बायोगैस सेक्टर में ₹5000 करोड़ तक निवेश की तैयारी, इन 3 शेयरों को मिल सकता है बड़ा बूस्ट; रखें पैनी नजर

इंडियन बायोगैस एसोसिएशन के मुताबिक 2026-27 में बायोगैस सेक्टर में 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हो सकता है. CBG प्लांट्स, GST में संभावित राहत और सरकार की नीतियों के चलते Praj Industries, GAIL और Adani Total Gas जैसे शेयरों को मीडियम से लॉन्ग टर्म में फायदा मिल सकता है. जानें सभी के बारे में.

बायोगैस सेक्टर Image Credit: @AI/Money9live

Biogas Sector and Stocks in Focus: भारत में ग्रीन एनर्जी की दिशा में एक और बड़ा कदम उठने जा रहा है. इंडियन बायोगैस एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026-27 में बायोगैस सेक्टर में 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश देखने को मिल सकता है. मजबूत निवेशक रुचि, तेजी से बढ़ते कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्रोजेक्ट्स और सरकार की सपोर्टिव नीतियों के चलते इस सेक्टर में आने वाले समय में जबरदस्त ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है.

तेजी से बढ़ रहा CBG इकोसिस्टम

IBA के अनुसार, देशभर में अब तक 100 से ज्यादा CBG प्लांट शुरू हो चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में 94 CBG प्लांट्स ने 31,400 टन से ज्यादा कंप्रेस्ड बायोगैस की बिक्री की है. यह न केवल सेक्टर की ग्रोथ का सबूत है, बल्कि यह भी दिखाता है कि बाजार में CBG को तेजी से अपनाया जा रहा है. संगठन का मानना है कि साल 2025 में निवेशकों और इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स की दिलचस्पी काफी बढ़ी है, जिससे CBG प्रोजेक्ट्स की पाइपलाइन लगातार मजबूत हो रही है. सरकार के हालिया निवेश प्लान से इससे जुड़े स्टॉक्स में आने वाले समय में अच्छी बेस्ट देखने को मिल सकती है. यहां हमने कुछ कंपनियों की सूची बनाई.

इन स्टॉक्स को मिल सकता है फायदा

बायोगैस और CBG सेक्टर में बढ़ते निवेश का सीधा फायदा कई कंपनियों को मिल सकता है जिनमें से कुछ ये हैं-

Praj Industries

बायोएनर्जी सेक्टर की बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी, जो इथेनॉल और CBG प्लांट्स के लिए टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन देती है. सरकार के एथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम से यह पहले ही लाभ में है और CBG ग्रोथ से इसे और मजबूती मिल सकती है. कंपनी के शेयर शुक्रवार, 19 दिसंबर को 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 343.20 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ. पिछले कुछ समय से स्टॉक में दबाव बना हुआ है. पिछले 3 महीने में स्टॉक का भाव 11.77 फीसदी तक टूटा है. वहीं, 6 महीने के दौरान इसमें 30 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में स्टॉक का भाव 227 फीसदी तक चढ़ा है. स्टॉक अपने 52वीक हाई (875 रुपये) से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 6,306 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

GAIL (India) Ltd

नेचुरल गैस ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन की दिग्गज कंपनी, जिसकी बायोएनर्जी सेक्टर में रणनीतिक हिस्सेदारी है. CBG को गैस ग्रिड से जोड़ने में GAIL की भूमिका अहम हो सकती है. कंपनी के शेयर 1.32 फीसदी की तेजी के साथ शुक्रवार, 19 दिसंबर को 169.76 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 3 महीने में स्टॉक का भाव 6.52 फीसदी तक घटा है. वहीं, सालभर में इसमें 12.58 फीसदी की गिरावट आई. वहीं, 5 साल में स्टॉक का भाव 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 1,11,678 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Adani Total Gas Ltd

सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन की प्रमुख निजी कंपनी, जो क्लीन फ्यूल इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े निवेश की योजना बना रही है. CBG प्लांट्स और EV चार्जिंग नेटवर्क इसके ग्रोथ ड्राइवर्स बन सकते हैं. कंपनी के शेयर शुक्रवार, 19 दिसंबर को 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ 568.75 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 3 महीने में स्टॉक का भाव 13.30 फीसदी तक घटा है. वहीं, सालभर में इसमें 16 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप 62,557 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. कंपनी अपने 52 वीक हाई (798 रुपये) से काफी नीचे कारोबार कर रहा है.

छोटे प्लांट्स से लेकर मिड-साइज यूनिट्स तक बड़ा मौका

भारत में पहले से मौजूद लाखों छोटे पारंपरिक बायोगैस प्लांट्स में अभी भी एफिशिएंसी और कैपेसिटी यूटिलाइजेशन बढ़ाने की काफी गुंजाइश है. इसके साथ ही सरकार मीडियम साइज बायोगैस प्लांट्स को भी बढ़ावा दे रही है, जो साफ ईंधन, ग्रामीण रोजगार और ऑर्गेनिक खाद जैसे कई फायदे देते हैं.

GST में राहत से बढ़ेगी निवेश की रफ्तार

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IBA के चेयरमैन गौरव केडिया ने कहा कि CBG सेक्टर पर GST में राहत से बिजनेस करना और आसान होगा. उन्होंने कहा कि अगर GST दर में करीब 7 फीसदी की कटौती होती है, तो इससे प्रोजेक्ट्स की फाइनेंशियल वायबिलिटी सुधरेगी और 4-5 फीसदी तक नए निवेश बढ़ सकते हैं. केडिया का मानना है कि इसका असर सिर्फ सीधे निवेश तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी वैल्यू चेन में इसका मल्टीप्लायर इफेक्ट देखने को मिलेगा.

2030 तक $5 बिलियन का बन सकता है सेक्टर

IBA के अनुमान के मुताबिक, साल 2026 तक भारत का CBG इंडस्ट्री 3 से 4 अरब डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है, जबकि 2030 तक इसका साइज करीब 5 अरब डॉलर होने की संभावना है. संगठित सप्लाई चेन, मजबूत पॉलिसी फ्रेमवर्क और बड़े पैमाने पर प्लांट कमीशनिंग इस ग्रोथ के मुख्य आधार होंगे. सरकार की नीति, GST में संभावित राहत और बढ़ती मांग को देखते हुए बायोगैस सेक्टर आने वाले वर्षों में ग्रीन एनर्जी का मजबूत पिलर बन सकता है. ऐसे में इससे जुड़े शेयर मीडियम से लॉन्ग टर्म में निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें- टॉप 10 में से 6 कंपनियों की बढ़ी दौलत, इस IT कंपनी ने मारी सबसे लंबी छलांग; बैंकिंग सेक्टर को हुआ नुकसान

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories