IT सेक्टर ने मारी बाजी! टॉप 10 कंपनियों में TCS-Infosys ने 72,000 करोड़ की वैल्यू बढ़ाई, बाकी दिग्गज हुए फीके

पिछले सप्ताह बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन शीर्ष कंपनियों के वैल्यूएशन में खास फर्क देखने को मिला. जहां कुछ दिग्गजों की मार्केट कैप बढ़ी, वहीं कई नामी कंपनियों की वैल्यू में गिरावट आई. बाजार अब आने वाले सप्ताह की दिशा को लेकर उत्सुक है.

टीसीएस Image Credit: Getty image

देश के शेयर बाजार में बीते सप्ताह हल्की हरकत देखने को मिली, लेकिन शीर्ष कंपनियों के वैल्यूएशन में दिलचस्प फेरबदल रहा. टॉप-10 में शामिल पांच कंपनियों के एकमुश्त मार्केट कैप में 72,284 करोड़ रुपये का उछाल आया, जबकि बाकी पांच का मूल्य घटा. खास बात यह रही कि TCS और Infosys इस बढ़त के सबसे बड़े लाभार्थी बनकर उभरे.

किन कंपनियों को बढ़त मिली?

दिग्गज IT कंपनी TCS के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 35,909 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे उसका मूल्य बढ़कर 11,71,862 करोड़ रुपये पहुंच गया. इसी तरह Infosys का मार्केट कैप 23,404 करोड़ रुपये उछलकर 6,71,366 करोड़ रुपये हो गया.

अन्य कंपनियों में Bajaj Finance की वैल्यू में 6,720 करोड़ रुपये, Bharti Airtel में 3,791 करोड़ रुपये और ICICI Bank की वैल्यू में 2,458 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

किसकी वैल्यू घट गई?

दूसरी ओर कुछ दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू में कमी आई. Reliance Industries के मार्केट कैप में 35,116 करोड़ रुपये की गिरावट हुई और वह घटकर 20,85,218 करोड़ रुपये पर आया.

LIC में 15,559 करोड़ रुपये की कमी, SBI में 7,522 करोड़ रुपये की गिरावट और HDFC Bank में 5,724 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई. L&T की वैल्यू भी 4,185 करोड़ रुपये घटकर 5,55,459 करोड़ रुपये रह गई.

रैंकिंग में कौन आगे?

बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद Reliance Industries अभी भी देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी बनी हुई है. उसके बाद HDFC Bank, Bharti Airtel, TCS और ICICI Bank का स्थान है. वहीं SBI, Infosys, Bajaj Finance, L&T और LIC टॉप-10 की सूची में शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: भारत घूमने आई इस विदेशी महिला ने खड़ा किया 1 लाख करोड़ का साम्राज्य, बन गईं टाटा खानदान की बहू

बीते सप्ताह BSE ने मात्र 5.7 अंकों की मामूली बढ़त और NSE Nifty ने 16.5 अंकों की हल्की गिरावट दर्ज की. फिर भी, कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन के उतार-चढ़ाव ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा और टॉप आईटी कंपनियों की मजबूती एक बार फिर नजर आई.

Latest Stories

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; 1 साल में दिया 36% से ज्यादा रिटर्न

Tanishq से Manyavar और Taj तक… इस बार की शादियों में कौन करेगा बाजार पर राज? जानिए पूरी लिस्ट!

दिसंबर की शुरुआत में ही FPI का ‘मोहभंग’! पहले हफ्ते में ₹11,820 करोड़ की SELLING; बढ़ते आउटफ्लो ने बढ़ाई टेंशन!

कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन महारत्न कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, Coal India भी लिस्ट में शामिल

₹80 करोड़ की ऑर्डर बुक, कर्ज लगभग जीरो; क्या Filter Dryers का यह किंग बनने वाला है अगला SME मल्टीबैगर?

रडार पर रखें कर्ज मुक्त ये 4 कंपनियां, 80% से अधिक है FII-DII की हिस्सेदारी, लिस्ट में Zomato-ITC जैसे दिग्गज