रिकॉर्ड हाई पर चांदी: एक महीने में Silver ETF 50% उछले, आगे निवेशकों के लिए क्या रणनीति?
चांदी की कीमतें इन दिनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं और इसका सीधा असर Silver ETF पर देखने को मिला है. बीते एक महीने में सिल्वर ETF के दाम करीब 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं, जिससे निवेशकों का ध्यान एक बार फिर इस कीमती धातु की ओर गया है. वैश्विक बाजार में अनिश्चितता, डॉलर में कमजोरी और औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी को मजबूत सपोर्ट मिला है. विशेषज्ञों के मुताबिक, चांदी सिर्फ ज्वेलरी या निवेश तक सीमित नहीं है, बल्कि सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर्स में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि गोल्ड के मुकाबले चांदी में तेजी ज्यादा देखने को मिल रही है. हालांकि, तेज उछाल के बाद अब सवाल यह है कि निवेशकों को क्या करना चाहिए. बाजार जानकार मानते हैं कि मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली का जोखिम बना हुआ है. ऐसे में नए निवेशक एकमुश्त पैसा लगाने के बजाय स्टेप-बाय-स्टेप या SIP के जरिए निवेश पर विचार कर सकते हैं. वहीं, पहले से निवेश कर चुके लोगों को पोर्टफोलियो में संतुलन बनाए रखने की सलाह दी जा रही है.
More Videos
मधुसूदन केला ने Emkay Global Financial Services में बड़ी खरीदारी की
Midcap और Smallcap शेयरों में अब क्या करना है ? प्रशांत जैन से जानिए
Morgan Stanley big report: इनकम टैक्स पर क्या होगा? शेयर बाजार को मिलेगा बजट का बूस्टर?




