RBI के फैसले से दहाड़े बैंकिंग शेयर, पलटा बाजार का रुख, BANKEX में 813; बैंक निफ्टी में 802 अंक की तेजी
सोमवार को बाजार में आई बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में तेजी का रुख रहा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 535 अंक उछलकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 22,957 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, दिलचस्प बात यह रही कि बाजार की तेजी के बाद भी निवेशकों के 1.22 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

Summary
- सेंसेक्स, बैंकेक्स और निफ्टी हरे, फिर भी 1.30 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप
- BANKEX में एक्सिस बैक और बैंक निफ्टी में PNB टॉप गेनर
- RBI का क्या है लिक्विडिटी प्लान
- NIFTY: डे हाई से 180 अंक टूटकर बंद, 22 स्टॉक लाल निशान में बंद
- Sensex: बजाज फाइनेंस ने लगाई 4% की छलांग, सनफार्मा 4% फिसला
Live Coverage
-
सेंसेक्स, बैंकेक्स और निफ्टी हरे, फिर भी 1.30 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप
सोमवार 27 जनवरी को घटकर 4,10,31,199.48 करोड़ रुपये रहा. वहीं, मंगलवार को 4,09,00,871.46 करोड़ रुपये रहा. इस तरह बाजार में आई तेजी के बाद भी BSE में लिस्टेड कंपिनयों के मार्केट कैप में 1,30,328.02 करोड़ रुपये की गिरावट हुई है.
-
BANKEX में एक्सिस बैक और बैंक निफ्टी में PNB टॉप गेनर
BANKEX 813.08 अंक उछलकर 1.49% की तेजी के साथ 55,516.37 अंक पर बंद हुआ. वहीं, बैंक निफ्टी 802.20 अंक उछलकर 1.67% की तेजी के साथ 48,866.85 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान BANKEX में 3.82 फीसदी के उछाल के साथ एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहा. वहीं, बैंक निफ्टी में 4.68% उछाल के साथ PNB टॉप गेनर स्टॉक रहा.
-
RBI का क्या है लिक्विडिटी प्लान
रिजर्व बैंक ने सोमवार शाम को बताया बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए अपनी तीन चरण की योजना का ऐलान किया. इस योजना के तहत बाजार में 60 हजार करोड़ रुपये डाले जाएंगे. लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए RBI ने सिस्टम में नकदी (लिक्विडिटी) बढ़ाने के लिए VRR और डॉलर-रुपया स्वैप ऑक्शन का प्लान बनाया है. रिजर्व बैंक ने सोमवार को एक स्टेटमेंट में बताया कि RBI तीन चरणों में 60 हजार करोड़ के गवर्मेंट सिक्योरिटीज (GS) का ओपन मार्केट ऑक्शन करेगा. 20,000 करोड़ रुपये के 3 चरणों के ऑक्शन की शुरुआत 30 जनवरी को होगी. इसके अलावा 13 फरवरी और 20 फरवरी को ऑक्शन होंगे. इसके अलावा 7 फरवरी को 50,000 करोड़ रुपये का VRR (Variable Rate Repo) ऑक्शन होगा. वहीं, 31 जनवरी को 5 अरब का डॉलर-रुपया स्वैप ऑक्शन होगा.
-
NIFTY: डे हाई से 180 अंक टूटकर बंद, 22 स्टॉक लाल निशान में बंद
मंगलवार 28 जनवरी को निफ्टी 22,960.45 अंक पर ओपन हुआ. करीब 10 बजे 22,857.65 अंक डे लो के बाद रिकवरी का फेज शुरू हुआ और डे लो से 280.3 अंक सुधार के साथ 23,137.95 अंक का डे हाई बनाया. दिन के आखिर में 128.10 अंक उछलकर 0.56% की तेजी के साथ निफ्टी 22,957.25 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 28 स्टॉक हरे निशान में रहे और 22 स्टॉक लाल निशान में रहे. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी बजाज फाइनेंस और सनफार्मा टॉप गेनर व लूजर रहे.
