Stocks to Watch Today: Lupin, Ola Electric समेत इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, रखें नजर!
शेयर बाजार में आज कई बड़ी और मिडकैप कंपनियों से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें सामने आयी हैं. निवेश, नयी डील्स, तिमाही नतीजे, प्रोजेक्ट अवार्ड और महत्वपूर्ण नियुक्तियां. इन सभी अपडेट्स के चलते कुछ स्टॉक्स आज ट्रेडर्स की खास नजर में रहेंगे. आइए आज के टॉप स्टॉक्स टू वॉच पर एक नजर डालते हैं.
Stocks to Watch Today: पिछले कारोबारी दिन बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाते हुए तेजी के साथ बंद हुआ था. हालांकि, पूरे दिन बाजार में खूब उतार-चढ़ाव रहा था. आज, 17 नवंबर को बाजार की चाल कैसी रहेगी इस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. बिहार में हुए चुनाव नतीजों में NDA को पूर्ण बहुमत मिल चुका है, अब इसका असर बाजार पर कैसा रहता है ये भी देखना होगा. इन सब के अलावा आज के सत्र में कई ऐसे शेयर हैं जो खबरों के दम पर एक्शन में रहने वाले हैं.
Websol Energy System
Websol Energy System की सब्सिडियरी Websol Renewables ने आंध्र प्रदेश इकोनॉमिक डेवलपमेंट बोर्ड (APEDB) के साथ एक बड़ा MoU साइन किया है. इसके तहत कंपनी प्रदेश में 4 GW की इंटीग्रेटेड सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री लगाएगी. यह प्रोजेक्ट कंपनी के लिए क्षमता विस्तार की बड़ी कवायद मानी जा रही है.
TruAlt Bioenergy
TruAlt Bioenergy ने APEDB के साथ एक और बड़ा MoU साइन किया है. कंपनी आंध्र प्रदेश में दुनिया के सबसे बड़े Sustainable Aviation Fuel (SAF) प्लांट्स में से एक स्थापित करेगी. इस प्रोजेक्ट में लगभग 2,250 करोड़ रुपये का निवेश होगा और एक इंटीग्रेटेड एथनॉल-टू-SAF सुविधा विकसित की जाएगी.
IRB Infrastructure Developers
IRB Infrastructure Trust को NHAI की तरफ से TOT-17 बंडल के लिए Letter of Award मिला है. इसमें उत्तर प्रदेश में 366 किलोमीटर लंबे लखनऊ–अयोध्या–गोरखपुर कॉरिडोर और लखनऊ–वाराणसी कॉरिडोर के हिस्से शामिल हैं. इसके लिए कंपनी 20 साल की कंसेशन अवधि के बदले 9,270 करोड़ रुपये की अग्रिम फीस देगी.
Alembic Pharma
Alembic Pharmaceuticals को USFDA से Diltiazem Hydrochloride Tablets की ANDA के लिए फाइनल मंजूरी मिल गई है. यह दवा क्रोनिक स्टेबल एंजाइना के इलाज में उपयोग की जाती है. मंजूरी मिलने से कंपनी के US जनरिक पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी.
Lupin
Lupin के नागपुर स्थित Unit-1 ओरल सॉलिड डोज़ेज प्लांट में USFDA ने प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन पूरा किया है. यह निरीक्षण 10 से 14 नवम्बर के बीच हुआ और खास बात यह रही कि इसमें एक भी 483 ऑब्जर्वेशन नहीं मिली. यह कंपनी के लिए पॉजिटिव डेवलपमेंट है.
Karnataka Bank
Karnataka Bank ने राघवेंद्र एस भट को नया MD और CEO नियुक्त किया है. इनका कार्यकाल 16 नवम्बर से एक साल के लिए प्रभावी रहेगा. यह बदलाव बैंक की लीडरशिप स्ट्रैटेजी के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Maruti Suzuki India
Maruti Suzuki ने Grand Vitara की 39,506 यूनिट्स रिकॉल की हैं, जिन्हें दिसम्बर 2024 से अप्रैल 2025 के बीच बनाया गया था. कंपनी के मुताबिक कुछ गाड़ियों में फ्यूल लेवल इंडिकेटर सही जानकारी नहीं दिखा रहा था.
Ola Electric
Ola Electric ने अपने स्टोर्स पर 4680 Bharat Cell बैटरी से चलने वाले मॉडल्स की टेस्ट राइड शुरू कर दी है. S1 Pro+ (5.2 kWh) कंपनी का पहला स्कूटर है जिसमें इंडिजिनस 4680 सेल बैटरी पैक लगाया गया है.
GMR Power and Urban Infra
कंपनी के Q2 FY26 (कंसोलिडेटेड) नतीजे बेहद मजबूत रहे. नेट प्रॉफिट में 248 फीसदी का उछाल. प्रॉफिट 255.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 888.4 करोड़ रुपये. वहीं, रिवेन्यू 31 फीसदी बढ़ा. 1,383.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,810.4 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी के कारोबार और मार्जिन दोनों में महत्त्वपूर्ण सुधार देखने को मिला है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.