बाजार पर दिखेगा इन 8 फैक्टर का असर, IND-US डील, रुपये की मजबूती से जोश, 45 कंपनियों के आएंगे Q2 के नतीजे

पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी 50 ने 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ नया 52-सप्ताह का उच्चस्तर छुआ, जबकि सेंसेक्स 1.76 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ. यह बाजार का लगातार तीसरा सप्ताह था जब यह ऊपर रहा. इस तेजी के पीछे अच्छी त्योहारी मांग, भारत-अमेरिका व्यापार सौदे में प्रगति और FII की खरीदारी जैसे फैक्टर रहे.

Share Market Image Credit: Getty, Canva

Share Market Week Ahead: भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह में तेजी रही. पिछले हफ्ते निफ्टी 50 ने 425 अंक (1.68 फीसदी) बढ़कर 25,710 पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 1,451 अंक (1.76 फीसदी) चढ़कर 83,952 पर पहुंचा. मिडकैप 100 इंडेक्स 0.35 फीसदी ऊपर गया लेकिन स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.06 फीसदी गिरा. सोने की कीमत 4,392 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची. हफ्ते में 5.32 फीसदी की बढ़त हुई. यह तीसरा लगातार हफ्ता था जब बाजार ऊपर गया. निफ्टी 50 ने नया 52 हफ्ते का उच्च स्तर छुआ.

इसके पीछे कई कारण हैं. जैसे त्योहारी मांग अच्छी रही है, भारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर से पटरी पर आते दिखा, रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ और FII ने फिर से खरीदारी शुरू की. इन सबने माहौल अच्छा बनाया. शुक्रवार और शनिवार रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के नतीजे आए थे. आज यानी सोमवार को बाजार में इसका असर दिख सकता है. दूसरी तिमाही में कंपनियों की कमाई, भारत-अमेरिका ट्रेड डील, अमेरिका में महंगाई, चीन के जीडीपी और फ्लैश पीएमआई पर भी निवेशकों का ध्यान रहेगा.

22 अक्टूबर को दिवाली बालिप्रतिपदा के लिए बाजार बंद रहेगा. 21 अक्टूबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन पर एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार खुलेगा. इस रिपोर्ट में ऐसी बातें बताई गई है जिसका असर शेयर बाजार पर दिख सकता है.

कॉर्पोरेट कमाई

कंपनियां सितंबर तिमाही की कमाई की रिपोर्ट पेश करेगी, लेकिन दिवाली के कारण कम कंपनियां नतीजे घोषित करेंगी. लगभग 45 कंपनियां नतीजे देंगी जिनमें निफ्टी 50 की चार कंपनियां हैं . हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा बैंक.

अन्य में आईटीसी होटल्स, कोलगेट पामोलिव, बीएफ यूटिलिटीज, ट्रूअल्ट बायोएनर्जी, जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग, ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज, लॉरस लैब्स, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, ब्रिगेड होटल वेंचर्स, कोफोर्ज, ईक्लर्क्स सर्विसेज, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, शांति गियर्स और शेषसायी पेपर एंड बोर्ड्स शामिल हैं.

India-US ट्रेड डील

भारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर से पटरी पर लौट रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हालिया दौरे के बाद इसमें प्रगति हुई है, जिससे निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव रह सकता है.

अमेरिका में महांगाई और शटडाउन

वैश्विक रूप से बाजार अमेरिका शटडाउन पर ध्यान देंगे जो चौथे हफ्ते में जा सकता है. अमेरिकी प्रशासन सरकारी खर्च से जुड़े बिल पास नहीं करा पाए. इसलिए वहां शटडाउन लगा हुआ है.  अब सीनेट 20 अक्टूबर यानी आज सोमवार को गतिरोध खत्म करने पर वोट करेगा. साथ ही देर से आने वाली अमेरिका मुद्रास्फीति डाटा 24 अक्टूबर को आएगी. यह फेडरल रिजर्व की नीति पर संकेत देगी. एक्सपर्ट का मानना है कि सितंबर में मुद्रास्फीति अगस्त के 2.9 फीसदी से बढ़ेगी. 

वैश्विक आर्थिक डाटा

चीन से कई डाटा आएंगे जैसे सितंबर 2025 तिमाही का जीडीपी, मासिक खुदरा बिक्री, बेरोजगारी दर और इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन. अमेरिका, ब्रिटेन, जापान आदि देशों के अक्टूबर के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई फ्लैश नंबर भी देखे जाएंगे.

