टाटा ग्रुप की ये छुपा रुस्तम कंपनी देगी डिविडेंड! रिकॉर्ड डेट भी तय, शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि कंपनी टाटा समूह की कंपनी है. अब इस कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड दे सकती है. ऐसा नहीं है कि कंपनी पहली बार डिविडेंड दे रही है, इससे पहले भी कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड दिया है.

Nelco Limited Share Price: टाटा ग्रुप की एक ऐसी कंपनी जिसे बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन कंपनी के शेयरों ने दमदार परफॉर्मेंस किया है. इसका नाम Nelco Limited है. अब इसने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. हालांकि यह कंपनी टाटा ग्रुप का हिस्सा है, लेकिन अपने नाम में ‘Tata’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करती, जिस वजह से आम निवेशकों की नजरों से अक्सर दूर रह जाती है. इसके बावजूद, यह कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है और समय-समय पर निवेशकों को डिविडेंड का फायदा भी देती आई है.
डिविडेंड का ऐलान?
कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू के हर शेयर पर 10 फीसदी यानी 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. यह डिविडेंड FY2024-25 के लिए होगा. यह डिविडेंड कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाना है.
रिकॉर्ड डेट कब है?
कंपनी ने डिविडेंड के लिए 9 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित की है. इसका मतलब है कि अगर निवेशक 9 जून तक कंपनी के शेयर खरीद लेते हैं, तो वे डिविडेंड पाने के पात्र होंगे. इसके बाद कंपनी की शेयर ट्रांसफर बुक्स 10 जून से 16 जून 2025 तक बंद रहेंगी.
Nelco पहले भी दे चुका डिविडेंड
अगर पिछले कुछ वर्षों के डिविडेंड आंकड़ों पर नजर डालें, तो Nelco अपने निवेशकों को अक्सर रिवार्ड देती आई है. वर्ष 2024 में कंपनी ने 2.20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जबकि 2023 में 2 रुपये, 2022 में 1.80 रुपये और 2021 में 1.20 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को मिला था. अब 2025 में कंपनी 1 रुपये का डिविडेंड दे सकती है.
Nelco के शेयरों की चाल
डिविडेंड की घोषणा के बाद शुक्रवार 16 मई को Nelco के शेयर में करीब 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी और यह शेयर 931 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
- कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 38 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं.
- बीते एक हफ्ते में शेयर ने 17.8 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एक महीने में 2.5 फीसदी की तेजी दिखाई है.
वहीं, पिछले एक साल में 24 फीसदी का रिटर्न दिया है.
लंबी अवधि यानी पिछले 5 साल में 457 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ONGC vs Oil India: डिविडेंड देने में कौन-सी तेल कंपनी है फायदे का सौदा, जानें कौन है रिटर्न का बादशाह

इन 3 डिफेंस स्टॉक्स ने 5 साल में दिया 5000% तक रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल, ROCE है दमदार

बाजार में हल्की गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक फिसला, FMCG और IT शेयरों में बिकवाली
