Opening Bell: बाजार गिरा, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा फिसला, मेटल-बैंक शेयर गिरे; NMDC उछला

Nifty के प्रमुख gainers में Asian Paints, Maruti Suzuki, NTPC, SBI और Trent शामिल रहे, जबकि ICICI Bank, Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Shriram Finance और Reliance Industries कमजोरी के साथ कामकाज कर रहे थे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, बैंक, मीडिया शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

बाजार में गिरावट. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के चलते 2 दिसंबर को भारतीय बाजार कमजोरी के साथ खुले, जहां Nifty 26,150 के नीचे रहा. Sensex 233.32 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 85,408.58 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 67.70 अंक या 0.26 फीसदी फिसलकर 26,108.05 पर रहा. बाजार में 214 शेयर बढे, 265 शेयर गिरे और 54 बिना बदलाव रहे. Nifty के प्रमुख gainers में Asian Paints, Maruti Suzuki, NTPC, SBI और Trent शामिल रहे, जबकि ICICI Bank, Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Shriram Finance और Reliance Industries कमजोरी के साथ कामकाज कर रहे थे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, बैंक, मीडिया शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

सोर्स-NSE

NMDC के शेयरों में तेजी

NMDC के शेयर में मजबूती दिखी और यह 75.86 रुपये तक पहुंच गया, क्योंकि कंपनी का आयरन ओर प्रोडक्शन 11 फीसदी बढकर 5.01 MT हुआ और कुल बिक्री 4.3 फीसदी बढकर 4.17 MT रही.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

ब्रॉडर मार्केट का हाल

सोर्स-NSE

गिफ्ट निफ्टी में गिरावट

इसे भी पढ़ें- रेलवे का चेतक स्टॉक! दिया 5800% का तगड़ा रिटर्न, कर्ज लगभग जीरो; शेयर भाव 50 से कम

सोमवार को कैसा रहा था बाजार?

सोमवार 1 दिसंबर को बाजार में कमजोरी देखने को मिली. सेंसेक्स 65 अंक फिसलकर 85,642 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 27 अंक गिरकर 26,176 पर आ गया. इससे पहले शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स ने 86,159 और निफ्टी ने 26,325 का ऑल-टाइम हाई बनाया था. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे.

इसे भी पढ़ें- Promoter ने बढ़ाई हिस्सेदारी, लगभग कर्जमुक्त है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Gold Rate today: सोने में दिखी मामूली बढ़त तो चांदी हुई 3400 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ती, मुनाफावसूली से लगा ब्रेक

ऑर्डर बुक की 5 महारथी डिफेंस कंपनियां, सरकार का बड़ा सपोर्ट, 2029 तक शेयर बन सकते हैं गेमचेंजर!

कोहिनूर से कम नहीं ये 3 रेलवे स्‍टॉक्‍स, ₹90000 करोड़ तक के ऑर्डर बुक पर बैठी कंपनियां, ग्रोथ पकड़ सकती है रफ्तार

Promoter ने बढ़ाई हिस्सेदारी, लगभग कर्जमुक्त है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर

अडानी सोलर छोड़िए… ये 3 ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स गेम-चेंजर! सोलर-बैटरी सेक्टर में नया रोडमैप, सरकारी स्कीम का सहारा

भारतीय सेना से मिला ₹2462 करोड़ का मेगा ऑर्डर, इस डिफेंस स्‍टॉक में दिख सकती है हलचल, मिसाइलें करेगी सप्‍लाई