घरेलू आर्थिक डाटा

देश में 21 अक्टूबर को सितंबर का इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट डाटा आएगा. 24 अक्टूबर को एचएसबीसी मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई फ्लैश नंबर आएंगे. सितंबर में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 57.7 था, जो अगस्त के 59.3 से कम है. सर्विसेज पीएमआई 60.9 था जो 62.9 से कम है. उसी दिन विदेशी मुद्रा भंडार भी जारी होगा.

FII फ्लो

एफआईआई ने पिछले हफ्ते 374 करोड़ रुपये की बिकवाली की लेकिन यह ज्यादा नहीं है. इस महीने उन्होंने 587 करोड़ रुपये बेचे जो पिछले तीन महीनों से कम है. लेकिन प्राइमरी मार्केट में वे मजबूत खरीदार हैं. DII ने 5,688 करोड़ रुपये की खरीदारी की. इस महीने का कुल 28,044 करोड़ रुपये है. रुपया हफ्ते में 0.88 फीसदी मजबूत होकर 87.9540 पर पहुंचा. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 0.32 फीसदी गिरकर 98.54 पर आया.

F&O संकेत

साप्ताहिक ऑप्शन डाटा से निफ्टी को 26,000 पर रेजिस्टेंस और 25,500 पर सपोर्ट मिलेगा. अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट 26,000 स्ट्राइक पर है फिर 25,800 और 25,900. 25,500 स्ट्राइक पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट है फिर 25,300 और 25,200. अधिकतम पुट राइटिंग 25,700, 25,650 और 25,750 पर. इंडिया VIX 15.07 फीसदी बढ़कर 11.63 पर पहुंचा.

कॉर्पोरेट एक्शन

इस हफ्ते कुछ कंपनियां निवेशकों को डिविडेंड बांटेगी तो कुछ राइट इश्यू जारी करके फंड जुटाएगी.

कंपनी का नामउद्देश्यरिकॉर्ड डेट
ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹2.0021-अक्टूबर-25
रामा फॉस्फेट्स लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹0.5021-अक्टूबर-25
टेक महिंद्रा लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹15.0021-अक्टूबर-25
टिप्स म्यूज़िक लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹4.0023-अक्टूबर-25
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹6.5023-अक्टूबर-25
केएसओल्व्स इंडिया लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹5.0023-अक्टूबर-25
यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेडविशेष डिविडेंड – ₹22.5023-अक्टूबर-25
एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेडअंतिम डिविडेंड – ₹40.0023-अक्टूबर-25
कोविध टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेडइक्विटी शेयरों का राइट इश्यू24-अक्टूबर-25
सायेंट लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹16.0025-अक्टूबर-25
डालमिया भारत लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹4.0025-अक्टूबर-25
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹2.0025-अक्टूबर-25
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹1.0524-अक्टूबर-25
कजेरिया सिरेमिक्स लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹8.0024-अक्टूबर-25
एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹22.0024-अक्टूबर-25
थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹7.0024-अक्टूबर-25
वारी एनर्जीज लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड – ₹2.0024-अक्टूबर-25

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

दिवाली की रौशनी से बाजार की चमक तक, मुहूर्त ट्रेडिंग की दशकों पुरानी यात्रा; जानिए क्यों खास है ये परंपरा

बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा चढ़ा, सभी इंडेक्स हरे निशान में, तिमाही नतीजों बाद RIL चढ़ा

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली इन 5 कंपनियों पर रखें नजर, दमदार है ग्रोथ प्लान, 3252% तक दिया है मल्टीबैगर रिटर्न

Market Outlook 20 Oct: धांसू बुलिश ब्रेकआउट, India VIX फिर भी हाई; 26000 पार या यहीं से पलटेगा बाजार?

दिवाली के लिए LKP सिक्योरिटीज ने चुने 6 शेयर, SBI, Swiggy और Bajaj Finance समेत इन स्टॉक्स से हो सकता है 30% तक मुनाफा

संकट मोचक GQG पार्टनर्स ने Adani ग्रुप की 4 कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी, एक में लगाया बड़ा दांव; जानें कितना हुआ फेरबदल