टॉप 10 में से 6 कंपनियों की बढ़ी दौलत, इस IT कंपनी ने मारी सबसे लंबी छलांग; बैंकिंग सेक्टर को हुआ नुकसान

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद देश की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 की मार्केट कैप बढ़ी है. आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियां TCS और Infosys सबसे बड़े गेनर्स रहीं, जबकि कुछ बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा.

टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप Image Credit: Money9live/Canva

MCap of Biggest Share Market Companies: शेयर बाजार में बीते हफ्ते भले ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला हो, लेकिन देश की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 ने अपनी मार्केट वैल्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की. खास बात यह रही कि आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने मार्केट कैप के मामले में सबसे लंबी छलांग लगाई, जबकि Infosys भी टॉप गेनर्स में शामिल रही.

गिरते बाजार के बीच भी बढ़ी कंपनियों की वैल्यू

पिछले सप्ताह बीएसई का प्रमुख सूचकांक करीब 338 अंकों यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके बावजूद टॉप-10 कंपनियों में से 6 की संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन में करीब 75,257 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. यह दर्शाता है कि चुनिंदा बड़ी कंपनियों में निवेशकों का भरोसा अब भी बना हुआ है.

TCS और Infosys बने सबसे बड़े विजेता

आईटी सेक्टर ने इस दौरान सबसे ज्यादा चमक बिखेरी. TCS की मार्केट वैल्यू में करीब 22,595 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इसका कुल मार्केट कैप बढ़कर लगभग 11.88 लाख करोड़ रुपये हो गया. वहीं Infosys ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी वैल्यू में लगभग 16,972 करोड़ रुपये जोड़े और इसका मार्केट कैप करीब 6.81 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इन कंपनियों की भी बढ़ी बाजार कीमत

आईटी के अलावा कुछ अन्य दिग्गज कंपनियों ने भी निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिया.

इन दिग्गजों को हुआ नुकसान

दूसरी ओर, कुछ बड़ी कंपनियों के लिए यह हफ्ता नुकसान भरा रहा. इनमें HDFC बैंक, LIC, ICICI बैंक शामिल हैं.

कौन है सबसे मूल्यवान कंपनी?

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. इसके बाद क्रमशः HDFC बैंक, भारती एयरटेल, TCS, ICICI बैंक, SBI, Infosys, बजाज फाइनेंस, L&T और LIC का स्थान आता है. कुल मिलाकर, कमजोर बाजार संकेतों के बावजूद आईटी और कुछ चुनिंदा सेक्टर की दिग्गज कंपनियों ने मजबूती दिखाई है. TCS और Infosys का प्रदर्शन यह संकेत देता है कि आईटी सेक्टर में निवेशकों का भरोसा अभी भी कायम है और यही वजह है कि गिरते बाजार में भी इन कंपनियों की दौलत बढ़ती नजर आई.

एक नजर में!

कंपनी का नामसेक्टरमार्केट कैप में बदलावमौजूदा मार्केट कैप
रिलायंस इंडस्ट्रीजएनर्जी / टेलीकॉम+12,31421,17,967
TCSआईटी+22,59511,87,673
भारती एयरटेलटेलीकॉम+7,38411,95,332
HDFC बैंकबैंकिंग-21,92015,16,639
ICICI बैंकबैंकिंग-8,4289,68,241
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)बैंकिंग+15,9239,04,739
Infosysआईटी+16,9726,81,192
बजाज फाइनेंसएनबीएफसी-5,8806,27,226
लार्सन एंड टुब्रो (L&T)इंफ्रास्ट्रक्चर+695,60,439
LICइंश्योरेंस-9,6145,39,206

ये भी पढ़ें- Exide और अमारा राजा को छोड़िए… EV बैटरी रेस में ये 3 कंपनियां हासिल कर रही हैं बढ़त; निवेशक रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories