोपहर 12:30 बजे तक एसएंडपी 500 फ्यूचर 0.2% गिर गया.
जापान का टॉपिक्स 0.7% गिर गया.
ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.6% चढ़ा.
हांगकांग का हैंग सेंग 0.1% बढ़ा.
शंघाई कंपोजिट 0.4% बढ़ा.
यूरो स्टॉक्स 50 वायदा 0.2% बढ़ा.