अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एक और झटका, ऑल टाइम हाई पर व्यापार घाटा, निर्यात भी घटा

GDP ग्रोथ रेट के लिहाज से भारतीय अर्थव्यवस्था को लगे झटके बाद अब एक और झटका लगा है. नवंबर में भारत का व्यापार घाटा ऑल टाइम हाई पर 37.8 अरब डॉलर हो गया है. वहीं, इस दौरान भारत का वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर 4.85 फीसदी घटकर 32.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान 33.75 अरब डॉलर का निर्यात हुआ.

Summary

  1. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एक और झटका, ऑल टाइम हाई पर व्यापार घाटा
  2. रियल्टी सेक्टर में 3 फीसदी का उछाल
  3. सेंसेक्स में गिरावट के बाद भी 65,103 करोड़ बढ़ा BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
  4. सेंसेक्स के 30 में 26, निफ्टी के 50 में से 40 स्टॉक लाल निशाने में बंद
  5. डे हाई से 368 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी डे हाई से 113 अंक नीचे बंद

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Dec 16 2024 04:54 PM IST

    अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एक और झटका, ऑल टाइम हाई पर व्यापार घाटा

    GDP ग्रोथ रेट के लिहाज से भारतीय अर्थव्यवस्था को लगे झटके बाद अब एक और झटका लगा है. नवंबर में भारत का व्यापार घाटा ऑल टाइम हाई पर 37.8 अरब डॉलर हो गया है. इस दौरान आयात 27 फीसदी बढ़कर 69.95 अरब डॉलर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इस दौरान यह 55.06 अरब डॉलर था. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक व्यापार घाटा बढ़ने के पीछे आयात में वृद्धि और निर्यात में गिरावट है.सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में सोने का आयात 14.8 अरब डॉलर के साथ अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

  • Dec 16 2024 04:23 PM IST

    रियल्टी सेक्टर में 3 फीसदी का उछाल

    निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आज 12 इंडेक्स हरे निशान में रहे. सबसे ज्यादा उछाल निफ्टी रियल्टी में आया. 3.10 फीसदी के उछाल के साथ 10 स्टॉक के निफ्टी रियल्टी में सिर्फ रेमंड लाल निशान में बंद हुआ. वहीं, सबसे ज्यादा 6.21 फीसदी उछाल के साथ ऑबेरॉय रियल्टी टॉप गेनर स्टॉक रहा.

  • Dec 16 2024 04:12 PM IST

    सेंसेक्स में गिरावट के बाद भी 65,103 करोड़ बढ़ा BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

    सोमवार को BSE में 4,240 स्टॉक्स में ट्रेड हुआ. इस दौरान 2,346 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. 1,796 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान 317 कंपनियों के शेयर एक साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच गए. वहीं, 22 स्टॉक एक साल के निचले स्तर पर रहे. 8 कंपनियों स्टॉक अपर सर्किट में बंद हुए. जबकि, 1 लोअर सर्किट में बंद हुए. इससे पहले शुक्रवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,59,40,537.52 करोड़ रहा. वहीं, सोमवार को यह बढ़कर 4,60,05,641.35 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह सोमवार को मार्केट कैप में 65,103.83 करोड़ रुपये का उछाल आया है.

  • Dec 16 2024 04:04 PM IST

    सेंसेक्स के 30 में 26, निफ्टी के 50 में से 40 स्टॉक लाल निशाने में बंद

    सोमवार को सेंसेक्स के 30 में से 26 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. इनमें से इंडसइंड बैंक 1.28 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि टाटाइन 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा. इसी तरह निफ्टी के 50 में से 40 स्टॉक लाल निशान में बंद हुआ. 1.74 फीसदी उछाल के साथ डॉ. रेड्डी टॉप गेनर और 1.96 फीसदी गिरावट के साथ टाइटन टॉप लूजर स्टॉक रहा.

  • Dec 16 2024 03:50 PM IST

    डे हाई से 368 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी डे हाई से 113 अंक नीचे बंद

    सोमवार को को सेंसेक्स 82,116.44 के डे हाई से 367.87 अंक टूटकर 0.47% की गिरावट के साथ 81,748.57 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 81,551.28 अंक डे लो रहा. इसी तरह निफ्टी 24,753.40 अंक के डे हाई से 113 अंक टूटकर 0.4% की गिरावट के साथ 24,668.25 अंक पर बंद हुआ.

