इन 5 कारणों से गिरा बाजार, सेंसेक्स 824.29 टूटा, निफ्टी 22,829 अंक पर लाल निशान में बंद

जनवरी के आखिरी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 27 जनवरी को बाजार फ्री फॉल की स्थिति में नजर आया. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 824.29 अंक टूटा और निफ्टी 22,829 अंक पर लाल निशान में बंद हुआ. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो सभी इंडेक्स लाल निशान में रहे. सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मीडिया और निफ्टी मिड स्माल आईटी एंड टेलीकॉम में देखी गई. नीचें पढ़ें, किन पांच कारणों से बाज बाजार में भारी गिरावट आई है.

आज भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Jan 27 2025 04:14 PM IST

    NSE SECTORAL INDICES: 5 इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूटे

    सोमवार को बाजार में चौतरफ बिकवाली हावी रही. NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. 5 इंडेक्स में तो 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. सबसे ज्यादा 4.73 फीसदी गिरावट के साथ निफ्टी मीडिया में हुई. निफ्टी आईटी में 3.36 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर 3.35, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज 3.13 और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 4.15 की गिरावट हुई.

  • Jan 27 2025 04:02 PM IST

    NIFTY 1.14% टूटा, फिर भी ये 8 स्टॉक हरे निशान में हुए बंद

    सोमवार 27 जनवरी को निफ्टी 22,940.15 पर ओपन हुआ. इसके बाद 23,007.45 डे हाई और 22,786.90 अंक डे लो के बाद 263.05 अंक टूटकर 1.14% फीसदी गिरावट के साथ 22,829.15 अंक पर बंद हुआ. इंडेक्स के एक फीसदी से ज्यादा टूटने के बाद भी 8 स्टॉक हरे निशान में रहे. इनमें ब्रिटैनिया 1.50 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, 4.59 फीसदी गिरावट के साथ HCL टॉप लूजर स्टॉक रहा.

  • Jan 27 2025 03:57 PM IST

    Sensex: लाल तूफान में भी हरी मशाल थामे रहे ये स्टॉक

    बाजार में चौतरफ गिरावट के बीच 27 जनवरी को सेंसेक्स में 824.29 अंक टूटकर 1.08% की गिरावट के साथ बंद हुआ. 75,700.43 अंक पर खुलने के बाद 75,925.72 के हाई और 75,267.59 के लो के बाद 75,366.17 अंक पर बंद हुआ. बाजार में आए लाल तूफान के बावजूद ICICI बैंक 1.53 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा.इसके अलावा HUL, M&M, SBI, Maruti और L&T हरे निशान में रहे. वहीं, सेंसेक्स में 4.60 फीसदी गिरावट के साथ HCL टॉल लूजर स्टॉक रहा.

  • Jan 27 2025 03:00 PM IST

    Swiggy, Zomato के शेयरों में भारी बिकवाली

    Stock Market Live Update:आज कारोबार के दौरान Swiggy और Zomato के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. Zomato के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की गिारवट के साथ 207 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. वहीं Swiggy के शेयर 8.42 फीसदी की गिरावट के साथ 411 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

  • Jan 27 2025 02:45 PM IST

    Central Bank of India के शेयरों ने भरी उड़ान

    Stock Market Live Update:आज बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. इस बिकवाली के इतर Central Bank of India के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 53 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
    Central Bank of India Share price

  • Jan 27 2025 01:25 PM IST

    इन कारणों से गिरा बाजार

    बजट पर नजर

    निवेशकों की नजर 2025 के बजट पर है. निवेशकों को लगता है कि कि बजट में कुछ ऐसे फैसले हो सकते हैं. जिससे कुछ सेक्टर पर पॉजिटिव असर तो कुछ पर निगेटिव असर देखने को मिल सकता है. निवेशकों को बजट बाद फ्रेश पोजिशन बनाना चाहते हैं.

