TCS, PCBL Ltd सहित ये कंपनियां देगी अगले हफ्ते डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट
Tata Consultancy Services, PCBL, CESC और अन्य कंपनियों ने अगले हफ्ते डिविडेंड का ऐलान किया है. वहीं कुछ कंपनियां है जो बोनस जारी करने वाली है. इसके अलावा अगले हफ्ते में कई कार्पोरेट एक्शन देखने को मिलेगा.

Dividend stocks: कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को मुनाफा देते हुए डिविडेंड का ऐलान किया है. इसमें Tata Consultancy Services, PCBL, CESC और अन्य कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले हैं. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कुछ कंपनियों ने बोनस जारी करने और स्टॉक स्प्लिट सहित कई कॉर्पोरेट एक्सन की घोषणा की है. तो चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
अगले सप्ताह डिविडेंड घोषित करने वाले स्टॉक
गुरुवार, 16 जनवरी 2024 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेडिंग करने वाले स्टॉक
- CESC Ltd: कंपनी ने 4.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.
- PCBL Ltd: कंपनी ने 5.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.
शुक्रवार, 17 जनवरी 2024 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेडिंग करने वाले स्टॉक
- Tata Consultancy Services Ltd: कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर और 66 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की घोषणा की है.
- Vantage Knowledge Academy Ltd: कंपनी ने 0.1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.
यह भी पढ़ें: एक साल में 525% रिटर्न, अब आया बड़ा ऐलान, 50 रुपये से कम है प्राइस, शेयर पर रखें नजर
स्टॉक स्प्लिट वाले शेयर
स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्सन है. जब कोई कंपनी लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर जारी करती है, तो जारी किए गए शेयरों की कुल संख्या पहले से रखे गए शेयरों के आधार पर एक specified ratio से बढ़ जाती है.
- Shardul Securities Ltd: स्टॉक स्प्लिट 10 रुपये से 2 रुपये तक होगा. शेयरों का ट्रेड सोमवार, 13 जनवरी को एक्स-स्प्लिट होगा.
- Regis Industries Ltd: स्टॉक स्प्लिट 10 रुपये से 1 रुपये होगा. शेयरों का ट्रेड गुरुवार, 16 जनवरी को एक्स-स्प्लिट होगा.
- Arunjyoti Bio Ventures Ltd: स्टॉक स्प्लिट 10 रुपये से 1 रुपये होगा. शेयरों का ट्रेड शुक्रवार, 17 जनवरी को एक्स-स्प्लिट होगा.
- Jai Balaji Industries Ltd: स्टॉक स्प्लिट 10 रुपये से 2 रुपये होगा. शेयरों का ट्रेड शुक्रवार, 17 जनवरी को एक्स-स्प्लिट होगा.
अगले सप्ताह बोनस वाले स्टॉक
बोनस इश्यू एक कॉर्पोरेट एक्सन है जिसमें मौजूदा शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर दिए जाते हैं. कई बार कंपनियां डिविडेंड के बदले में अतिरिक्त शेयर देने का निर्णय लेती हैं.
- Kitex Garments Ltd: 17 जनवरी को 2:1 के अनुपात में बोनस इश्यू.
- Sattva Sukun Lifecare Ltd: 17 जनवरी को 3:5 के अनुपात में बोनस इश्यू.
Latest Stories

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फ्रॉड से निपटने के लिए सेबी ने कसी कमर, जारी की नई गाइडलाइेंस, जानें- जरूरी बातें

सेंसेक्स 77,984, निफ्टी 23,658 अंक पर बंद, 6 दिन में निवेशकों को हुआ 25.32 लाख करोड़ का फायदा

स्टील शेयरों में जबरदस्त तेजी, इस शेयर ने तोड़ा रिकार्ड, Fitch Ratings में आई बड़ी बात!
