‘आग का दरिया’ होगा अगला साल, फिर भी 32000 तक जाएगा निफ्टी, रास्ते में झटके तय- सुशील केडिया का आउटलुक
मनी9 के ‘ऐसा ना वैसा पैसा’ पॉडकास्ट में जाने-माने मार्केट एक्सपर्ट सुशील केडिया ने 2026 के लिए अपना साफ-साफ नजरिया रखा. निफ्टी, बैंकिंग, आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, गोल्ड-सिल्वर और स्मॉल कैप तक हर सेक्टर पर उन्होंने बेहद सरल शब्दों में तस्वीर समझाई.
Sushil Kedia Exclusive: साल 2025 शेयर बाजार के लिए आसान साल नहीं रहा. कभी तेजी, कभी सुस्ती और ज्यादातर समय बाजार ने निवेशकों का धैर्य परखा. लेकिन 2026 को लेकर बाजार के जानकारों की सोच साफ है. यह साल बोरिंग नहीं होगा. उतार-चढ़ाव रहेगा, रिस्क रहेगा, लेकिन मौके भी बड़े होंगे. “बिना रिस्क के इश्क नहीं होता”, यही मंत्र है आने वाले साल का.
मनी9 के ‘ऐसा ना वैसा पैसा’ पॉडकास्ट में जाने-माने मार्केट एक्सपर्ट सुशील केडिया ने 2026 के लिए अपना साफ-साफ नजरिया रखा. निफ्टी, बैंकिंग, आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, गोल्ड-सिल्वर और स्मॉल कैप तक हर सेक्टर पर उन्होंने बेहद सरल शब्दों में तस्वीर समझाई. उनका मानना है कि खबरों से ज्यादा भाव यानी प्राइस को समझना जरूरी है. बाजार डर को नहीं, साहस को इनाम देता है.
2026 में बाजार कैसा रहेगा
सुशील केडिया के मुताबिक 2026 में अनिश्चितता जरूर रहेगी. ग्लोबल बाजारों में हलचल होगी. अमेरिका, जापान और चीन से झटके आ सकते हैं. लेकिन भारत की स्थिति मजबूत रहेगी. उनका अनुमान है कि निफ्टी पहले 27,800 से 28,200 तक जा सकता है. इसके बाद 15% के आसपास करेक्शन संभव है. लेकिन यही गिरावट आगे की बड़ी तेजी की नींव बनेगी. 2027 की पहली छमाही में निफ्टी 32,000 तक पहुंच सकता है.
कौन से सेक्टर चमकेंगे
ऑटो सेक्टर में अब भी चुनिंदा स्टॉक्स में बड़ा मौका है. हर स्टॉक नहीं, लेकिन सही चुनाव जरूरी है. आईटी सेक्टर को लेकर वे काफी पॉजिटिव हैं. उनका मानना है कि 2026 और 2027 में आईटी सबको चौंका सकता है. करेक्शन में खरीद और धैर्य रखना सबसे सही रणनीति है. रेलवे और डिफेंस सेक्टर में हाल की गिरावट के बाद फिर से तेजी के संकेत दिख रहे हैं. यहां निवेशकों को धीरे-धीरे मौके मिल सकते हैं. एफएमसीजी और कंज्यूमर सेक्टर भी स्थिर और सुरक्षित रिटर्न दे सकता है.
कहां सावधानी जरूरी
PSU बैंकों पर लंबी अवधि में नजरिया अब भी मजबूत है. लेकिन फिलहाल ये ओवरबॉट हैं. 20–30% का करेक्शन आ सकता है. इसलिए जल्दबाजी ठीक नहीं. बैंक निफ्टी 2026 में निफ्टी से कमजोर प्रदर्शन कर सकता है. प्राइवेट बैंकों में भी बहुत चयन जरूरी है.
गोल्ड और सिल्वर पर क्या राय
सोना और चांदी काफी ऊपर जा चुके हैं. हर जगह इनकी चर्चा है. ऐसे माहौल में नई खरीद से बचने की सलाह है. जब हर कोई खरीदने की सोचने लगे, तब सावधान होना चाहिए. सही मौका गिरावट के बाद ही आएगा. 2025 में स्मॉल और मिड कैप ने निराश किया. लेकिन 2026 में अगर बाजार की असली पार्टी शुरू हुई, तो यही सबसे ज्यादा नाचेंगे. जैसे ही जोखिम लेने की भूख बढ़ेगी, ये सेगमेंट तेज दौड़ सकते हैं.
निवेशकों के लिए आसान मंत्र
खबरों में उलझने से बेहतर है ट्रेंड के साथ चलना. राजनीति, बयानबाजी और शोर से दूरी रखें. बाजार भाव को समझता है, भावनाओं को नहीं. 2026 आग का दरिया है. इसमें डूबकर ही आगे जाना होगा. रिस्क से डरेंगे तो मौका हाथ से निकल जाएगा. धैर्य, समझदारी और हिम्मत यही नए साल का निवेश मंत्र है.