    तिमाही नतीजे कमजोर

    भारतीय कंपनियों के दिसंबर तिमाही (Q3) के नतीजे कमजोर रहे हैं, जिससे निवेशकों डरे हुए हैं. कई सेक्टर उम्मीद से धीमी रिकवरी दिखा रहे हैं, जिससे पहले से ही हाई वैल्यूएशन और वैश्विक अनिश्चितताओं से जूझ रहे बाजार पर और दबाव पड़ा है.

    विदेशी निवेशकों की बिकवाली

    अक्टूबर 2024 से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) भारतीय शेयरों में लगातार बिकवाली कर रहे हैं. वे अब तक लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं. जनवरी 2025 में, 24 तारीख तक ही उन्होंने 69,000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे हैं. जिसका असर साफ-साफ बाजार पर देखने को मिल रहा है.

    अमेरिकी फेड का असर

    अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक 28-29 जनवरी को होनी है. 2024 में फेड ने ब्याज दरों में 1 फीसदी की कटौती की थी. जिससे निवेशक सहमें हुए हैं, अमेरिकी विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कटौती चक्र समाप्त हो चुका है और जनवरी में फेड ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है.

    ट्रंप की टैरिफ नीति पर चिंता

    ग्लोबल मार्केट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों पर नजर रखे हुए हैं. कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने के बाद, ट्रंप ने कोलंबिया को 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. जिसके बाद निवेशकों की निगाह इस टैरिफ नीतियों पर है.

  • Jan 27 2025 01:04 PM IST

    बाजार गिरा लेकिन Sobha के शेयरों में जोरदार तेजी

    आज एक तरफ जहां बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ Sobha के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 8 फीसदी की तेजी के साथ 1,228 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. हालांकि बीते एक महीने में इसने 21 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई हैं.

  • Jan 27 2025 12:44 PM IST

    Laurus Labs में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

    Stock Market Live Update:आज के कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट में Laurus Labs के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 12.80 फीसदी की गिरावट के साथ 525 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर बीते 5 साल में 538 फीसदी की तेजी देखी गई है.

  • Jan 27 2025 11:34 AM IST

    Kalyan Jewellers India में बिकवाली जारी

    Stock Market Live Update:आज के कारोबार में भयंकर बिकवाली देखने को मिल रही है. इस बिकवाली में Kalyan Jewellers India के शेयर भारी दबाव में कारोबार कर रहे हैं. शेयर फिलहाल 4.80 फीसदी की गिरावट के साथ 437 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 39 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है.
    Kalyan Jewellers India share price

  • Jan 27 2025 11:07 AM IST

    Sensex में 770 अंकों की गिरावट, Nifty 22900 के नीचे

    11 बजे के करीब सेंसेक्स 770 पॉइंट्स गिर गया, निफ्टी 22900 से नीचे आ गया है. सेंसेक्स 771.23 पॉइंट्स या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 75,419.23 पर आ गया, और निफ्टी 246.40 पॉइंट्स या 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 22,845.80 पर आ गया है. लगभग 385 शेयरों में तेजी आई है, 3116 शेयरों में गिरावट आई, और 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

  • Jan 27 2025 10:24 AM IST

    सेबी के नये चीफ की तलाश शुरू, माधबी पुरी बुच की जगह अब कौन

    Stock Market Live Update:माधबी पुरी बुच का सेबी की चेयरपर्सन के रूप में कार्यकाल खत्म होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में वित्त मंत्रालय ने इस पद के लिए नई आवेदनों को आमंत्रित किया है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी है.

    वर्तमान चेयरपर्सन का कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है. माधबी पुरी बुच ने 1 मार्च 2022 को इस पद का कार्यभार संभाला था. वह सेबी की पहली महिला चेयरपर्सन हैं, इससे पहले, उन्होंने अप्रैल 2017 से अक्टूबर 2021 तक सेबी की पूर्णकालिक सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थीं.

  • Jan 27 2025 10:16 AM IST

    CapitalNumbers Infotech IPO की सुस्त लिस्टिंग

    Stock Market Live Update:आज बाजार में CapitalNumbers Infotech के शेयरों की सुस्त लिस्टिंग हुई है. इश्यू प्राइस 263 रुपये के मुकाबले इसके शेयरों की लिस्टिंग 4.18 फीसदी यानी 274 रुपये के भाव पर हुई है. ये आईपीओ आम निवेशकों के लिए 20 जनवरी से 22 जनवरी के बीच खुला था. जिसके लिए प्राइस बैंड 250-263 रुपये के बीच रखा गया था.

