नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को खुलेगा या बंद रहेगा शेयर बाजार, देखें पूरी लिस्ट

नए साल 2026 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को BSE और NSE खुलेंगे या बंद रहेंगे- ये सवाल हर निवेशक के मन में होगा. इक्विटी, डेरिवेटिव्स और SLB समेत सभी सेगमेंट्स में कैसे कारोबार होगा. जानें क्या कहता है NSE और BSE कैलेंडर. जानें 2026 की पूरी शेयर बाजार छुट्टियों की लिस्ट भी.

1 जनवरी 2026 को खुलेगा या बंद रहेगा बाजार? Image Credit: @Canva/Money9live

Stock Market Close or Open on 1 Jan 2026: नया साल 2026 अब बस कुछ ही दिन दूर है. क्रिसमस वीक और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच शेयर बाजार से जुड़े निवेशकों और ट्रेडर्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि 1 जनवरी को बाजार खुलेगा या बंद रहेगा. इस बार निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि नए साल के पहले ही दिन भारतीय शेयर बाजार में सामान्य कारोबार होगा.

1 जनवरी 2026: BSE और NSE पूरी तरह ओपन

बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आधिकारिक ट्रेडिंग कैलेंडर के अनुसार, गुरुवार, 1 जनवरी 2026 को शेयर बाजार खुला रहेगा. इस दिन किसी भी तरह की ट्रेडिंग हॉलिडे नहीं है. इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) समेत सभी सेगमेंट्स में ट्रेडिंग सामान्य रूप से होगी. यानी निवेशक नए साल की शुरुआत निवेश और ट्रेडिंग के साथ कर सकेंगे.

कमोडिटी ट्रेडर्स के लिए जरूरी अपडेट

जहां शेयर बाजार पूरे दिन खुला रहेगा, वहीं कमोडिटी मार्केट में आंशिक बदलाव देखने को मिलेगा. MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सुबह का सेशन 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा वहीं, शाम का सेशन5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक बंद रहेगा. इसका मतलब है कि सोना-चांदी, कच्चा तेल और अन्य कमोडिटी में ट्रेड करने वालों को केवल डे सेशन में ही सौदे करने होंगे.

2026 में शेयर बाजार की छुट्टियां

निवेश की बेहतर प्लानिंग के लिए बाजार की छुट्टियों की जानकारी बेहद जरूरी होती है. NSE और BSE के अनुसार, साल 2026 में कुल 15 फुल ट्रेडिंग हॉलीडे रहेंगे. यह संख्या 2025 के मुकाबले एक दिन ज्यादा है. साल 2026 में होली, राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, महाराष्ट्र दिवस, बकरीद, मुहर्रम, गणेश चतुर्थी, गांधी जयंती, दशहरा, दिवाली बलिप्रतिपदा और गुरु नानक जयंती जैसे बड़े पर्वों पर शेयर बाजार बंद रहेगा. वहीं, 2026 की पहली छुट्टी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और आखिरी छुट्टी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर होगी. इसके अलावा ये रही पूरी लिस्ट-

क्रम संख्यातारीखदिनअवसर / त्योहार
126 जनवरी 2026सोमवारगणतंत्र दिवस (Republic Day)
23 मार्च 2026मंगलवारहोली
326 मार्च 2026गुरुवारराम नवमी
431 मार्च 2026मंगलवारमहावीर जयंती
53 अप्रैल 2026शुक्रवारगुड फ्राइडे
614 अप्रैल 2026मंगलवारअंबेडकर जयंती
71 मई 2026शुक्रवारमहाराष्ट्र दिवस
828 मई 2026गुरुवारबकरीद (ईद-उल-अजहा)
926 जून 2026शुक्रवारमुहर्रम
1014 सितंबर 2026सोमवारगणेश चतुर्थी
112 अक्टूबर 2026शुक्रवारगांधी जयंती
1220 अक्टूबर 2026मंगलवारदशहरा
1310 नवंबर 2026मंगलवारदिवाली बलिप्रतिपदा
1424 नवंबर 2026मंगलवारगुरु नानक जयंती
1525 दिसंबर 2026शुक्रवारक्रिसमस
BSE NSE कैलेंडर

वीकेंड पर पड़ने वाले बड़े त्योहार

2026 में कुछ बड़े त्योहार शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं. ऐसे में इन दिनों अलग से बाजार बंद नहीं होगा. इनमें महाशिवरात्रि, ईद-उल-फितर, स्वतंत्रता दिवस, दिवाली लक्ष्मी पूजन शामिल हैं.

दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा रहेगी बरकरार

भले ही दिवाली लक्ष्मी पूजन 8 नवंबर 2026 को रविवार के दिन है, लेकिन शेयर बाजार में परंपरा के मुताबिक मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा. यह एक खास एक घंटे का ट्रेडिंग सेशन होता है, जिसे शुभ माना जाता है. इसकी सटीक टाइमिंग एक्सचेंज द्वारा दिवाली के करीब घोषित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- IPO लिस्टिंग के बाद क्यों चढ़ते हैं शेयर? सिर्फ डिमांड नहीं है वजह, Zerodha CEO निखिल कामथ ने बताई अंदर की बात