क्या है 1xBet बेटिंग ऐप, जिसे प्रमोट करना क्रिकेटरों से लेकर फिल्मी सितारों को पड़ रहा भारी? ED ने फोड़ा करोड़ों का भांडा
अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसते हुए 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों की 7.93 करोड़ रुपये की संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कर ली हैं. ED की जांच में सरोगेट विज्ञापन, म्यूल अकाउंट्स और विदेशी लेनदेन के जरिए अवैध पैसों को वैध दिखाने का बड़ा नेटवर्क सामने आया है.
Whati is 1XBET Betting Application: भारत में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इसी सिलसिले में शुक्रवार, 19 दिसंबर को ED ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अहम कदम उठाते हुए नामी क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों की करोड़ों रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया. इस कार्रवाई के तहत ED ने कुल 7.93 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियां जब्त की हैं. एजेंसी का कहना है कि ये संपत्तियां 1xBet से जुड़े अवैध पैसों यानी “प्रोसीड्स ऑफ क्राइम” से संबंधित हैं, जिन्हें जांच पूरी होने तक अस्थायी रूप से कुर्क किया गया है.
किन-किन नामी हस्तियों पर गिरी गाज?
ED की इस कार्रवाई की जद में कई बड़े नाम आए हैं. इनमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के अलावा फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हाजरा और नेहा शर्मा शामिल हैं. इसके अलावा इससे पहले भी इसी केस में अक्टूबर 2025 में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना से जुड़ी करीब 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं. इस तरह 1xBet केस में अब तक कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर ED कार्रवाई कर चुकी है.
किन कानूनों के तहत हुई कार्रवाई?
प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की है. एजेंसी के मुताबिक, जांच के दौरान यह साफ हुआ कि 1xBet और उसके सरोगेट ब्रांड्स जैसे 1xBat और 1xBat Sporting Lines भारत में अवैध तरीके से ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए को बढ़ावा दे रहे थे. ED का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स ने भारतीय कानूनों को दरकिनार करते हुए देशभर में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी गतिविधियां संचालित कीं और इसी से जुड़े पैसों को घुमाकर वैध दिखाने की कोशिश की गई.
सेलेब्रिटीज पर क्या हैं आरोप?
ED के अनुसार, जांच में यह सामने आया है कि संबंधित सेलिब्रिटीज ने विदेशी कंपनियों के साथ जानबूझकर एंडोर्समेंट एग्रीमेंट किए. इन डील्स के जरिए उन्होंने सीधे तौर पर 1xBet का प्रचार न करते हुए उसके सरोगेट ब्रांड्स को प्रमोट किया. एजेंसी का दावा है कि इन प्रमोशन्स के बदले मिलने वाला भुगतान विदेशी एंटिटीज और कई स्तरों (layered transactions) में किया गया, ताकि पैसों के असली सोर्स को छिपाया जा सके. ये रकम अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से हुई कमाई यानी Proceeds of Crime से जुड़ी बताई जा रही है.
भारत में कैसे काम करता रहा 1xBet?
ED की जांच में यह भी सामने आया है कि 1xBet भारत में बिना किसी वैध लाइसेंस या अनुमति के संचालित हो रहा था. कंपनी ने भारतीय यूजर्स को टारगेट करने के लिए सोशल मीडिया, ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म्स, डिजिटल विज्ञापन और प्रिंट मीडिया का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया. सीधी ब्रांडिंग पर कानूनी शिकंजे से बचने के लिए 1xBet ने सरोगेट विज्ञापन का रास्ता अपनाया, जो भारत में पहले से ही विवादों में रहा है. इसी रणनीति के तहत सेलेब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स के जरिए प्लेटफॉर्म की पहुंच बढ़ाई गई.
म्यूल अकाउंट्स से खुला बड़ा राज
इसी को लेकर 29 नवंबर, 2025 को भी एक मामला आया था. मामले में जांच के दौरान ED को एक चौंकाने वाली बात पता चली थी. एजेंसी को दिल्ली के एक Rapido बाइक-टैक्सी ड्राइवर के बैंक अकाउंट में महज 8 महीनों के भीतर 331.36 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला. ड्राइवर की आमदनी और जीवनशैली इस रकम से बिल्कुल मेल नहीं खाती थी. पूछताछ में उसने कहा कि उसे इन ट्रांजैक्शन्स की कोई जानकारी नहीं है. ED को संदेह है कि यह एक “म्यूल अकाउंट” था, यानी ऐसा अकाउंट जिसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क अवैध पैसों को इधर-उधर करने के लिए करता है, अक्सर अकाउंट होल्डर की जानकारी या सहमति के बिना.
लग्जरी शादी से जुड़े तार, राजनीतिक एंगल की भी जांच
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इसी अकाउंट से राजस्थान के उदयपुर में एक हाई-प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए. इस शादी में एक युवा राजनेता की मौजूदगी की भी आशंका जताई जा रही है, जिसे लेकर ED आगे पूछताछ कर सकती है. एजेंसी का मानना है कि इस नेटवर्क में कई शेल कंपनियां, डिजिटल वॉलेट्स और फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर पैसों की परतें बनाई गईं, ताकि असली मास्टरमाइंड तक पहुंचना मुश्किल हो सके.
आखिर क्या है 1xBet?
1xBet एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ प्लेटफॉर्म है, जो स्पोर्ट्स बेटिंग, ऑनलाइन कैसीनो, लाइव गेम्स और वर्चुअल स्पोर्ट्स जैसी सेवाएं देता है. यह प्लेटफॉर्म क्रिकेट, फुटबॉल, ई-स्पोर्ट्स समेत 90 से ज्यादा खेलों पर प्री-मैच और लाइव बेटिंग की सुविधा देता है. कंपनी कई देशों में Curacao eGaming लाइसेंस के तहत काम करने का दावा करती है, लेकिन भारत समेत कई बड़े देशों में इसे कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं है.
क्यों हमेशा विवादों में रहता है 1xBet?
1xBet का नाम दुनियाभर में कई विवादों और कानूनी मामलों से जुड़ा रहा है. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन और रूस जैसे देशों में इसके संचालन पर रोक लग चुकी है या जांच चल रही है. इस पर मनी लॉन्ड्रिंग, नाबालिगों से जुड़े खेलों पर बेटिंग, यूजर्स को जीत की रकम न देने और वित्तीय अनियमितताओं जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. रूस में तो कंपनी के संस्थापकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट तक जारी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 2 लाख रुपये के पार से फिसली चांदी, एक झटके में 3500 रुपये लुढ़की, जानें क्या हैं ताजा रेट
Latest Stories
चीन नागरिक इस्तेमाल के लिए रेयर-अर्थ मेटल्स के एक्सपोर्ट की देगा अनुमति, आम इस्तेमाल के लिए होंगे परमिट
RBI ने इस दिग्गज बैंक पर लगाया जुर्माना, क्या आपका भी है इसमें खाता?
2 लाख रुपये के पार से फिसली चांदी, एक झटके में 3500 रुपये लुढ़की, जानें क्या हैं ताजा रेट
