TATA की दिग्गज कंपनी TCS से फिर मिल सकता है कैश रिवॉर्ड, 12 जनवरी को बोर्ड मीटिंग; जानें डिविडेंड की संभावित डेट

जनवरी का दूसरा हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहद अहम बनता जा रहा है. टाटा समूह की एक बड़ी कंपनी ने निवेशकों से जुड़े एक महत्वपूर्ण फैसले का संकेत दिया है. बोर्ड मीटिंग, तय तारीख और संभावित कैश रिवॉर्ड को लेकर बाजार में चर्चा तेज है.

TCS Image Credit: TV9 Bharatvarsh

TCS Dividend: टाटा समूह की प्रमुख आईटी कंपनी Tata Consultancy Services Ltd. एक बार फिर निवेशकों के लिए अहम ऐलान की तैयारी में है. जनवरी का दूसरा हफ्ता शेयर बाजार के लिहाज से खास माना जा रहा है, क्योंकि इसी दौरान कई दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे और डिविडेंड पर फैसला करती हैं. इसी कड़ी में टीसीएस 12 जनवरी 2026 को अपने नतीजों के साथ तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार करने जा रही है, जिस पर बाजार और शेयरधारकों की नजर बनी हुई है.

12 जनवरी को बोर्ड मीटिंग, नतीजों पर होगा फैसला

TCS ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार, 12 जनवरी 2026 को होगी. इस बैठक में कंपनी 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही और नौ महीने की अवधि के लिए अपने ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी देगी. आमतौर पर टीसीएस अपने नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी करती है. पिछली तिमाही में कंपनी ने शाम करीब 4:45 बजे नतीजे घोषित किए थे, ऐसे में इस बार भी उसी समय के आसपास परिणाम आने की उम्मीद है.

तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर भी नजर

इस बोर्ड मीटिंग का एक अहम एजेंडा तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करना भी है. कंपनी ने 23 दिसंबर को दी गई जानकारी में कहा था कि दिसंबर तिमाही और नौ महीने की अवधि के लिए अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जा सकता है. हालांकि, डिविडेंड की राशि का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

वित्त वर्ष 2025-26 में इससे पहले टीसीएस दो बार अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. जुलाई और अक्टूबर 2025 में कंपनी ने 11-11 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था. इसके अलावा, जून 2025 में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी दिया गया था.

रिकॉर्ड डेट तय, शेयरधारकों के लिए अहम

टीसीएस ने संभावित डिविडेंड के लिए 17 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के पास तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वही इस अंतरिम डिविडेंड के हकदार होंगे. रिकॉर्ड डेट शेयरधारकों की पात्रता तय करने की महत्वपूर्ण तारीख होती है.

यह भी पढ़ें: Crypto Prediction: $90000 सपोर्ट पर Bitcoin, $3128 पर Ethereum और $2.07 पर XRP टिके, रैली की उम्मीद फिर जगी

बाजार में टीसीएस की स्थिति

टीसीएस का मार्केट कैप 11 जनवरी 2026 तक करीब 11.60 लाख करोड़ रुपये रहा. शुक्रवार, 9 जनवरी को कंपनी का शेयर बीएसई पर 3208 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से हल्की बढ़त दिखाता है. निवेशकों के लिए अब 12 जनवरी का दिन बेहद अहम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.