ये 14 क्रिप्टोकरेंसी Binance एक्सचेंज से हो जाएंगी बाहर, 16 अप्रैल से नहीं हो सकेगी ट्रेडिंग
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Binance ने 8 अप्रैल को एक बड़ा ऐलान किया. दरअसल, यह क्रिप्टो एक्सचेंज 14 क्रिप्टोकरेंसी को अपनी ट्रेडिंग लिस्ट से हटाने की तैयारी में है. ये क्रिप्टोकरेंसी 16 अप्रैल से Binance पर ट्रेड नहीं की जा सकेंगी. आइए, इन सभी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Binance ने 8 अप्रैल को एक बड़ा ऐलान किया. दरअसल, यह क्रिप्टो एक्सचेंज 14 क्रिप्टोकरेंसी को अपनी ट्रेडिंग लिस्ट से हटाने की तैयारी में है. ये क्रिप्टोकरेंसी 16 अप्रैल से Binance पर ट्रेड नहीं की जा सकेंगी. आइए, इन सभी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
ये क्रिप्टोकरेंसी हैं शामिल
Binance द्वारा BADGER, BAL, BETA, CREAM, CTXC, ELF, FIRO, HARD, NULS, PROS, SNT, TROY, UFT, और VIDT को अपनी ट्रेडिंग लिस्ट से हटाया जा रहा है. इसके पीछे की ठोस वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि इन क्रिप्टोकरेंसी को हटाने का कारण उनकी घटती कीमत हो सकती है. हालांकि, इस गिरावट के बीच VIDT नामक क्रिप्टोकरेंसी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
इतनी है कीमत
जहां अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट देखी गई, वहीं VIDT की कीमत में 6.78 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. यह एकमात्र क्रिप्टोकरेंसी थी जिसने Binance के फैसले के बाद भी सकारात्मक प्रदर्शन किया. VIDT प्रोजेक्ट की टीम ने कहा कि Binance का यह फैसला उनके प्रोजेक्ट की योजनाओं पर कोई असर नहीं डालेगा. वे पहले की तरह अपने काम और डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित रखेंगे.
| क्रिप्टो नाम | कीमत (डॉलर में) |
|---|---|
| BADGER | $0.87 |
| BAL | $0.87 |
| BETA | $0.0011 |
| CREAM | $1.17 |
| CTXC | $0.063 |
| ELF | $0.20 |
| FIRO | $0.42 |
| HARD | $0.018 |
| NULS | $0.028 |
| PROS | $0.029 |
| SNT | $0.018 |
| TROY | $0.00013 |
| UFT | $0.012 |
| VIDT | $0.0018 |
सोच-समझकर करें निवेश
इस स्थिति में यह बड़ा सवाल उठता है कि Binance जैसे क्रिप्टो एक्सचेंज अचानक ऐसे कदम क्यों उठाते हैं. उन निवेशकों का क्या, जिन्होंने इनमें निवेश किया था? इन बातों को ध्यान में रखते हुए निवेशकों को ऐसे फैसलों पर नजर रखनी चाहिए और सोच-समझकर निवेश करना चाहिए. इस खबर के बाद क्रिप्टो बाजार में हलचल मच गई. ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली. निवेशकों ने डर के कारण इन टोकन को तेजी से बेचना शुरू कर दिया, जिससे इनकी वैल्यू काफी कम हो गई.
अगर आपने निवेश किया है, तो क्या करें?
जिन निवेशकों ने इन क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है, उन्हें अपना फंड निकालने के लिए एक निश्चित समयसीमा दी गई है. इस अवधि के भीतर वे अपने कॉइन को किसी अन्य वॉलेट या एक्सचेंज में ट्रांसफर कर सकते हैं. यदि आपने भी इनमें निवेश किया है, तो जल्द से जल्द अपने कॉइन को किसी अन्य वॉलेट या एक्सचेंज में ट्रांसफर कर लें.
Latest Stories
इस शेयर ने बदली निवेशकों की किस्मत, महज इतने दिन में 1 लाख को 25 लाख में बदला, 67 साल पुरानी है कंपनी, 140 देशों में कारोबार
FY26 में बुरी तरह टूटे ये 10 पेनी स्टॉक, 93% तक गिरे, निवेशकों के छूटे पसीने, आपके पास तो नहीं हैं इनमें से कोई शेयर
इन 3 मिडकैप स्टॉक ने मचाया तहलका, 5 साल में दिया 3000% से ज्यादा रिटर्न; ₹10000 को बना दिया ₹3.78 लाख
