Infosys की सफाई से लेकर UltraTech के टैक्स नोटिस तक, अगले हफ्ते इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में कई बड़े कॉरपोरेट अपडेट और सेक्टोरल खबरों के चलते चुनिंदा शेयर निवेशकों की नजर में रहेंगे. Infosys ने अपने एडीआर में आई तेजी को लेकर सफाई दी है, जबकि UltraTech Cement को 390.96 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड से जुड़ा नोटिस मिला है.

शेयर मार्केट Image Credit: ai generated

Stocks to watch: शेयर बाजार में अगले हफ्ते कई बड़े कॉरपोरेट अपडेट, नियामकीय फैसलों और सेक्टोरल खबरों के चलते चुनिंदा शेयर निवेशकों के रडार पर रहेंगे. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, अगले हफ्ते कई कंपनियों के शेयर कॉरपोरेट एक्शन के कारण एक्स-डेट पर जाएंगे. इनमें नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, डिजिटल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट, कैनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट, जीआरएम ओवरसीज और नॉलेज मरीन शामिल हैं. आने वाले सप्ताह में मैक्रोइकॉनॉमिक संकेत, रुपये की चाल, ग्लोबल बाजारों की दिशा और कॉरपोरेट एक्शंस मिलकर बाजार की मूवमेंट तय करेंगे.

Infosys पर रहेगी निवेशकों की नजर

आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी Infosys ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में अपने अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट्स यानी एडीआर में आई तेज तेजी को लेकर सफाई दी है. कंपनी के मुताबिक, एडीआर में उछाल के पीछे कोई भी अघोषित या मैटेरियल डेवलपमेंट नहीं है. Infosys ने यह भी कहा कि वह सभी रेगुलेटरी गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन कर रही है. इस बयान से बाजार में फैली अटकलों पर कुछ हद तक विराम लगा है.

हेल्थकेयर सेक्टर से बड़ी डील

Fortis Healthcare ने बेंगलुरु स्थित पीपल ट्री हॉस्पिटल में 100 फीसद हिस्सेदारी खरीदने के लिए डिफिनिटिव एग्रीमेंट साइन किया है. इस सौदे के तहत पहले चरण में 430 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जबकि अगले 3 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लिनिकल सर्विसेज के विस्तार के लिए 410 करोड़ रुपये और लगाए जाएंगे.

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में हिस्सेदारी बिक्री

Indian Hotels Company ने ताज जीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में अपनी पूरी 25.52 फीसद हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. यह हिस्सेदारी जीवीके-भूपाल फैमिली को ट्रांसफर की जाएगी, जिसके बाद उनकी हिस्सेदारी 74.99 फीसद हो जाएगी.

रिन्यूएबल एनर्जी और ऑर्डर अपडेट

Waaree Energies ने 300 मेगावाट के ऑर्डर को लेकर स्टॉक एक्सचेंज को स्पष्टीकरण दिया है. कंपनी के अनुसार, यह कॉन्ट्रैक्ट 23 अक्टूबर 2025 को सेम्बकॉर्प ग्रीन इंडिया की एसपीवी के साथ किया गया था.

टैक्स नोटिस से UltraTech सुर्खियों में

UltraTech Cement को पटना के जॉइंट कमिश्नर, सीजीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज से टैक्स डिमांड नोटिस मिला है. इसमें 390.96 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी, इतनी ही पेनल्टी और 27.68 लाख रुपये का ब्याज शामिल है.

अन्य अहम अपडेट

केईसी इंटरनेशनल को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें पहले कंपनी को 9 महीने के लिए टेंडर में भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया था. वहीं, विनीट लैबोरेटरीज ने 29.97 करोड़ रुपये जुटाने के लिए राइट्स इश्यू का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: बायोगैस सेक्टर में ₹5000 करोड़ तक निवेश की तैयारी, इन 3 शेयरों को मिल सकता है बड़ा बूस्ट; रखें पैनी नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.