TCS, PCBL Ltd सहित ये कंपनियां देगी अगले हफ्ते डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट

Tata Consultancy Services, PCBL, CESC और अन्य कंपनियों ने अगले हफ्ते डिविडेंड का ऐलान किया है. वहीं कुछ कंपनियां है जो बोनस जारी करने वाली है. इसके अलावा अगले हफ्ते में कई कार्पोरेट एक्शन देखने को मिलेगा.

डिविडेंड स्टॉक Image Credit: tv9 bharatvarsh

Dividend stocks: कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को मुनाफा देते हुए डिविडेंड का ऐलान किया है. इसमें Tata Consultancy Services, PCBL, CESC और अन्य कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले हैं. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कुछ कंपनियों ने बोनस जारी करने और स्टॉक स्प्लिट सहित कई कॉर्पोरेट एक्सन की घोषणा की है. तो चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

अगले सप्ताह डिविडेंड घोषित करने वाले स्टॉक

गुरुवार, 16 जनवरी 2024 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेडिंग करने वाले स्टॉक

शुक्रवार, 17 जनवरी 2024 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेडिंग करने वाले स्टॉक

यह भी पढ़ें: एक साल में 525% रिटर्न, अब आया बड़ा ऐलान, 50 रुपये से कम है प्राइस, शेयर पर रखें नजर

स्टॉक स्प्लिट वाले शेयर

स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्सन है. जब कोई कंपनी लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर जारी करती है, तो जारी किए गए शेयरों की कुल संख्या पहले से रखे गए शेयरों के आधार पर एक specified ratio से बढ़ जाती है.

अगले सप्ताह बोनस वाले स्टॉक

बोनस इश्यू एक कॉर्पोरेट एक्सन है जिसमें मौजूदा शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर दिए जाते हैं. कई बार कंपनियां डिविडेंड के बदले में अतिरिक्त शेयर देने का निर्णय लेती हैं.