
टैरिफ हो या भारत-पाक टेंशन, इन सेक्टर्स और शेयरों में आएगी तेजी!
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मुनाफावसूली के चलते शुक्रवार 25 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 589 अंक या 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 79,212.53 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 207 अंक या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 24,039.35 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भारी गिरावट आई, जो क्रमशः 2.44 फीसदी और 2.56 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. इंडिया VIX- करीब 6 फीसदी उछलकर 17.16 पर पहुंच गया, जो बाजार सहभागियों में बढ़ती घबराहट को दर्शाता है.
बीएसई-लिस्टेड फर्मों का मार्केट कैप पिछले सत्र से लगभग 430 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 421 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे अकेले शुक्रवार को ही निवेशकों को लगभग 9 लाख करोड़ का नुकसान हुआ. इंडेक्स में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (5.15 फीसदी ऊपर), टेक महिंद्रा (1.02 फीसदी ऊपर), टीसीएस (0.95 फीसदी ऊपर) और इंफोसिस (0.58 फीसदी ऊपर) के शेयर टॉप गेनर की लिस्ट में नजर आए.