बाजार में खरीदारी के मौके या इंतजार का समय? जानें एक्सपर्ट की राय

स्टॉक मार्केट में हालिया तेजी ने निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्या अब मुनाफावसूली करनी चाहिए या निवेश बढ़ाना चाहिए? Baroda BNP Paribas Mutual Fund के सीनियर फंड मैनेजर (इक्विटी) जितेंद्र श्रीराम के मुताबिक, फिलहाल मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में भी चुनिंदा खरीदारी के अवसर बन रहे हैं.

तिमाही नतीजों के बाद कई सेक्टर्स में अच्छे अवसर नजर आ रहे हैं, खासकर बैंकिंग, इंफ्रा, ऑटो और चुनिंदा कंज्यूमर कंपनियों में. एक्सपर्ट का मानना है कि अभी बाजार में पूरी तरह से मुनाफावसूली करने का समय नहीं है, बल्कि अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करना बेहतर रहेगा.

हालांकि, सावधानी भी जरूरी है, क्योंकि वैल्यूएशन कुछ क्षेत्रों में ऊंचा हो चुका है. जितेंद्र श्रीराम ने सलाह दी कि मजबूत बैलेंसशीट और ग्रोथ की क्षमता वाले स्टॉक्स को प्राथमिकता दें. बाजार का आउटलुक मध्यम से लंबी अवधि में सकारात्मक बना हुआ है.