अब अफ्रीकी देश इथियोपिया में डेटा सेंटर बनाएगी यह PSU कंपनी, मिला ₹19.84 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
RailTel को विदेश मंत्रालय से ₹19.84 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी इथियोपिया के अदीस अबाबा में एक डेटा सेंटर स्थापित करेगी. यह प्रोजेक्ट सरकार-से-सरकार सहयोग के तहत है और इसे दिसंबर 2029 तक पूरा किया जाएगा. यह ऑर्डर RailTel की वैश्विक मौजूदगी और ऑर्डर बुक को मजबूत करेगा.
भारतीय रेलवे के तहत काम करने वाली नवरत्न PSU कंपनी RailTel Corporation of India ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी को भारत सरकार के Ministry of External Affairs से ₹19.84 करोड़ का अहम प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत RailTel अफ्रीकी देश इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में वहां के विदेश मंत्रालय के लिए आधुनिक डेटा सेंटर स्थापित करेगी. आइये जानते हैं कि कंपनी ने क्या जानकारी दी है. निवेशक इस शेयर पर नजर रख सकते हैं.
कंपनी ने क्या दी जानकारी
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए सेबी को ऑर्डर की जानकारी दी है. RailTel के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट इथियोपिया सरकार के विदेश मंत्रालय (MOFA) की मौजूदा इमारत के भीतर ही लागू किया जाएगा. यह ऑर्डर भारत और इथियोपिया के बीच सरकार-से-सरकार (G2G) सहयोग के तहत दिया गया है जो RailTel के लिए अफ्रीकी बाजार में विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. RailTel वर्क ऑर्डर के अनुसार इस ऑर्डर का कुल मूल्य ₹19,83,74,494 (लगभग ₹19.84 करोड़) है और इस प्रोजेक्ट को चार साल की अवधि में पूरा किया जाना है. इस दौरान कंपनी डेटा सेंटर की डिजाइनिंग, इंस्टॉलेशन और इंप्लीमेंटेशन से जुड़ी सेवाएं प्रदान करेगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के प्रोजेक्ट RailTel की तकनीकी क्षमता और वैश्विक भरोसे को मजबूत करते हैं.
सोर्स: BSE
आर्म्स लेंथ आधार पर मिला ऑर्डर
कंपनी ने साफ किया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट पूरी तरह से आर्म्स लेंथ आधार पर मिला है और इसमें किसी भी तरह का रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन शामिल नहीं है. RailTel ने यह भी बताया कि न तो प्रमोटर, न प्रमोटर ग्रुप और न ही किसी ग्रुप कंपनी की इस अवॉर्डिंग एंटिटी में कोई हिस्सेदारी है. यह खुलासा सेबी के LODR नियमों के तहत किया गया है.
शेयर के प्रदर्शन पर नजर
RailTel के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 5 साल में स्टॉक करीब 212% का रिटर्न दे चुका है. हालांकि हाल के महीनों में इसमें उतार-चढ़ाव देखा गया है, लेकिन नए अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर से निवेशकों का भरोसा और मजबूत होने की उम्मीद है.
क्यों अहम है यह सौदा
एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह ऑर्डर RailTel के ऑर्डर बुक को मजबूत करेगा और कंपनी को भारत के बाहर डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में नई पहचान देगा. अफ्रीका जैसे उभरते बाजार में भारत की तकनीकी और कूटनीतिक मौजूदगी बढ़ाने में भी यह प्रोजेक्ट अहम भूमिका निभाएगा.
इसे भी पढ़ें: इस नवरत्न कंपनी के स्टॉक में आंधी, ₹120 के पार पहुंचा भाव, दुबई के रियल एस्टेट बाजार में उतरते ही रॉकेट बना शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.