Tata Steel, Paytm, Thomas Cook समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकता है तगड़ा एक्शन!
13 मई के कारोबारी सत्र में बाजार के साथ-साथ कई शेयरों में खबरों के दम पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इनमें तिमाही रिजल्ट, डिविडेंड, फंड जुटाने जैसी खबरें हैं, जिसको लेकर ये फोकस में रह सकते हैं. इन शेयरों में Tata Steel, Paytm, Thomas Cook, JM Financial जैसे नाम शामिल हैं.

Trending Stocks: बीते कल यानी 13 मई को बाजार में दमदार तेजी देखी गई थी, जिसकी वजह रही थी- भारत-पाक सीजफायर ऐलान और अमेरिकी-चीन टैरिफ डील. कल की तेजी में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. बाजार की चाल अब आगे क्या होगी, ये देखना होगा. क्या कल की तेजी को बाजार आगे भी जारी रखेगा, ये बड़ा सवाल है. इसी के साथ कई शेयर अपने खबरों के दम पर फोकस में रह सकते हैं, जिनमें आज दिन के कारोबार में उतार-चढ़ाव रह सकता है.
Tata Steel
मार्च 2025 तिमाही में टाटा स्टील ने 1,201 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल के 555 करोड़ रुपये से दोगुना है. दूसरी तरफ, अन्य आमदनी 175.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 461 करोड़ रुपये हो गई.
Paytm
चीनी कंपनी Antfin पेटीएम में अपनी 4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है, जिससे लगभग 2,066 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. यह डील ब्लॉक डील के जरिए होगी. हर शेयर का मिनिमम प्राइस 809.75 रुपये तय किया गया है, जो करंट बाजार भाव से करीब 6.5 फीसदी कम है.
Allied Blenders
कंपनी 15 मई को होने वाली बोर्ड मीटिंग में फंड जुटाने पर विचार करेगी. यह फंड इक्विटी शेयर, डिबेंचर, कन्वर्टिबल सिक्योरिटी या अन्य माध्यमों से जुटाया जा सकता है. इसी बैठक में कंपनी अपने सालाना वित्तीय नतीजे भी पेश करेगी और डिविडेंड देने पर फैसला ले सकती है.
Aether Industries
कंपनी ने 89.79 लाख शेयरों को बेचने की घोषणा की है, जिससे 628.54 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. यह कंपनी के कुल शेयरों का 6.77 फीसदी हिस्सा है. बिक्री का मिनिमम प्राइस 700 प्रति शेयर रखा गया है, जो करंट भाव 805.90 रुपये से करीब 13 फीसदी कम है.
Carborundum Universal
मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 79 फीसदी गिरकर 30 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 142.6 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की आमदनी थोड़ी सी बढ़कर 1,217 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल 1,201 करोड़ रुपये थी.
Raymond Lifestyle
इस तिमाही में कंपनी को 45 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी समय 235.6 करोड़ रुपये का मुनाफा था. इसकी आमदनी 11.3 फीसदी घटकर 1,494.2 करोड़ रुपये रह गई. EBITDA में भारी गिरावट आई – यह 245.8 करोड़ से घटकर सिर्फ 13.2 करोड़ रुपये रह गया.
Thomas Cook
मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13.8 फीसदी बढ़कर 66 करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले साल 58 करोड़ रुपये था. कंपनी की आमदनी भी 18.7 फीसदी बढ़कर ₹197 करोड़ हो गई. यह पिछले साल 166 करोड़ रुपये थी.
JM Financial
कंपनी का तिमाही मुनाफा पांच गुना बढ़कर 134.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 27.5 करोड़ रुपये था. नेट इंटरेस्ट इनकम 31.9 फीसदी बढ़कर 250.2 करोड़ रुपये पहुंच गई और कुल आमदनी 1,027 करोड़ रुपये रही. साथ ही कंपनी ने 2.7 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने का प्रस्ताव दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा गिरा, फार्मा शेयरों में जोरदार तेजी

इस वजह से Suzlon Energy के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, सरकारी सपोर्ट से क्या बनेगा खिलाड़ी!

रेमंड रियल्टी डीमर्जर के बाद शेयरहोल्डर्स को कितने मिलेंगे शेयर? 14 मई है रिकॉर्ड डेट, जान लें 4 अहम बातें