  • Jan 27 2025 10:06 AM IST

    Tejas Networks के शेयर गिरे

    Stock Market Live Update:आज बाजार में बिकवाली का माहौल चल रहा है. ऐसे बाजार में Tejas Networks के शेयर फिसलते दिख रहे हैं. शेयर अभी 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 892.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 27 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. कंपनी टाटा समूह की कंपनी है.
    tejas network shaRE PRICE FALL

  • Jan 27 2025 09:43 AM IST

    CreditAccess Grameen में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

    Stock Market Live Update: आज कारोबार के दौरान CreditAccess Grameen के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 778.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में शेयर 51 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
    top loser stock today

  • Jan 27 2025 09:34 AM IST

    CDSL में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

    Stock Market Live Update:आज के कारोबार में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, इस बिकवाली में CDSL के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 1,363 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

  • Jan 27 2025 09:28 AM IST

    ITI में बिकवाली

    Stock Market Live Update: आज बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. इस बिकवाली में ITI में गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 4.99 फीसदी की गिरावट के साथ 327 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 13 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.
    iti share price

  • Jan 27 2025 09:22 AM IST

    सेंसेक्स के अधिकतर शेयर लाल निशान में

    sensex top gainer loser

  • Jan 27 2025 09:19 AM IST

    लाल निशान में खुला बाजार

    Stock Market Live Update:हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बाजार लाल निशान में खुलता दिख रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 601 अंक गिरकर 75,615 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 173 अंक फिसलकर 22,930 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान रियल्टी इंडेक्स छोड़कर निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

  • Jan 27 2025 08:50 AM IST

    इन कंपनियों के आज आयेंगे तिमाही नतीजे

    Coal India
    Tata Steel
    Indian Oil Corporation
    Adani Total Gas
    Adani Wilmar
    Canara Bank
    Union Bank of India
    Federal Bank
    ACC, Mahindra Logistics
    Aditya Birla Sun Life AMC
    Piramal Enterprises
    Petronet LNG
    Indraprastha Gas
    Sundram Fasteners
    The New India Assurance Company
    RailTel Corporation of India
    Emami
    Apollo Pipes
    Kaynes Technology India
    Bajaj Housing Finance
    Welspun Specialty Solutions
    Wonderla Holidays

  • Jan 27 2025 08:41 AM IST

    कैसा रहा था शुक्रवार को भारतीय बाजार?

    सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 329.92 अंक की गिरावट के साथ 76,190.46 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान HUL 1.98 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर रहा और 2.92 फीसदी गिरावट के साथ महिंद्रा टॉप लूजर स्टॉक रहा था. वहीं निफ्टी 113.15 अंकों की गिरावट के साथ 23,092.20 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान 2.52 फीसदी तेजी के साथ HUL का स्टॉक टॉप गेनर रहा था. वहीं, 4.90 फीसदी की गिरावट के साथ डॉ. रेड्डी का स्टॉक टॉप लूजर रहा था.

  • Jan 27 2025 08:38 AM IST

    गिफ्ट निफ्टी में भारी बिकवाली

    आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 189 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
    निक्केई भी 232 अंक फिसलकर 39,699 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
    सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 0.24 फीसदी की कमजोरी दिखी जा रही है.
    वहीं हैंग सेंग में 101 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है.

जनवरी के आखिरी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 27 जनवरी को बाजार फ्री फॉल की स्थिति में नजर आया. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 824.29 अंक टूटा और निफ्टी 22,829 अंक पर लाल निशान में बंद हुआ. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो सभी इंडेक्स लाल निशान में रहे. सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मीडिया और निफ्टी मिड स्माल आईटी एंड टेलीकॉम में देखी गई. नीचें पढ़ें, किन पांच कारणों से बाज बाजार में भारी गिरावट आई है.