शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी, भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद

कंपनियों के FY25 Q3 नतीजों और वैश्विक घटनाक्रम के बीच शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी है. बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भारी उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स जहां 566.63 उछाल के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 23,155.35 अंक पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी में लगातार दूसरे दिन 4 फीसदी की गिरावट आई है.

बाजार में तेजी Image Credit: freepik

Summary

  1. सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े मार्केट कैप घटा, इस सप्ताह अब तक 9 लाख करोड़ डूबे
  2. NSE Sectoral Index: रियल्टी ने डुबाया, आईटी ने उबारा
  3. NIFTY: में विप्रो टॉप गेनर, BEL टॉप लूजर
  4. Sensex: इन्फोसिस टॉप गेनर, टाटा मोटर्स टॉप लूजर
  5. BBTC के शेयरों ने भरी उड़ान

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Jan 22 2025 04:09 PM IST

    सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े मार्केट कैप घटा, इस सप्ताह अब तक 9 लाख करोड़ डूबे

    बुधवार को भले ही बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छा उछाल आया. लेकिन, BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है. मंगलवार को बाजार में आई गिरावट के चलते जहां BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई. वहीं, मार्केट कैप 4,31,58,729.31 करोड़ रुपये रहा. बुधवार को मार्केट कैप घटकर 4,21,95,775 करोड़ रुपये रहा. इस तरह निफ्टी-सेंसेक्स में तेजी के बाद भी BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2,27,091.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इस सप्ताह अब तक मार्केट कैप में कुल 9,62,954.31 करोड़ रुपये की कमी आ चुकी है.

  • Jan 22 2025 04:03 PM IST

    NSE Sectoral Index: रियल्टी ने डुबाया, आईटी ने उबारा

    बुधवार को NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 4.63 फीसदी की गिरावट निफ्टी रियल्टी में आई. वहीं, निफ्टी आईटी 2.09 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा.
    NSE Sectoral Index

  • Jan 22 2025 03:53 PM IST

    NIFTY: में विप्रो टॉप गेनर, BEL टॉप लूजर

    निफ्टी बुधवार को 23,099.15 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 22,981.30 अंक का डे लो बना और 23,169.55 अंक डे हाई रहा. दिन के आखिर में 130.70 अंक उछलकर 0.57% की तेजी के साथ 23,155.35 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 स्टॉक्स में 26 हरे निशान में रहे और 24 लाल निशान में बंद हुए. 3.87 फीसदी उछाल के साथ विप्रो टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 3.01 फीसदी गिरावट के साथ BEL टॉप लूजर स्टॉक रहा.

  • Jan 22 2025 03:46 PM IST

    Sensex: इन्फोसिस टॉप गेनर, टाटा मोटर्स टॉप लूजर

    बुधवार को सेंसेक्स के 30 में से 21 स्टॉक हरे निशान में रहे. सेंसेक्स 76,114.42 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद करीब 300 अंक की गिरावट के बाद 75,816.50 अंक के लो पर पहुंच गया. यहां से 588.49 अंक रिकवरी करते हुए 76,404.99 के डे हाई बनाया. दिन के आखिर में 566.63 उछलकर 0.75% तेजी के साथ 76,463.13 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान इन्फोसिस 3.16 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 2.24 फीसदी गिरावट के साथ टाटा मोटर्स टॉप लूजर स्टॉक रहा.

  • Jan 22 2025 03:21 PM IST

    BBTC के शेयरों ने भरी उड़ान

    आज कारोबार के दौरान BBTC के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है, शेयर अभी 17 फीसदी की तेजी के साथ 2317 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते पांच सालों में शेयर ने 88 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • Jan 22 2025 02:30 PM IST

    Waaree Energies में 10 फीसदी की गिरावट

    आज के कारोबार में बुरी तरह से Waaree Energies के शेयर गिरते नजर आ रहे हैं. शेयर अभी 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2,396 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक हफ्ते में शेयर 17 फीसदी लुढ़क चुका है.

  • Jan 22 2025 02:17 PM IST

    Polycab India में बिकवाली

    आज के कारोबार में Polycab India के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 6,217 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. यह गिरावट कंपनी के तिमाही रिजल्ट के मिल रही है.

  • Jan 22 2025 02:10 PM IST

    Dixon Technologies में आज भी गिरावट

    आज के कारोबार में आज भी Dixon Technologies के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 5.51 फीसदी की गिरावट के साथ 14,333 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में 20 फीसदी टूट चुका है.

  • Jan 22 2025 01:10 PM IST

    Balrampur Chini Mills में गिरावट

    Stock Market Live Update:आज कारोबार के दौरान Balrampur Chini Mills के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 4.50 फीसदी की गिरावट के साथ 484.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.

  • Jan 22 2025 12:32 PM IST

    दबाव में बाजार

    Stock Market Live Update: आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. जिसके बाद सेंकेंड हाफ में बाजार में चाल बदल ली है. जिससे निफ्टी 23 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स 100 अंकों की साथ ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान बैंकिंग और मेटल के शेयरो में भारी गिरावट देखी जा रही है.

  • Jan 22 2025 11:59 AM IST

    India Cements में भारी बिकवाली

    आज के कारोबार में इंडिया सीमेंट के शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 309 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर 18 फीसदी टूट चुका है.

  • Jan 22 2025 11:27 AM IST

    ICICI Prudential Life Insurance Company में भारी बिकवाली

    आज के कारोबार में ICICI Prudential Life Insurance Company के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 584.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है.

