मॉरीशस की कंपनी के साथ हुई डील और उछल गया ये पावर स्टॉक, 5 साल में 6200% से ज्यादा का रिटर्न
इस पावर कंपनी के शेयर आज 4 फीसदी तक चढ़ गए जब कंपनी ने मॉरीशस स्थित Enovra Energy Solutions Limited के साथ एक अहम ट्रेड एग्रीमेंट साइन किया. इस समझौते के तहत सर्वोटेक अपने EV चार्जर और सोलर सॉल्यूशंस मॉरीशस और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करेगी. जानें क्या है रिटर्न और शेयर की हिस्ट्री.
Servotech Power Share Rally: भारत की क्लीन एनर्जी कंपनी Servotech Power Systems Ltd. के शेयर आज 4 फीसदी तक उछल गए. अचानक आए इस उछाल के पीछे कंपनी की ओर से की गई एक अहम एग्रीमेंट है. दरअसल Servotech ने मॉरीशस की Enovra Energy Solutions Limited के साथ एक ट्रेड एग्रीमेंट साइन किया है. इस डील के तहत सर्वोटेक मॉरीशस और आसपास के क्षेत्रों में अपने ईवी चार्जर और सोलर सॉल्यूशंस सप्लाई करेगी.
समझौते की खास बातें
सर्वोटेक और इनोवरा एनर्जी सॉल्यूशंस के बीच यह समझौता बाइंडिंग एग्रीमेंट है, यानी दोनों कंपनियां लंबे समय तक मिलकर काम करेंगी. सर्वोटेक अपनी तरफ से EV चार्जर और सोलर प्रोडक्ट्स मुहैया कराएगी. इनोवरा एनर्जी इन्हें मॉरीशस और आसपास के देशों में डिस्ट्रीब्यूट और इंस्टॉल करेगी. इस डील से सर्वोटेक को लंबे समय तक स्थिर बिजनेस मिलेगा और कंपनी का अंतरराष्ट्रीय विस्तार भी होगा.
मॉरीशस में सर्वोटेक का एक्सक्लूसिव पार्टनर
इनोवरा एनर्जी मॉरीशस की रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है. अब यह कंपनी Servotech का एक्सक्लूसिव रिप्रेजेंटेटिव होगी. इसका मतलब है कि मॉरीशस में सिर्फ इनोवरा ही सर्वोटेक के प्रोडक्ट्स बेचेगी और इंस्टॉल करेगी. इससे इतर, प्रोडक्ट्स को तकनीकी सहायता भी मिलेगी, ताकि लोग आसानी से ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल कर सकें. इससे मॉरीशस में सस्ती और टिकाऊ सौर ऊर्जा व इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
इस डील को लेकर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रमन भाटिया ने कहा, “यह समझौता हमारे ग्लोबल एक्सपेंशन के सफर का बड़ा माइलस्टोन है. मॉरीशस में पैर जमाकर हम न सिर्फ अपनी इंटरनेशनल मौजूदगी बढ़ा रहे हैं, बल्कि दुनिया में ग्रीन एनर्जी को आगे ले जा रहे हैं. भारत में बने EV चार्जर और सोलर सॉल्यूशंस अब इंटरनेशनल कम्युनिटीज तक पहुंचेंगे और भारत के ग्लोबल क्लीन एनर्जी लीडर बनने के विज़न में योगदान देंगे.”
कैसा है Servotech के शेयर का हाल?
आज NSE पर कंपनी के शेयर 133.90 रुपये पर खुले थे. दिन के दौरान स्टॉक का लो लेवल 132.11 रुपये और हाई लेवल 137.98 रुपये का रहा. ट्रेडिंग सत्र में शेयर करीब 4 फीसदी तक उछलकर चर्चा में रहा. हालांकि बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 133.72 रुपये पर आ गए थे. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी ने 8.14 फीसदी का रिटर्न दिया और महीनेभर में इसमें 9 फीसदी की तेजी आई है.
हालांकि, सालभर के दौरान कंपनी ने 24 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन 5 साल के दरमियान कंपनी के शेयरों में दमदार तेजी दिखाई. इस दौरान स्टॉक 6,291 फीसदी तक चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 2996 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- रेलवे से मिला ₹1.76 करोड़ का ऑर्डर और 6% तक चढ़ें कंपनी के शेयर, क्लाइंट से लेकर रिटर्न- सब दमदार; देखें डिटेल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.