इस IPO ने डुबोई निवेशकों की नैया! अच्‍छे सब्सक्रिप्शन के बावजूद एक लॉट पर ₹43200 का कराया नुकसान

Studio LSD के IPO को निवेशकों ने अच्छे से सब्सक्राइब किया, लेकिन लिस्टिंग परफॉर्मेंस कमजोर रही. निवेशकों को पहले ही दिन करीब 20 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा. ऐसा कुछ अनुमान GMP भी दे रहा था. इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था.

लिस्टिंग ने किया निराश. Image Credit: Canva

Studio LSD IPO Listing: सोमवार, 25 अगस्त को Studio LSD ने शेयर बाजार में कदम रखा, लेकिन निवेशकों को शुरुआत में ही झटका लगा. कंपनी के शेयर 54 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 43.20 रुपये के भाव पर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए. यानी निवेशकों को पहले ही दिन करीब 20 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा. ऐसा कुछ अनुमान GMP भी दे रहा था. इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था.

IPO को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

लिस्टिंग भले ही कमजोर रही, लेकिन IPO के दौरान निवेशकों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई थी. इसे कुल 1.30 करोड़ शेयरों के लिए कंपनी को 4.21 करोड़ बोलियां मिली थीं.

GMP दे रहा था कमजोर लिस्टिंग के संकेत

इस इश्यू खुलते ही इसके जीएमपी में बड़ी गिरावट आई थी. 17 अगस्त को इसका GMP 14 रुपये था. उसके अगले दिन इसका GMP शून्य हो गया. तबसे लेकर 25 अगस्त तक इसका GMP 0 से आगे नहीं बढ़ा.

IPO का स्ट्रक्चर

IPO मैनेजमेंट

इसे भी पढ़ें- एक हफ्ते में दनादन रैली, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर; 71% छूट पर मिल रहा स्टॉक! भाव ₹15 से कम

लिस्टिंग के बाद निवेशकों को झटका

इसकी लिस्टिंग 20 फीसदी डिस्काउंट पर हुआ. इसके लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट 2,16,000 रुपये थी. 20 फीसदी डिस्काउंट के बाद निवेशकों को 43,200 रुपये का नुकसान हो गया.

कंपनी के बारे में

स्टूडियो LSD लिमिटेड मुंबई की मीडिया प्रोडक्शन कंपनी है, जो पूरे भारत में टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए ओरिजिनल कंटेंट बनाने में माहिर है. कंपनी की सर्विसेज में कॉन्सेप्ट डेवलपमेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग, लाइन प्रोडक्शन, पोस्ट-प्रोडक्शन, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन सपोर्ट और स्ट्रैटेजिक कंसल्टेशन शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- सस्ता वैल्यूएशन और 20% अपर सर्किट; शेयर है या खजाना! 7 दिन में पैसा हुआ डेढ़ गुना

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

पूरी फिल्मी है सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी, फीस से सालाना 200 करोड़ की कमाई!

इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स

1 महीने में 37% की तेजी, ₹383 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी को अब मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर; जानें डिटेल्स

Closing Bell: निफ्टी 24950 के ऊपर और सेंसेक्स 329 अंकों की बढ़त के साथ बंद, IT शेयर चमके; इन स्टॉक्स में रही गिरावट

चीन से दूरी बना भारत आ रही अमेरिकी कंपनियां, $700 मिलियन कमाई का मौका; Jefferies ने कहा- खरीदो ये शेयर, बेचो इन्हें