  • Jan 22 2025 11:06 AM IST

    TCS में तेजी

    आज के कारोबार में TCS में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 4,127 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कई दिनों की गिरावट के बाद इसमें तेजी देखने को मिल रही है.

  • Jan 22 2025 10:25 AM IST

    Wipro में तेजी

    आज के कारोबार में Wipro में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर 2.43 फीसदी की तेजी के साथ 305.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में इसमे 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के देखी जा रही है.
    wipro share price today

  • Jan 22 2025 10:11 AM IST

    Rikhav Securities: 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर

    Rikhav Securities के शेयरों ने बुधवार को मार्केट में धमाकेदार अंदाज में एंट्री इसने BSE SME प्लेटफॉर्म पर 90% प्रीमियम के साथ शुरुआत की. कंपनी के शेयर अपने प्राइस बैंड 83 रुपये के मुकाबले 163.4 रुपये पर लिस्‍ट हुए. लिहाजा इसमें प्रति शेयर 90 फीसदी का मुनाफा हुआ. लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयर उड़ान भर रहे थे.

  • Jan 22 2025 10:10 AM IST

    Kabra Jewels की शानदार लिस्टिंग

    आज बाजार में Kabra Jewels के शेयरों की लिस्टिंग हो चुकी है. इश्यू प्राइस 128 रुपये के मुकाबले इसके शेयरों की लिस्टिंग 90 फीसदी की प्रीमियम के साथ 243 रुपये हुई है. यह आईपीओ 15 जनवरी को खुला था.

  • Jan 22 2025 10:07 AM IST

    एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड की तिमाही रिजल्ट

    एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (एलटीएफ) ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त नौ महीनों के लिए 2,007 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पैट) दर्ज किया, जो 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त नौ महीनों की तुलना में 14 फीसदी की वृद्धि है

    31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड पैट 626 करोड़ रुपये रहा।

    92,224 करोड़ रुपये की रिटेल बुक के साथ मजबूत रिटेल फ्रैंचाइज, जो साल-दर-साल 23 फीसदी अधिक है।

  • Jan 22 2025 09:52 AM IST

    Kalyan Jewellers India में बिकवाली

    आज के कारोबार में भी Kalyan Jewellers India में बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 2 फीसदी की गिरावट के साथ 477 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 34 फीसदी की गिरावट देखने को मिला है.
    Kalyan Jewellers India Ltd

  • Jan 22 2025 09:44 AM IST

    Frog Cellsat Limited में शानदार तेजी

    आज के कारोबार में बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में Frog Cellsat Limited में 15 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 15 फीसदी की तेजी के साथ 398 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक साल में शेयर 97 फीसदी चढ़ चुका है.

  • Jan 22 2025 09:34 AM IST

    Infosys में तेजी

    आज के कारोबार में आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 1,822 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
    infosys share jump

  • Jan 22 2025 09:27 AM IST

    ITI में बिकवाली

    आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. इस तेजी में भी ITI के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 3.40 फीसदी की गिरावट के साथ 354 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर 13 फीसदी लुढ़क चुका है.
    ITI share fall

  • Jan 22 2025 09:21 AM IST

    हरे निशा में खुला बाजार

    Stock Market Live Update: कल की बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार हरे निशान में खुलता दिख रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 329 अंकों की तेजी के साथ 76,148 के लेवल पर वहीं निफ्टी 95 अंकों की उछाल के साथ 23,122 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

  • Jan 22 2025 09:04 AM IST

    इन शेयरों पर रखें नजर

    आज के कारोबार में कई चुनिंदा शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Jana Small Finance Bank, Aditya Birla Real Estate, Servotech Power Systems, PNB Housing Finance, KEI Industries, Dalmia Bharat, Jio Financial, Tanla Platforms और Neuland Laboratories शामिल है.

  • Jan 22 2025 08:54 AM IST

    कैसा रहा था अमेरिकी बाजारों का कारोबार

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यालय में वापस आने और कई आदेश जारी करने के एक दिन बाद मंगलवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.2 फीसदी और एसएंडपी 500 में 0.9 फीसदी की वृद्धि रही, वहीं नैस्डैक कंपोजिट में 0.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई.

  • Jan 22 2025 08:50 AM IST

    कैसा रहा था का बाजार

    बीते कारोबार मंगलवार को सेंसेक्स 1,2335 अंक फिसलकर 75,838.36 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स में कल अल्ट्रा सीमेंट 0.76 फीसदी बढ़कर टॉप गेनर रहा. वहीं, जोमैटो 10.92 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा था. वहीं निफ्टी 1.25% की जोरदार गिरावट आई. 320 अंक टूटकर यह 23,024.05 के लेवल पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 9 स्टॉक हरे निशान में रहे और 41 लाल निशान में बंद हुए. 2.13 फीसदी उछाल के साथ अपोलो हॉस्पिटल टॉप गेनर रहा और 6 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेंट टॉप लूजर स्टॉक रहे थे.

  • Jan 22 2025 08:47 AM IST

    एशियन बाजारों का अपडेट

    आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 52 अकों की तेजी के साथ 23,169 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
    निक्केई 576 अंकों की तेजी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.
    हैंग सेंग 220 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
    ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 243 अंकों की शानदार तेजी देखी जा रही है.
    सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.11 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
    कॉस्पी में 0.71 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.

कंपनियों के FY25 Q3 नतीजों और वैश्विक घटनाक्रम के बीच शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी है. बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भारी उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स जहां 566.63 उछाल के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 23,155.35 अंक पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी में लगातार दूसरे दिन 4 फीसदी की गिरावट आई है.