-
Sensex: बजाज फाइनेंस ने लगाई 4% की छलांग, सनफार्मा 4% फिसला
मंगलवार को बेंचमार्क सेंसेक्स ने सोमवार को आई गिरावट से बाउंस बैक करते हुए 535.24 अंक की रिकवरी की. 75,659 अंक पर ओपन होने के बाद सेंसेक्स ने 75,622.88 अंक का लो क्रिएट किया. इसके बाद 76,512.96 अंक का डे हाई बनाया और आखिर में 0.71% उछाल के साथ 75,901.41 अंक पर बंद हुआ.इस दौरान बजाज फाइनेंस 4.39 फीसदी तेजी के साथ सेंसेक्स का टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 4.47 फीसदी गिरावट के साथ सनफार्मा टॉप लूजर स्टॉक रहा.
-
BSE के शेयर में दिखी गिरावट
तमाम गिरावटों के बीच BSE के शेयर भी 5 फीसदी की गिरावट के साथ 5149 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनी ने एक दिन में अपने निवेशकों को 290 रुपये के करीब का नुकसान किया है.
-
Hindustan Zinc ने पेश किए तिमाही नतीजे
हिंदुस्तान जिंक ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में ₹2,678 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹2,028 करोड़ था. इस तरह कंपनी के मुनाफे में 32% की बढ़ोतरी हुई है.
कंपनी की कुल आय भी 16% बढ़कर ₹8,832 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹7,606 करोड़ थी.
-
Punjab National Bank के शेयरों ने भरी उड़ान
आज कारोबार के दौरान Punjab National Bank के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 4.51 फीसदी की गिरावट के साथ 99.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक साल में शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.
-
Dixon Technologies के शेयर गिरे
आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी में Dixon Technologies के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 14,780 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 17 फीसदी गिर चुका है.
-
Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर उछले
Stock Market Live:आज के कारोबारी दिन Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 4.22 फीसदी की तेजी के साथ 2,323 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर ने 97 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
-
Apar Industries के शेयरों में 19 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
Stock Market Live:आज कारोबार के दौरान Apar Industries के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 19.29 फीसदी की गिरावट के साथ 7,230 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 27 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है.
-
Hitachi Energy India के शेयरों में 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
Stock Market Live:आज कारोबार के दौरान Hitachi Energy India के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर अभी 17.48 फीसदी की गिरावट के साथ 9,091 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 38 फीसदी गिर चुका है.
-
अगले महीने ये 5 फैक्टर तय करेंगे बाजार की चाल
1. अमेरिका की फेडरल रिजर्व नीति (US Fed Policy)
अमेरिका की फेडरल रिजर्व 2025 की पहली मौद्रिक नीति का फैसला 29 जनवरी को करेगी. फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) की दो दिवसीय बैठक 28 और 29 जनवरी को होगी.
2. भारत का आम बजट 2025 (Union Budget 2025)
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025-26 का आम बजट पेश करेंगी. इस बार का बजट इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश और आर्थिक सुधार पर फोकस होने की संभावना है.
3. आरबीआई की मौद्रिक नीति (RBI Policy)
5 से 7 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक होगी. यह बैठक नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के तहत पहली होगी.
4. नई AI तकनीक की चिंता (DeepSeek AI Concerns)
चीन की डीपसीक एआई (DeepSeek AI) नामक कम लागत वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक ने वैश्विक स्तर पर तकनीकी शेयरों में गिरावट ला दी है.
5. दिल्ली विधानसभा चुनाव
चुनावी नतीजों से निवेशकों के मूड पर असर पड़ सकता है.
-
Union Bank of India के शेयरों में शानदार तेजी
Stock Market Live:आज कारोबार के दौरान बैंकिंग के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी में Union Bank of India के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 4.60 फीसदी की तेजी के साथ 110 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
-
Axis Bank के शेयरों में गिरावट
Stock Market Live:आज बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में Axis Bank के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 3.43 फीसदी की तेजी के साथ 980 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर में 9 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है.
-
Poly Medicure में 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
Stock Market Live:आज कारोबार के दौरान Poly Medicure के शेयरों में भयंकर गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 14.32 फीसदी की तेजी के साथ 2,082 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 17 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है.
