Stocks in news : आज RBL Bank, Jindal Saw, Tech Mahindra, JSW Energy समेत रडार पर रह सकते हैं ये शेयर
आज बाजार के खुलने का साथ ही कुछ शेयरों पर सभी की निगाहें रहने वाली है. इन शेयरों में खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
बीते कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई थी. बैंकिंग स्टॉक का बाजार को अच्छा सपोर्ट मिलता नजर आया. आज गिफ्ट से अच्छे संकेत मिल रहे है. इस हफ्ते बाजार की चाल पर सभी की निगाहें होंगी. लेकिन आज बाजार के खुलने का साथ ही कुछ शेयरों पर सभी की निगाहें रहने वाली है. इन शेयरों में खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
JSW Energy
कंपनी ने घोषणा किया कि वो Hetero Group के 3 स्पेशल पर्पज व्हीकल को खरीदने वाली है. जो एसपीवी विंड एनर्जी से जुड़े हुए हैं.
HDFC बैंक
बैंक का प्रॉफिट 5.3 फीसदी बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये हो गया है, और शुद्ध ब्याज आय 9.9 फीसदी बढ़कर 30,107.9 करोड़ रुपये हो गई. बैंक का सकल NPA 1.36 फीसदी और शुद्ध NPA 0.41 फीसदी तक बढ़ गया है.
कोटक महिंद्रा बैंक
बैंक का प्रॉफिट 4.8 फीसदी बढ़कर 3,343.7 रुपये करोड़ हो गया, और NII 11.5 फीसदी बढ़कर 7,019.6 करोड़ रुपये हो गया. प्रावधान बढ़े और शुद्ध NPA 0.43 फीसदी और सकल NPA 1.49 फीसदी तक बढ़ गया.
टेक महिंद्रा
कंपनी का तिमाही प्रॉफिट 46.8 फीसदी बढ़कर 1,250.1 रुपये करोड़ हो गया. रेवेन्यू 2.4 फीसदी बढ़कर 13,313.2 रुपये करोड़ हो गया और ebitda 16.2 फीसदी बढ़ा. कंपनी ने $603 मिलियन के नए सौदे हासिल किए हैं.
Tata Consumer Products
कंपनी का प्रॉफिट सिर्फ 0.04 फीसदी बढ़कर 359.3 करोड़ रुपये हुआ, जबकि रेवेन्यू 12.9 फीसदी बढ़कर 4,214.5 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 16.6 फीसदी बढ़ा और मार्जिन 14.9 फीसदी तक पहुंच चुके हैं.
RBL बैंक
बैंक का प्रॉफिट 24 फीसदी घटकर 223 करोड़ रुपये रह गया, हालांकि NII 9 फीसदी बढ़ा. शुद्ध NPA 0.79 फीसदी और सकल NPA 2.88 फीसदी तक बढ़ गया है.
MCX
कंपनी का प्रॉफिट 153.6 रुपये करोड़ हो गया है, जो पहले घाटे में दर्ज की गई थी. रेवेन्यू 73 फीसदी बढ़कर 285.6 करोड़ रुपये हो गया, और EBITDA 179.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
UCO बैंक
बैंक का प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़कर 602.7 रुपये करोड़ हो गया है, जबकि NII 20 फीसदी बढ़ा. सकल NPA घटकर 3.18 फीसदी और शुद्ध NPA 0.73 फीसदी हो गया है.
Jindal Saw
कंपनी का प्रॉफिट 33.6 फीसदी बढ़कर 475.3 रुपये करोड़ हो गया है, जबकि रेवेन्यू 1.9 फीसदी बढ़ा. EBITDA 13.7 फीसदी बढ़ा और मार्जिन 16.4 फीसदी तक पहुंच चुका है.
डालमिया भारत
कंपनी का प्रॉफिट 60.5 फीसदी घटकर 49 रुपये करोड़ रह गया, और रेवेन्यू में 2.09 फीसदी की गिरावट आई. EBITDA और मार्जिन भी घटे हैं.
ओबेरॉय रियल्टी
कंपनी का प्रॉफिट 29 फीसदी बढ़कर 589.4 करोड़ रुपये हो गया है, और रेवेन्यू 8.4 फीसदी बढ़ा. EBITDA 27.5 फीसदी बढ़ा और मार्जिन 61.6 फीसदी तक पहुंच गया.
एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स
कंपनी को यूएस FDA से अपने एब्रीविएटेड न्यू ड्रग एप्लिकेशन (ANDA) के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है, जो दिल के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा डिल्टियाजेम हाइड्रोक्लोराइड के लिए है.
केनरा बैंक
तंजानिया के एक बैंक ने केनरा बैंक तंजानिया की संपत्तियों और देनदारियों की बिक्री को मंजूरी दी है, जिससे केनरा बैंक तंजानिया का समापन हो जाएगा.