
IREDA शेयर में गिरावट, घबराएं नहीं; समझदारी से करें फैसला
पिछले कुछ दिनों में IREDA के शेयर में गिरावट देखी गई है. 25 अप्रैल 2025 को स्टॉक में 4% से अधिक गिरावट आई. पिछले 6 महीनों में भी शेयर 12% से अधिक टूटा है. हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है. मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 49% बढ़कर ₹501.55 करोड़ हो गया और प्रमुख व्यवसाय से आय में 37% की वृद्धि हुई. इसके अलावा, कंपनी ने FY25 में 28% अधिक लोन वितरित किया और FY26 के लिए ₹30,800 करोड़ तक की उधारी योजना बनाई है.
शेयर में गिरावट के पीछे मुनाफावसूली, बाजार का मूड या मूल्यांकन का एडजस्टमेंट जैसे सामान्य कारण हो सकते हैं. सरकार के ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की नीति के चलते IREDA के पास लॉन्ग टर्म में अच्छा अवसर है. इसलिए भाव गिरने पर घबराकर निवेश से बाहर निकलने की बजाय, सोच-समझकर निर्णय लें. निवेश से पहले हमेशा वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना बेहतर है.