क्या है स्टॉक स्प्लिट? शेयरधारकों को इससे क्या होता है नफा-नुकसान
आइए जानते हैं, आखिर स्टॉक स्प्लिट क्या होता है? इसे क्यूं किया जाता है. कंपनी और निवेशको पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है.

शेयर बाजार में ऐसे तमाम शब्द हैं जिनका मतलब सभी लोग नहीं जानते हैं. ऐसे ही शब्दों में शामिल एक शब्द स्टॉक स्प्लिट होता है. आपने भी शायद सुना ही होगा. लेकिन क्या आपको इसका मतलब पता है? अगर नहीं तो आज आपको इसका सही मतलब बताएंगे. आखिर स्टॉक स्प्लिट क्या होता है? इसे क्यूं किया जाता है. या कहें तो इसका निवेशकों पर क्या प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं इन तमाम सवालों के जवाब आसान भाषा में.
क्या होता है स़्टॉक स्प्लिट?
स्टॉक स्प्लिट का सामान्य मतलब होता है कि किसी शेयर का विभाजन. जब कोई शेयर का भाव बहुत महंगा हो जाता है. या कहें किसी कंपनी के शेयर की वैल्यूएशन ज्यादा हो जाती है. तब स्टॉक का विभाजन किया जाता है. जिससे आम लोग भी उस शेयर को खरीद सकें. जैसे अगर बात करें कोई शेयर जो अभी 1000 रुपये पर कारोबार कर रहा है, लेकिन शेयर का भाव महंगा होने के कारण आम लोग निवेश नहीं कर सकते. लेकिन यही शेयर अगर 200 रुपये हो तो आसानी से आम लोग भी खरीद सकते है और इसमें अपनी रुचि दिखा सकते हैं.
शेयरधारकों पर क्या असर होता है
मान लीजिए, कोई कंपनी किसी शेयर को 2 भागो में विभाजित करती है. किसी शेयरहोल़्डर के पास उस कंपनी का 300 शेयर है. उस शेयर होल्डर को स्प्लिट होने के बाद उसके डीमेट खाते 300 के बदले 600 शेयर हो जाएंगे. जबकि उसके निवेश पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिलेगा.
कंपनी पर इसका असर
शेयर स्प्लिट होने के बाद कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. लेकिन इससे कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर कोई असर देखने के नही मिलता है. कभी- कभी लोग स्टॉक स्प्लिट को बोनस शेयर को एक ही समझ बैठते हैं लेकिन ऐसा नही होता है. स्टॉक स्प्लिट से कंपनी के शेयरों में लिक्विडिटी आती है. जिससे छोटे निवेशकों का रुझान शेयर की तरफ बढ़ता है.
किसके लिए फायदेमंद
स्टॉक स्प्लिट होने के बाद शेयरों की कीमत घट जाती है. जिससे छोटे निवेशकों के लिए उस कंपनी के शेयरों में निवेश करना आसान हो जाता है। चुकि स्टॉक स्प्लिट होने के बाद उन शेयर की कीमत कम हो जाती है जिससे उनकी मांग बढ़ जाती है. इसलिए स्प्लिट के बाद उन शेयरों में कुछ समय के लिए तेजी देखी जाती है.
Latest Stories

आइसक्रीम बिजनेस को अलग करेगी HUL, निवेशकों को मिलेंगे इतने शेयर, सेबी ने पूछे 6 बड़े सवाल!

ये शुगर स्टॉक पोर्टफोलियो में भरेगा मिठास, ब्रोकरेज बोला-45 फीसदी आएगी तेजी, रखें रडार पर!

डॉलर की बादशाहत को 10 साल में खत्म करेगा बिटकॉइन! इस साल $250000 तक पहुंच सकती है कीमत
