इन 3 डिफेंस स्टॉक्स ने 5 साल में दिया 5000% तक रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल, ROCE है दमदार
भारत-पाक तनाव के चलते बीते कुछ समय से डिफेंस स्टॉक्स बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा सरकार के सैन्य क्षमता को बढ़ावा देने की बात से पिछले कुछ वर्षों से डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. इन कंपनियों के स्टॉक्स ने मल्टीबैगर की तरह रिटर्न दिए हैं. तो कौन से हैं ये शेयर आइए जानते हैं.
Defense stocks: भारत-पाक तनाव के बाद से डिफेंस सेक्टर के शेयर रॉकेट बन गए हैं. सरकार की ओर से भारतीय सैन्य क्षमता को मजबूत किए जाने के प्लान की वजह से इस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. वहीं पिछले कुछ समय से भारत का डिफेंस सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. सरकार के बढ़ते समर्थन और आत्मनिर्भरता पर जोर के कारण चुनिंदा डिफेंस कंपनियों ने शानदार रिटर्न दिए हैं. पिछले 5 साल में कुछ स्टॉक्स ने 5000% तक की बढ़ोतरी दर्ज की है. इन कंपनियों की रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड (ROCE) दमदार है. तो किन तीन रक्षा कंपनियों ने हाई ROCE के साथ बेहतरीन रिटर्न दिए हैं आइए जानते हैं.
Zen Technologies
Zen Technologies एक प्रमुख डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो 1993 में स्थापित हुई थी. यह कंपनी सैन्य, अर्धसैनिक बलों और लॉ इंफोर्समेंट फोर्स के लिए कॉम्बैट ट्रेनिंग सिमुलेटर और काउंटर-ड्रोन सिस्टम बनाती है. जेन टेक्नोलॉजीज ने पिछले 5 साल में 5,063.01% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 1 साल में 95.26% की बढ़ोतरी हुई है. स्क्रीनर वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का ROCE 36.71% है. सोमवार को इस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ये 5 फीसदी उछलकर 1,884.50 रुपये पर पहुंच गए हैं.
Mazagon Dock Shipbuilders
1934 में स्थापित और मुंबई की कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL) भारत की प्रमुख डिफेंस कंपनी है, जो युद्धपोत और पनडुब्बी निर्माण में महारथ रखती है. 1960 में नेशनलाइजेशन के बाद यह रक्षा मंत्रालय के तहत काम करती है और इसे नव रत्न का दर्जा प्राप्त है. मझगांव डॉक ने पिछले 5 साल में 4,093% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में इसमें 188% की बढ़ोतरी हुई है. इसका ROCE 44.20% और ROE 35.20% है.
यह भी पढ़ें: टाटा ग्रुप की ये छुपा रुस्तम कंपनी देगी डिविडेंड! रिकॉर्ड डेट भी तय, शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
Hindustan Aeronautics
बेंगलुरु की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भारत की प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है, जो रक्षा मंत्रालय के तहत काम करती है. 1964 में हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट लिमिटेड और एयरोनॉटिक्स इंडिया लिमिटेड के मर्जर से बनी HAL को अक्टूबर 2024 में महारत्न का दर्जा मिला है. HAL ने पिछले 5 साल में 1,855% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 1 साल में 11% की बढ़ोतरी हुई है. इसका ROCE 33.90% और ROE 26.10% है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.