बाजार गिरकर खुला, निफ्टी 26200 के नीचे आया, मेटल शेयरों में दबाव, Ashoka Buildcon में भयंकर बिकवाली
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 37 अंक गिरकर 85,683 पर और निफ्टी 25 अंक फिसलकर 26,190 पर ट्रेड कर रहा था. गुरुवार को ही दोनों इंडेक्स ने इंट्रा-डे में नया ऑल टाइम हाई बनाया था. सेंसेक्स पहली बार 86,000 के ऊपर और निफ्टी 26,300 के ऊपर पहुंचा था.
Stock Market Opening Bell: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ खुले. एशियाई बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत और आज जारी होने वाले Q2FY26 GDP डेटा से पहले निवेशकों की सतर्कता दिखी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 37 अंक गिरकर 85,683 पर और निफ्टी 25 अंक फिसलकर 26,190 पर ट्रेड कर रहा था. गुरुवार को ही दोनों इंडेक्स ने इंट्रा-डे में नया ऑल टाइम हाई बनाया था. सेंसेक्स पहली बार 86,000 के ऊपर और निफ्टी 26,300 के ऊपर पहुंचा था. ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी दिखी, जहां निफ्टी मिडकैप 0.18 फीसदी और स्मॉलकैप 0.23 फीसदी नीचे रहे. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
Ashoka Buildcon पर दबाव
सुबह के कारोबार में Ashoka Buildcon के शेयरों में गिरावट देखने को मिली और स्टॉक लगभग 176 रुपए तक फिसल गया. गिरावट की वजह कंपनी को मिला Show Cause Notice (SCN) है, जो NH-66 पर Aroor–Thuravoor Thekku सेक्शन में 6-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से जुड़ा है. प्रोजेक्ट के दौरान दो प्रीकास्ट PSC गर्डर गिर गए थे, जिनमें से एक गर्डर एक कमर्शियल वाहन पर गिरा और ड्राइवर की मौत हो गई. इस घटना के चलते कंपनी को NHAI बिड्स में अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है, जिसका असर शेयर प्राइस पर साफ नजर आया.
निफ्टी के टॉप-5 गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
एशियन मार्केट का हाल ( 9:03 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी 12 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 50 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
- सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 22 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.
- हैंग सेंग में करीब 5 अंकों की मामूली कमजोरी रही.
- ताइवान के बाजार में 184 अंकों की मजबूती देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- ट्रांसमिशन सेक्टर का नया सुपरस्टार! 50 से ज्यादा देशों में कंपनी का एक्सपोर्ट, एक साल में भागा शेयर
बुधवार को कैसा रहा था बाजार?
27 नवंबर को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली और इंडेक्स 14 महीने बाद फिर से ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 26,310 और सेंसेक्स ने 86,055 का स्तर छुआ. इससे पहले 27 सितंबर 2024 को सेंसेक्स ने 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का अपना पिछला ऑल टाइम हाई बनाया था. हालांकि ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली. सेंसेक्स अंत में सिर्फ 110 अंक ऊपर रहकर 85,720 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 26,215 पर बंद हुआ. सेक्टोरल ट्रेंड में निफ्टी के ऑटो, फाइनेंस और बैंकिंग शेयर मजबूती दिखाते रहे, जबकि IT और रियल्टी सेक्टर दबाव में बंद हुए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.