  • Dec 16 2024 02:36 PM IST

    Tata के इस शेयर ने 2024 में पैसा किया डबल

    रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी ट्रेंट लिमिटेड ने साल भर में निवेशकों की जमकर कमाई कराई है. 13 दिसंबर 2023 को ट्रेंट का शेयर 2963.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. एक साल बाद 13 दिसंबर 2024 को ट्रेंड का शेयर 6996.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस लिहाज से टाटा समूह के इस शेयर ने एक साल में 130 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. 14 अक्टूबर को ट्रेंट का शेयर 8345 रुपये के अपने 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंचा था.

  • Dec 16 2024 02:07 PM IST

    ऑर्डर के बाद PPAP Automotive के शेयर बने रॉकेट

    आज बाजार में बंपर बिकवाली देखी जा रही है. लेकिन PPAP Automotive के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 14 फीसदी की तेजी के साथ 247 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. दरअसल कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने 118 करोड़ रुपये की लाइफटाइम वैल्यू वाला एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किया है. इन ऑर्डर्स में लगभग 50 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़े पैमाने पर बिजनेस शामिल है. जिसके बाद यह तेजी देखी जा रही है.

  • Dec 16 2024 01:28 PM IST

    रियल्टी के शेयरों में बंपर तेजी

    आज बाजार में गिरावट देखी जा रही है लेकिन इस गिरावट में भी रियल्टी के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. NIFTY REALTY इडेक्स फिलहाल 2.79 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इस इंडेक्स में शामिल सभी 10 शेयरों में तेजी नजर आ रही है.

  • Dec 16 2024 12:24 PM IST

    बाजार में गिरावट बढ़ी

    आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई थी. सेकेंड हाफ जाते-जाते बाजार में गिरावट बढ़ गई है. इस बिकवाली में मेटल के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी मेटल इंडेक्स में शामिल 15 शेयरों में 14 में गिरावट वहीं 1 शेयर में खरीदारी देखी जा रही है.

  • Dec 16 2024 11:42 AM IST

    Dixon Technologies के शेयरों ने भरी उड़ान

    आज Dixon Technologies के शेयरों में दमदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 4 फीसदी ज्यादा की तेजी के साथ 18,717 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रही है.शेयर ने बीते एक महीने में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है.

  • Dec 16 2024 11:14 AM IST

    Enviro Infra Engineers

    आज बाजार में गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में भी Enviro Infra Engineers के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 321.70 के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

  • Dec 16 2024 10:46 AM IST

    दिसंबर के लिए फ्लैश PMI

    दिसंबर में भारत की व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी आई, जिससे साल का अंत शानदार हुआ। HHBC फ्लैश इंडिया कंपोजिट आउटपुट इंडेक्स के अनुसार, यह सूचकांक नवंबर के 58.6 से बढ़कर दिसंबर में 60.7 पर पहुंच गया, जो चार महीने का उच्चतम स्तर है.

  • Dec 16 2024 10:43 AM IST

    विशाल मेगा मार्ट IPO का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस

    Kfin Technologies पर विशाल मेगा मार्ट IPO का अलॉटमेंट स्टटेस
    IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं (https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/)
    IPO ड्रॉपडाउन मेनू में ‘विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड’ चुनें.
    आवेदन संख्या, डीमैट खाता या पैन चुनें.
    चुने गए विकल्प के अनुसार डिटेल्स दर्ज करें.
    कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
    विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का अलॉटमेंट स्टटेस आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा.

  • Dec 16 2024 10:12 AM IST

    Dhanlaxmi Crop Science IPO की दमदार लिस्टिंग

    Dhanlaxmi Crop Science IPO 16 दिसंबर यानी सोमवार को NSE SME कैटेगरी में लिस्‍ट हो गया है. बाजार में इसकी एंट्री धमाकेदार रही. इसने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को मालामाल बना दिया. यह 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ. ऐसे में इसमें दांव लगाने वालों को अच्‍छा मुनाफा हुआ है. यह आईपीओ 9 दिसंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था, जो 11 दिसंबर को बंद हुआ था.

