आज RIL, NCC, NMDC समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर!
24 मार्च के कारोबारी दिन कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Reliance Industries, NMDC, IRCON International, DAM Capital Advisors जैसे नाम शामिल हैं. इन कंपनियों के लेकर ऐसी खबरे आ रही है जिसको लेकर इनमें उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आइए इन शेयरों को जानते हैं.

Stocks Market Today: 24 मार्च को शेयर बाजार के लिए नए हफ्ते की शुरुआत हो रही है. पिछला हफ्ता बाजार के लिए काफी अच्छा साबित हुआ था. विदेशी निवेशकों का बाजार की तरफ लौटना बाजार के लिए अच्छा संकेत है. आज बाजार के साथ-साथ कुछ शेयरों पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. कई बड़ी कंपनियों ने अहम ऐलान की हैं, जिनका असर उनके शेयरों पर दिख सकती है. आइए इन शेयरों को एक-एक कर जानते हैं.
Reliance Industries
रिलायंस की सब्सिडियरी Nauyaan Tradings (NTPL) ने Nauyaan Shipyard (NSPL) में 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह डील 382.73 करोड़ रुपये में हुई है. इसके साथ ही NSPL अब रिलायंस की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन गई है.
Welspun Corp
कंपनी ने NSPL में अपनी 74 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 476.39 करोड़ रुपये हासिल किए हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस फंड से 725 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया, जिससे दिसंबर 2024 तक उसका कुल नेट कर्ज सिर्फ 104 करोड़ रुपये रह गया.
NCC
कंपनी को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन से 1,480.34 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है.
Mahindra and Mahindra
कंपनी अपने SUV और कमर्शियल वाहनों के दाम 1 अप्रैल से 3 फीसदी तक बढ़ाने जा रही है. बढ़ती लागत और कमोडिटी के दाम बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- RIL, NTPC, SBI, BEL, LIC, Powergrid, Tata Steel, Vedl, Manappuram, Muthoot, UPL, SRF, AartiInd पर क्या करें?
Raymond
कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Ten X Realty East में 65 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला लिया है.
Dr Reddy’s Laboratories
कंपनी ने अमेरिका में अपनी सहायक कंपनी Dr. Reddy’s Laboratories Louisiana LLC की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. इसके साथ ही यह कंपनी अब डॉ. रेड्डीज की सब्सिडियरी नहीं रही.
Godrej Properties
कंपनी ने बेंगलुरु के येलहंका में 10 एकड़ जमीन खरीदी है. इस प्रोजेक्ट से 2,500 करोड़ रुपये की संभावित कमाई हो सकती है.
DAM Capital Advisors
SEBI ने कंपनी को कुछ ऑपरेशनल मामलों में सतर्क रहने की चेतावनी दी है. हालांकि, कंपनी ने पहले ही सभी जरूरी सुधार कर लिए हैं.
Apollo Hospitals Enterprise
इसकी सहायक कंपनी Apollo Healthco ने Keimed में 11.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह डील 625.43 करोड़ रुपये में पूरी हुई है.
Allied Blenders and Distillers
कंपनी ने तेलंगाना के रंगापुर प्लांट में अपनी उत्पादन क्षमता 15 लाख बल्क लीटर बढ़ाई है. यह FY25 के लिए 600 लाख बल्क लीटर के लाइसेंस वाली क्षमता के अतिरिक्त है.
Sundaram-Clayton
कंपनी ने FY 2024-25 के लिए 4.75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.
IRCON International
Conarch Associates ने IRCON के खिलाफ 158.89 करोड़ रुपये का दावा ठोका है. यह दावा भारत-नेपाल रेलवे प्रोजेक्ट में ट्रैक बैलास्ट सप्लाई से जुड़ा है.
NMDC
कंपनी के कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी है और अब सभी प्रोजेक्ट्स में काम दोबारा शुरू हो गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

राजस्थान से त्रिपुरा तक कंपनी की धाक, अब मिला 141400000 का ऑर्डर, एक महीने में 37% चढ़ा शेयर

HDFC Bank का डबल धमाका, पहली बार बांटेगा बोनस शेयर! स्पेशल डिविडेंड का भी तोहफा, शेयरों ने भरी उड़ान

एक महीने में 32% तेजी के बाद JP Power के शेयर टूटे, इसने बिगाड़ा मूड, अडानी-डालमिया की चल रही रेस
