डिविडेंड देने में ‘बाप’, कर्ज भी जीरो, इन 4 कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल; आपने भी लगाया है दांव?
बाजार में उतार-चढ़ाव के दौर में निवेशक ऐसी कंपनियों की तलाश करते हैं जो स्थिरता, मजबूत बैलेंस शीट और लगातार डिविडेंड दें. Bhansali Engineering Polymers, Shanthi Gears, VST Industries और Quick Heal Technologies ऐसी ही चार डेट-फ्री कंपनियां हैं, जिन्होंने पिछले तीन साल में 47 फीसदी से लेकर 106 फीसदी तक का औसत डिविडेंड पेआउट देकर निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है.
Companies with zero debt and Dividend: बाजार में जब उतार-चढ़ाव तेज होता है, तब निवेशक ऐसी कंपनियों की तलाश में रहते हैं जो सिर्फ ग्रोथ ही नहीं, बल्कि स्थिरता और भरोसेमंद कमाई भी दें. इस नजरिए से देखें तो डिविडेंड देने में ‘बाप’ और कर्ज के नाम पर ‘जीरो’ बैलेंस वाली कंपनियां निवेशकों के लिए किसी सेफ हेवन से कम नहीं होती. मजबूत बैलेंस शीट, जीरो डेट और लगातार मोटा डिविडेंड- ये तीनों गुण मिल जाएं तो ऐसी कंपनियां लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेहद खास बन जाती हैं. आज हम आपको ऐसी ही 4 भारतीय कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले तीन साल में औसतन 47 फीसदी से लेकर 106 फीसदी तक का डिविडेंड पेआउट दिया है और सबसे बड़ी बात ये है कि इन पर एक रुपये का भी कर्ज नहीं है.
Bhansali Engineering Polymers
Bhansali Engineering Polymers भारत की जानी-मानी पेट्रोकेमिकल कंपनी है, जो ABS और SAN जैसे इंजीनियरिंग थर्मोप्लास्टिक बनाती है. इनका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू इक्विपमेंट्स में बड़े पैमाने पर होता है. कंपनी की सबसे बड़ी ताकत यह है कि यह भारत में ABS की सबसे कम लागत पर प्रोडक्सन करने वाली कंपनियों में शामिल है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में मौजूद प्लांट्स के दम पर कंपनी ने अपनी लागत को काबू में रखा है. करीब 2,116 करोड़ के मार्केट कैप वाली यह कंपनी पूरी तरह डेट-फ्री है और पिछले तीन साल में इसने औसतन 106 फीसदी का डिविडेंड पेआउट दिया है. यही वजह है कि इसे डिविडेंड पसंद निवेशकों का फेवरेट माना जाता है.
क्या है शेयर का हाल?
शुक्रवार, 16 जनवरी को कंपनी के शेयर 85.18 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुए. स्टॉक में ट्रेडिंग के दौरान 0.80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, स्टॉक दबाव में रहा है. पिछले सालभर में स्टॉक का भाव 31.58 फीसदी तक टूटा है.
Shanthi Gears
Shanthi Gears इंडस्ट्रियल गियर्स और गियरबॉक्स बनाने वाली एक मजबूत इंजीनियरिंग कंपनी है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल स्टील, सीमेंट, पावर, माइनिंग और शुगर जैसे भारी उद्योगों में होता है. कंपनी अपनी इंजीनियरिंग क्वालिटी और भरोसेमंद सप्लाई के लिए जानी जाती है.
करीब 3,123 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली Shanthi Gears भी पूरी तरह कर्ज मुक्त है. बीते तीन साल में इसने लगभग 48 फीसदी का औसत डिविडेंड पेआउट दिया है. यानी यह कंपनी भले ही दिखने में साइलेंट हो, लेकिन कमाई और डिविडेंड दोनों में भरोसा दिलाती है.
स्टॉक का हाल?
शुक्रवार, 16 जनवरी को शेयर 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 407.20 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 6 महीने में स्टॉक का भाव 23 फीसदी तक टूटा चुका है. वहीं, सालभर के दौरान इसमें 15 फीसदी तक की गिरावट आई है.
VST Industries
VST Industries भारत की पुरानी और जानी-मानी तंबाकू कंपनियों में से एक है. 1930 में शुरू हुई यह कंपनी आज भी अपने मजबूत ब्रांड्स और व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के दम पर लगातार कमाई कर रही है. सिगरेट और अनमैन्युफैक्चर्ड टोबैको इसका मुख्य कारोबार है.
करीब 4,068 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी भी डेट-फ्री है और बीते तीन साल में इसने करीब 76 फीसदी का औसत डिविडेंड पेआउट दिया है. स्थिर बिजनेस और मजबूत कैश फ्लो इसे डिविडेंड इन्वेस्टर्स के लिए भरोसेमंद विकल्प बनाते हैं.
क्या है स्टॉक का हाल?
कंपनी के शेयर शुक्रवार, 16 जनवरी को 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 239.45 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुए. सालभर में स्टॉक का भाव 24 फीसदी तक टूटा है. वहीं, 6 महीने के दौरान इसमें 19 फीसदी तक की गिरावट आई है.
Quick Heal Technologies
Quick Heal Technologies भारत की प्रमुख साइबर सिक्योरिटी कंपनियों में से एक है. एंटीवायरस और एंटरप्राइज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के जरिए कंपनी ने घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में पहचान बनाई है.
करीब 1,211 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली Quick Heal भी कर्ज से पूरी तरह मुक्त है. टेक सेक्टर की कंपनी होने के बावजूद इसने बीते तीन साल में औसतन 91 फीसदी से ज्यादा का डिविडेंड पेआउट दिया है, जो इसे इस लिस्ट में खास बनाता है.
क्या है स्टॉक का हाल?
शुक्रवार, 16 जनवरी को स्टॉक लाल रंग में कारोबार करते हुए 223.30 रुपये पर बंद हुआ. रिटर्न के मामले में इस स्टॉक ने भी निवेशकों को दुखी किया है. पिछले 6 महीने में स्टॉक का भाव 43 फीसदी तक टूटा है.
ये भी पढ़ें- BPCL के Q3 रिजल्ट की तारीख तय, निवेशकों की नजर डिविडेंड पर; जानें कैसा है शेयर का हाल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बजट 2026 से पहले फोकस में आया स्पेस सेक्टर, इन 3 शेयरों पर रखें नजर, तेजी से स्केल-अप कर रही कंपनियां
सेबी का बड़ा फैसला! अब शेयर बाजार में ऑक्शन के जरिए तय होगा क्लोजिंग प्राइस, 3 अगस्त से लागू होंगे नए नियम
BPCL के Q3 रिजल्ट की तारीख तय, निवेशकों की नजर डिविडेंड पर; जानें कैसा है शेयर का हाल
