दिसंबर 31 से बदल जाएगा Nifty Bank इंडेक्स का गणित, इन 2 बैंकों के एंट्री से बड़े बैंकों का घटेगा वेटेज
Nifty Bank के इस रीबैलेंस का सबसे बड़ा हाइलाइट Yes Bank और Union Bank of India की एंट्री है. रीबैलेंसिंग के बाद Yes Bank का इंडेक्स में अनुमानित वेटेज 3.9 फीसदी रहेगा, जबकि Union Bank of India को 2.6 फीसदी वेटेज दिया जाएगा.
Nifty Bank इंडेक्स में बड़े बदलाव का ऐलान हो गया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 से इंडेक्स में दो नए बैंकों की एंट्री होगी. अभी इंडेक्स में 12 स्टॉक हैं और बदलाव के बाद यह संख्या बढ़कर 14 हो जाएगी. NSE के नोटिस के अनुसार Yes Bank और Union Bank of India को इंडेक्स में शामिल किया जाएगा. यह कदम सेबी की नई वेटेज गाइडलाइंस के तहत उठाया गया है, जिसका मकसद इंडेक्स में डाइवर्सिफिकेशन को बेहतर बनाना है.
SEBI की नई गाइडलाइंस के तहत इंडेक्स में बड़ा बदलाव
SEBI के नए नियमों के अनुसार Nifty Bank में शीर्ष तीन बैंकों के वेटेज पर सीमा तय की गई है. अभी इन तीन बैंकों का कुल वेटेज लगभग 60 फीसदी है, लेकिन नई गाइडलाइंस के बाद इसे घटाकर 43 फीसदी कर दिया जाएगा. इसका असर सीधे उन बड़े प्राइवेट बैंकों पर पड़ेगा, जिनका वेटेज अब तक इंडेक्स में सबसे ज्यादा था, और अब इंडेक्स में अन्य बैंकों का योगदान अधिक दिखाई देगा.
HDFC Bank और ICICI Bank का वेटेज घटेगा
नए वेटेज के अनुमान के अनुसार HDFC Bank का वेटेज 27.5 फीसदी से घटकर 18.9 फीसदी रह जाएगा, जबकि ICICI Bank का वेटेज 23.1 फीसदी से घटकर 14 फीसदी हो जाएगा. Kotak Mahindra Bank में भी मामूली कमी होगी और इसका वेटेज 8.9 से घटकर 8.4 फीसदी पर आ जाएगा. इन तीन बड़े बैंकों के वेटेज में गिरावट से इंडेक्स का भार इन पर कम होगा और अन्य बैंकों को ज्यादा जगह मिलेगी.
SBI, Axis Bank और PSU बैंकों की मजबूत बढ़त
दूसरी ओर, सार्वजनिक और मिड-साइज बैंकों के वेटेज में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. SBI का वेटेज 9.4 से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा और Axis Bank का वेटेज 9.1 से बढ़कर 9.3 फीसदी पहुंच जाएगा. सरकार के स्वामित्व वाले बैंकों में भी मजबूती आएगी जहां Bank of Baroda का वेटेज 3.2 से बढ़कर 4.8 फीसदी होगा, PNB 2.6 से बढ़कर 3.8 फीसदी पर जाएगा और Canara Bank 3 से बढ़कर 4.5 फीसदी पर पहुंच जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Promoter ने बढ़ाई हिस्सेदारी, लगभग कर्जमुक्त है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर
Yes Bank और Union Bank की एंट्री
Nifty Bank के इस रीबैलेंस का सबसे बड़ा हाइलाइट Yes Bank और Union Bank of India की एंट्री है. रीबैलेंसिंग के बाद Yes Bank का इंडेक्स में अनुमानित वेटेज 3.9 फीसदी रहेगा, जबकि Union Bank of India को 2.6 फीसदी वेटेज दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रेलवे का चेतक स्टॉक! दिया 5800% का तगड़ा रिटर्न, कर्ज लगभग जीरो; शेयर भाव 50 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.