-
CDSL में आई गिरावट
Stock Market Live:आज कारोबार के दौरान CDSL के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 5.88 फीसदी की गिरावट के साथ 1,265 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 29 फीसदी तक गिर चुका है.
-
ITI में नहीं थम रही बिकवाली
Stock Market Live:आज कारोबार के दौरान ITI के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 5 फीसदी की गिरावट के साथ 310 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते कुछ दिनों से इस शेयर में बिकवाली रुकने का नाम नहीं ले रही है. शेयर बीते एक हफ्ते में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.
-
जापान के बाजार में आई गिरावट
निक्केई में गिरावट मुख्य रूप से बड़े चिप बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में आई, जिसमें Nvidia की सप्लायर कंपनी Advantest Corp. के शेयर में 10% तक की गिरावट आई. Tokyo Electron Ltd. और Renesas Electronics Corp. के शेयरों में 2% से 4% तक की गिरावट देखने को मिली, वहीं टेक्नोलॉजी कंपनी SoftBank Group Corp. के शेयरों में 4.7% की गिरावट आई.
-
16 फीसदी लुढ़क गया Anant Raj के शेयर
Stock Market Live:आज के कारोबार में Anant Raj के शेयरों में शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 559.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.शेयर बीते एक महीने में 32 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है.
-
Kaynes Technology India में भारी बिकवाली
Stock Market Live:आज बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी में Kaynes Technology India के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 4,355 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
सेंसेक्स के अधिकतर शेयरों में तेजी
-
हरे निशान में खुला बाजार
Stock Market Live: आज के शुरुआती कारोबार में बाजार हरे निशान में खुलता दिखा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 352 अंकों की तेजी के साथ 75,721 के स्तर पर वहीं निफ्टी 93 अंक उछलकर 22,924 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इस तेजी में फार्मा, इंडेक्स छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिल रही है.
-
आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
Bajaj Auto, BHEL, Bosch, CG Power and Industrial Solutions, Cipla, Colgate Palmolive, CSB Bank, Exide Industries, GMR Airports, Hindustan Zinc, Home First Finance Company, Hyundai Motor India, Indian Oil Corporation, JSW Energy, JSW Infrastructure, Le Travenues Technology, Mahindra & Mahindra Financial Services, Mahanagar Gas, Motilal Oswal Financial Services, Novartis India, Piramal Pharma, RITES, Route Mobile, R R Kabel, SBI Cards and Payment Services, SIS, Star Health and Allied Insurance Company, Suzlon Energy, TTK Prestige, TVS Motor Company, UTI AMC, and Baazar Style Retail.
-
अमेरिकी बाजारों का अपडेट
Stock Market Live: AI विकसित करने की दौड़ में चाइना के आने के कारण सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई. टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट 3.1 फीसदी कम होकर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 1.5 फीसदी की गिरावट आई वहीं, डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी रही. IT सेक्टर इंडेक्स में 5.6 फीसदी गिरावट देखी गई, जो सितंबर 2020 के बाद से इसकी सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट है.
-
कैसा रहा था कल का शेयर बाजार
Stock Market Live:बीते कारोबारी दिन 27 जनवरी को सेंसेक्स में 824.29 अंक टूटकर बंद हुआ था. बाजार में आए लाल तूफान के बावजूद ICICI बैंक 1.53 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा.इसके अलावा HUL, M&M, SBI, Maruti और L&T हरे निशान में रहे. वहीं, सेंसेक्स में 4.60 फीसदी गिरावट के साथ HCL टॉल लूजर स्टॉक रहे थे. वहीं निफ्टी 1.14% फीसदी गिरावट के साथ 22,829.15 अंक पर बंद हुआ था.ब्रिटानिया 1.50 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, 4.59 फीसदी गिरावट के साथ HCL टॉप लूजर स्टॉक रहा था.
-
एशियाई बाजारों का अपडेट
Stock Market Live:आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 141 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
निक्केई भी 225 अंक फिसलकर 39,340 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.75 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है.
वहीं हैंग सेंग में 60 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है.