Suzlon के शेयर में क्या बन गया है खरीदारी का मौका? एक्सपर्ट ने दी निवेशकों को जरूरी सलाह, जानें- टारगेट

Suzlon Energy Share Target: इस साल अब तक इस शेयर में 15 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है और यही निवेशकों के लिए चिंता का सबब है. फिलहाल यह 55.20 रुपये पर है. निवेशकों के मन में सवाल है कि लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देने वाला यह स्टॉक आखिर कब अपने 52 वीक के हाई लेवल को हिट करेगा.

सुजलॉन एनर्जी शेयर आउटलुक. Image Credit: AI

Suzlon Energy Share Target: सुजलॉन एनर्जी एक ऐसा शेयर है, जिसने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. यह स्टॉक पिछले पांच साल की अवधि में 1900 फीसदी से अधिक उछला है. लेकिन फिलहाल सुजलॉन एनर्जी 52 वीक के हाई लेवल 80.6 रुपये से 31.54 फीसदी गिर चुका है. इस साल अब तक इस शेयर में 15 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है और यही निवेशकों के लिए चिंता का सबब है. फिलहाल यह 55.20 रुपये पर है. निवेशकों के मन में सवाल है कि लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देने वाला यह स्टॉक आखिर कब अपने 52 वीक के हाई लेवल को हिट करेगा. आइए एक्सपर्ट से इस स्टॉक आउलुक को समझ लेते हैं.

सुजलॉन एनर्जी एक बार फिर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सबसे दिलचस्प बाजार सहभागियों में से एक बन गई है, खासकर विंड एनर्जी कंपनियों पर नजर रखने वाले निवेशक इसकी चाल को ट्रैक कर रहे हैं. कंपनी हाल के महीनों में सक्रिय गतिविधियों का प्रदर्शन कर रही है, जो कंपनी के ऑपरेशनल सुधार और क्लीन एनर्जी की बढ़ती मांग, दोनों को दर्शाती है.

नतीजे से प्रभावित होती है शेयर की चाल

सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत उसके तिमाही नतीजों से काफी प्रभावित होती है. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में, कंपनी ने रेवेन्यू में वृद्धि दर्ज की, जो लगभग 3,100 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. ऑपरेशनल प्रॉफिट (EBITDA) बढ़कर लगभग 599 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट लगभग 324 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

ये आंकड़े पिछले वर्षों की तुलना में एक बड़ा सुधार दिखाते हैं, जब घाटे और कर्ज का बैलेंस शीट पर भारी असर पड़ा था. मुनाफे में बढ़ोतरी और बेहतर मार्जिन ने निवेशकों को बेहद जरूरी विश्वास दिलाया है, जिससे सुजलॉन एनर्जी के नतीजे घोषित होने पर भी उसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

खरीदें-बेचें या होल्ड करें?

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने सुजलॉन के शेयर पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि अगर लॉन्ग टर्म निवेशक हैं, तो सपोर्ट जोन या गैप जोन 55 रुपये के आसपास खरीदारी कर सकते हैं. अगर ट्रेड हैं, फिलहाल खरीदारी न करें. क्योंकि ट्रेडर के लिए 60 रुपये के ऊपर ही कोई खरीदारी का इंटरेस्ट बनेगा. सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में अंशुल जैन ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर दो टारगेट दिए थे. पहला टारगेट 70.18 रुपये और दूसरा टारगेट 80.50 रुपये का था.

कंपनी का वित्तीय तिमाही प्रदर्शन

सुजलॉन एनर्जी ने 11 जून को बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी किए थे, जो साल दर साल आधार पर अच्छे रहे थे. तिमाही का रेवेन्यू पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 55 फीसदी बढ़कर 3,132 करोड़ रुपये हो गया था. हालांकि, यह आंकड़ा मार्च तिमाही के 3,790 करोड़ रुपये के आंकड़े से कम था. अगर मुनाफे की बात करें, तो नेट प्रॉफिट 7.3 फीसदी बढ़कर 324 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था, जो पिछले वर्ष 302 करोड़ रुपये था.

बुधवार 1 अक्टूबर के कारोबार में सुजलॉन के शेयर 0.27 फीसदी बढ़कर 55.20 रुपये पर बंद हुए थे.

यह भी पढ़ें: अडानी इंफ्रा के साथ समझौते के बाद रॉकेट बना यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक, 17% की लगाई छलांग, जानें- क्या है कारोबार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

शेयरहोल्डर्स के लिए दोगुनी खुशखबरी! बैक-टू-बैक ये कंपनी देगी 575% डिविडेंड, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

अब शेयर बाजार में ठगी का रास्ता बंद! SEBI ने पेमेंट के लिए जारी किया UPI हैंडल, ट्रांजैक्शन से पहले देखें ये सिंबल

सोने का खान बना ₹50 से सस्ता ये शेयर, नवरत्न कंपनी से मिला ₹2,485 करोड़ टेंडर, 1 दिन में 20% का रिटर्न

AI बेस्ड आर्डर मिलते ही उड़ने लगा ये शेयर, 1 महीने में 88% रिटर्न; क्या आपके पोर्टफोलियो से है अछूता

IREDA के निवेशक ध्यान दें, Buy-Sell और Hold पर एक्सपर्ट ने दी सलाह; IPO प्राइस से इतना ऊपर है शेयर

बिजली की बढ़ती मांग और नई नीतियों ने इन 4 स्मॉल कैप को बना दिया स्टार; 119% का नेट प्रॉफिट CAGR; देखें फंडामेंटल