Stocks to Watch Today: Paytm, Wipro, Havells India समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, रखें नजर!

शेयर बाजार आज कई बड़ी खबरों, डील्स, ऑर्डर विन्स, प्रमोटर एक्टिविटी और महत्वपूर्ण अपॉइंटमेंट्स से भरा हुआ है. आइये जानते हैं कौन-कौन से स्टॉक आज की ट्रेडिंग में फोकस में रहेंगे और किस वजह से इनमें हलचल देखने को मिल सकती है.

इन शेयरों पर रखें नजर. Image Credit: Canva

Stocks to Watch Today: बीते दिन, 26 नवंबर को बाजार में शानदार रैली देखने को मिली थी. तेजी ऐसी रही कि चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई के करीब है. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में तेजी देखने को मिली. NSE के सभी सेक्टरों में तेजी रही। के IT, मेटल, मीडिया, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए थे. आज के सत्र में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई को हिट करता है या नहीं? इसके अलावा, कई शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.

Whirlpool of India

CNBC-TV18 के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर ब्लॉक डील के जरिए करीब 95 लाख शेयर (7.5% हिस्सेदारी) बेचने की तैयारी में हैं. कुल ऑफर साइज 965 करोड़ रुपये और फ्लोर प्राइस 1,030 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

One 97 Communications (Paytm)

Paytm के लिए बड़ी राहत की खबर. RBI ने कंपनी की सब्सिडियरी Paytm Payments Services को पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की अनुमति दे दी है.

Wipro

कंपनी ने IISc और FSID के साथ मिलकर उन्नत टेक्नोलॉजी और रिसर्च पर काम करने के लिए एक स्ट्रैटेजिक अलायंस किया है.

Oberoi Realty

कंपनी ने मुंबई के नेपियन सी रोड पर 4,706 sq.m जमीन के रीडेवलपमेंट के लिए डेवलपमेंट एग्रीमेंट साइन किया है. प्रोजेक्ट से कंपनी को लगभग 1.18 लाख sq.ft (RERA कार्पेट एरिया) फ्री-सेल मिलेगा. इसके अलावा अशोक चौधरी ने EVP – Compliance & Special Projects पद से इस्तीफा दिया है.

Jammu & Kashmir Bank

बोर्ड ने QIP के जरिए 750 करोड़ रुपये तक इक्विटी जुटाने की मंजूरी दी है. साथ ही 500 करोड़ रुपये तक के एनसीडी भी प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाये जाएंगे.

International Conveyors

कंपनी ने Ganesha Ecosphere के 1.21 लाख शेयर लगभग 11.28 करोड़ रुपये में खरीदे हैं.

Kesar India

कंपनी ने नागपुर में 24,256 sq.m जमीन खरीदी है, जिसमें 1.50 मिलियन sq.ft का डेवलपमेंट पोटेंशियल है. इस जमीन से कंपनी को लगभग 900 करोड़ रुपये का रेवेन्यू संभावित है.

Patel Engineering

कंपनी को SECL के लिए छत्तीसगढ़ के Jhiria West OCP प्रोजेक्ट में खुदाई और कोयला ट्रांसपोर्टेशन कार्य के लिए दो LOI मिले हैं. कुल प्रोजेक्ट वैल्यू 798.19 करोड़ रुपये है.

LG Balakrishnan & Brothers

कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक Non-binding MoU साइन किया है. राज्य की एजेंसी “Guidance” कंपनी को इंफ्रास्ट्रक्चर और रेगुलेटरी सपोर्ट देगी.

Asian Paints

कंपनी की UAE सब्सिडियरी Berger Paints Emirates वहां दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी. कुल निवेश AED 140 मिलियन (लगभग 340 करोड़ रुपये) और शुरुआती क्षमता 55,800 KL प्रतिवर्ष होगी.

Havells India

Havells ने Kundan Solar (Pali) में 26% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है. डील साइज 5.63 करोड़ रुपये है. इसके जरिए कंपनी ग्रीन एनर्जी में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है. Kundan Solar एक 15 MWac सोलर प्लांट लगाएगी.

इसे भी पढ़ें- फिर चर्चा में ये रियल एस्टेट स्टॉक! प्रमोटर ने ओपन मार्केट से खरीदे लाखों शेयर, कंपनी पर जीरो कर्ज!

Ashok Leyland

बोर्ड ने कंपनी की सब्सिडियरी Hinduja Leyland Finance को NDL Ventures में मर्ज करने की मंजूरी दी है. शेयर स्वैप रेश्यो: NDL Ventures के 25 शेयर प्रत्येक 10 शेयरों के बदले.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.