  • Dec 16 2024 10:05 AM IST

    Hamps Bio IPO : 78 फीसदी का मिल सकता है लिस्टिंग गेन

    Hamps Bio IPO कल यानी, 17 दिसंबर को बंद होगा और 20 दिसंबर को BSE, SME पर लिस्ट होगा. यानी निवेशकों के पास इसमें बिड करने के लिए बस आज और कल का समय है. यह IPO जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसे अभी तक 10 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है.Hamps Bio IPO के GMP की मानें तो यह दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रही है. कल, 15 दिसंबर तक इसका GMP 40 रुपये यानी 78.43 फीसदी पहुंच चुका है. अगर इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 91 रुपये के भाव पर हो सकती है. ऐसा अनुमान है जरुरी नहीं कि ऐसा ही होता दिखे.

  • Dec 16 2024 09:32 AM IST

    बाजार खुलते ही रॉकेट बना PC Jeweller

    आज बाजार में गिरावट देखी जा रही है. इससे इतर PC Jeweller के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 18.29 रुपये के भाव पर पहुंच गया है.

  • Dec 16 2024 09:21 AM IST

    लाल निशान में खुला बाजार

    हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. सेंसेक्स फिलहाल 123 अंकों की गिरावट के साथ 82,025 के स्तर पर वहीं निफ्टी 21 अंक लुढ़ककर 24,738 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में रियल्टी के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है.

  • Dec 16 2024 09:15 AM IST

    Adani Green Energy पर बड़ी अपडेट

    अडानी ग्रीन एनर्जी की सहायक इकाई अडानी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी नाइन की स्थापना की गई है. यह नई कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का इस्तेमाल करके बिजली उत्पादन के क्षेत्र में काम करेगी.

  • Dec 16 2024 09:09 AM IST

    RIL पर बड़ी अपडेट

    रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड में 74% हिस्सेदारी खरीदी है. इस डील के लिए रिलायंस ने 1,628 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस कंपनी में बाकी 26% हिस्सेदारी CIDCO (सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के पास बनी रहेगी.

  • Dec 16 2024 08:56 AM IST

    इन शेयरों पर रखें पैनी निगाह

    आज को कारोबार में कुछ शेयरों में खबरो के बदौलत हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Reliance Industries, Dixon Technologies, Aurobindo Pharma, Afcons Infrastructure, RITES, JSW Steel, Mazagon Dock Shipbuilders, Adani Green Energy, JK Paper, Power Grid, Vedanta और Max Financia शामिल हैं.

  • Dec 16 2024 08:44 AM IST

    बीते कारोबारी दिन FII-DII के आंकड़े

    बीते कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,335.32 करोड़ रुपये रही, वहीं घरेलू निवेशकों ने 732.20 करोड़ रुपये का माल बेचा. दिसंबर में अभी तक विदेशी निवेशकों ने 11,706.89 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है. वहीं घरेलू निवेशकों की नेट खरीदारी 4,672.49 करोड़ रुपये रही है. जिसने बाजार का चाल दिया है.

  • Dec 16 2024 08:39 AM IST

    कैसा रहा था पिछला कारोबारी दिन

    बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार छलांग के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स जहां 1.04% के उछाल के साथ 82,133.12 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.89% के साथ 219.60 अंक उछलकर बंद हुआ था. वहीं, सेक्टोरल ट्रेड पैटर्न की बात करें, तो सबसे ज्यादा एक्शन FMCG स्टॉक्स में दिखा था. निफ्टी FMCG इंडेक्स में 1.29 फीसदी उछाल आया. सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के स्टॉक आज हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 4.39% का उछाल भारती एयरटेल में दिखा था.

  • Dec 16 2024 08:36 AM IST

    क्या है एशियन बाजारों का अपडेट

    आज शुरुआती रुझानों में गिफ्टी निफ्टी 2 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,779 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
    निक्केई भी 63 अंको की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
    हैंग सेंग में 62 अकों की गिरावट देखी जा रही है.
    ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 107 अंकों की बढ़त देखी जा रही है.
    सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.26 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

GDP ग्रोथ रेट के लिहाज से भारतीय अर्थव्यवस्था को लगे झटके बाद अब एक और झटका लगा है. नवंबर में भारत का व्यापार घाटा ऑल टाइम हाई पर 37.8 अरब डॉलर हो गया है. वहीं, इस दौरान भारत का वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर 4.85 फीसदी घटकर 32.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान 33.75 अरब डॉलर का निर्यात हुआ.