श्रीराम फाइनेंस में जापानी बैंक के निवेश के बाद ब्रोकरेज फर्म PL Capital ने कहा खरीद लो, इतना फीसदी ऊपर जाएगा शेयर

जापान की दिग्गज MUFG बैंक ने भारत की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी श्रीराम फाइनेंस में बड़ा रणनीतिक निवेश करने का फैसला किया है. इस डील के तहत MUFG बैंक प्रेफरेंशियल शेयर के जरिये करीब रुपये 396.2 अरब का निवेश करेगी. ब्रोकरेज फर्म PL Capital ने इस सौदे को मजबूत पॉजिटिव बताते हुए स्टॉक पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है.

श्रीराम फाइनेंस कंपनी Image Credit: freepik

Shriram Finance: भारत की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी श्रीराम फाइनेंस कंपनी (SHFL) में जापान की दिग्गज MUFG बैंक ने बड़ा रणनीतिक निवेश करने का फैसला किया है. MUFG बैंक श्रीराम फाइनेंस में करीब रुपये 396.2 अरब का निवेश प्रेफरेंशियल शेयर के जरिये करेगी. इस निवेश के बाद MUFG बैंक को कंपनी में पूरी तरह डायल्यूटेड आधार पर 20 फीसद हिस्सेदारी मिलेगी. ब्रोकरेज हाउस PL Capital ने इस डील को कंपनी के लिए मजबूत पॉजिटिव बताते हुए स्टॉक पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने श्रीराम फाइनेंस का टारगेट प्राइस रुपये 1,060 सितंबर 2027 तक के लिए तय किया है.

कैपिटल बेस और बैलेंस शीट को मिलेगी मजबूती

ब्रोकरेज के मुताबिक, इस बड़े इक्विटी इन्फ्यूजन से श्रीराम फाइनेंस की बैलेंस शीट काफी मजबूत होगी. कंपनी के कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो यानी CRAR में करीब 15 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. सितंबर 2025 तक जहां कंपनी का CRAR करीब 21 फीसद था, वहीं इस निवेश के बाद इसके बढ़कर लगभग 36 फीसद तक पहुंचने का अनुमान है. टियर 1 कैपिटल में भी उल्लेखनीय इजाफा होगा, जिससे कंपनी को लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए पर्याप्त पूंजी उपलब्ध होगी और अलग-अलग लेंडिंग सेगमेंट में विस्तार आसान होगा.

बोर्ड में MUFG को मिलेगा प्रतिनिधित्व

इस सौदे के तहत MUFG बैंक को श्रीराम फाइनेंस के बोर्ड में दो नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नामित करने का अधिकार मिलेगा. इसके अलावा, भविष्य में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए MUFG को प्री एम्प्टिव राइट्स दिए जाएंगे. हालांकि, अगर MUFG की हिस्सेदारी 10 फीसद से नीचे जाती है, तो ये विशेष अधिकार समाप्त हो जाएंगे. यह पूरा निवेश शेयरहोल्डर अप्रूवल, रेगुलेटरी क्लीयरेंस और अन्य सामान्य क्लोजिंग कंडीशंस के अधीन रहेगा.

रेटिंग अपग्रेड की बढ़ी उम्मीद

PL Capital का मानना है कि इस डील के बाद श्रीराम फाइनेंस के लिए क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड की संभावना काफी मजबूत हो गई है. फिलहाल कंपनी की रेटिंग AA Plus है, जिसे आगे अपग्रेड किया जा सकता है. हालांकि, इक्विटी इन्फ्यूजन के कारण शॉर्ट टर्म में ROE पर थोड़ा दबाव रह सकता है और वित्त वर्ष 2028 तक यह करीब 12 फीसद रहने का अनुमान है. इसके बावजूद, कंपनी का ROA करीब 3.1 फीसद पर स्थिर बना रहने की उम्मीद जताई गई है.

वैल्युएशन में पहले से दिख चुका असर

ब्रोकरेज का कहना है कि पिरामल ग्रुप के 2023 में बाहर निकलने के बाद श्रीराम ग्रुप में यह डील बड़े निवेशकों के भरोसे की वापसी को दिखाती है. हालांकि, इस पॉजिटिव खबर का असर स्टॉक की कीमत में पहले ही काफी हद तक दिख चुका है. बीते एक महीने में श्रीराम फाइनेंस का शेयर करीब 9.86 फीसद चढ़ चुका है. इसके बावजूद, ब्रोकरेज ने सितंबर 2027 के अनुमानित प्राइस टू एडजस्टेड बुक वैल्यू 2.2 गुना के मल्टीपल को बरकरार रखते हुए स्टॉक पर BUY रेटिंग बनाए रखी है.

कैसा है शेयर का हाल

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.71 फीसद बढ़कर 901.70 रुपये पर पहुंच गया. ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 1,060 रुपये तय किया है. यानी करेंट प्राइस से करीब 17.5 फीसद ऊपर जाने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें: सुस्त IPO बाजार में फार्मा कंपनी की एंट्री! ₹2180 करोड़ के इश्यू के लिए DRHP फाइल, बताई पूरी प्लानिंग

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.