आज, Trent, Bajaj Finance समेत इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे, खबरों के दम पर इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन!

29 अप्रैल के कारोबारी सत्र बाजार की चाल पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. कल की तेजी को बाजार क्या आज कंटीन्यू करेगा ये देखना होगा. आज बहुत सारी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं. इनमें Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Bharat Petroleum Corporation, Ambuja Cements, Capital Small Finance Bank, Ceat, Fedbank Financial Services समेत कई कंपनी है.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: Canva

Stocks In Focus: बीते दिन, 28 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार रैली की थी. भारत-पाक तनाव का बाजार पर कोई खास असर नहीं देखा गया था. इस दौरान विदेशी निवेशकों और घरेलू निवेशकों ने जोरदार खरीदारी की थी. इन दोनों निवेशकों की नेट वैल्यू पॉजिटिव रही थी. इन सब के बीच आज बाजार की चाल के साथ-साथ कई ऐसे शेयर हैं जिनमें हललच देखने को मिल सकती है.आइए इन शेयरों के बारे जानते हैं.

Tata Technologies

खबर है कि TGP Rise Climate कंपनी, टाटा टेक्नोलॉजीज में अपनी 3.9 फीसदी हिस्सेदारी (करीब 1.59 करोड़ शेयर) बेचने वाली है. यह सौदा ब्लॉक डील के जरिए होगा, ऐसा CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है.

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक के होलटाइम डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना ने 28 अप्रैल से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

CESC

कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी Bhojraj Renewables Energy के साथ एक पावर परचेज एग्रीमेंट किया है. यह डील 300 मेगावाट की विंड-सोलर हाइब्रिड परियोजना के लिए हुआ है, जिसमें बिजली दर 3.81 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है और अवधि 25 साल की होगी.

Wipro

यूरोप की कंपनी Vorwerk ने अपनी आईटी सेवाओं के मैनेजमेंट और बदलाव के लिए विप्रो को चुना है. यह करार पांच साल के लिए किया गया है, जिसमें विप्रो अपनी AI तकनीक के जरिये Vorwerk की IT व्यवस्था को और मजबूत करेगी.

Kirloskar Electric Company

कंपनी ने मीना किर्लोस्कर को नॉन-एग्जीक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर से पदोन्नत कर अब वाईस चेयरपर्सन बना दिया है. यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हुआ है.

Landmark Cars

लग्जरी कार बेचने वाली कंपनी लैंडमार्क कार्स ने पंजाब में अपने जीप बिजनेस को बेच दिया है, जिसमें दो शोरूम और एक वर्कशॉप शामिल हैं. इसके साथ ही कंपनी ने पंजाब से अपना पूरा कारोबार समेट लिया है. कंपनी का यह कदम अपने कामकाज को सुदृढ़ करने और खर्च कम करने की रणनीति का हिस्सा है.

Aurobindo Pharma

कंपनी की आंध्र प्रदेश के काकीनाडा SEZ वाली पेनिसिलिन-G मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कोल क्रशर एरिया में आग लग गई. इस घटना में कुछ सहायक डिवाइस को नुकसान पहुंचा है. कंपनी ने बताया कि इससे उनके बड़े लेवल के कामकाज या फाइनेंशियल पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा.

इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Bharat Petroleum Corporation, Ambuja Cements, Capital Small Finance Bank, Ceat, Fedbank Financial Services, Five-Star Business Finance, IndiaMART InterMESH, Jana Small Finance Bank, Praj Industries, Punjab & Sind Bank, Schaeffler India, Shoppers Stop, Star Health and Allied Insurance Company, Trent, UTI Asset Management Company, और Vishal Mega Mart.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.