ये 5 स्टॉक हैं कर्ज मुक्त, 8286 करोड़ रुपये तक का कैश रिजर्व, क्या ये आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल?
कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जो बिना कर्ज के चलती हैं.ये पांचों कंपनियां अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति, बिना कर्ज के कारोबार और अच्छे नकद भंडार की वजह से खास हैं. ये कंपनियां न सिर्फ स्थिर हैं, बल्कि भविष्य में बढ़ने की संभावना भी रखती हैं.ये कंपनियां आपके निवेश के लिए नजर रखने लायक हो सकती हैं. आइए, विस्तार से समझते हैं.
5 Debt free stocks: कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जो बिना कर्ज के चलती हैं. ऐसी कंपनियां मजबूत और भरोसेमंद होती हैं. ये कंपनियां न सिर्फ अच्छा कारोबार करती हैं, बल्कि भविष्य में भी बढ़ने की क्षमता रखती हैं. आज हम ऐसी पांच कंपनियों के बारे में बात करेंगे जो बिना कर्ज के हैं और जिनके पास 8,286 करोड़ रुपये तक का कैश रिजर्व है. ये कंपनियां आपके निवेश के लिए नजर रखने लायक हो सकती हैं. आइए, विस्तार से समझते हैं.
ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group)
ब्राइटकॉम ग्रुप एक ऐसी कंपनी है जो डिजिटल मार्केटिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करती है. ये कंपनी पूरी दुनिया में अपने सेवाएं देती है. पिछले साल, 14 जून 2024 को इसके शेयर कुछ नियमों के पालन न करने की वजह से बंद कर दिए गए थे. लेकिन, 14 जुलाई 2025 को कंपनी ने सभी नियम पूरे किए और इसके शेयर फिर से बाजार में शुरू हो गए. इस कंपनी ने FY25 में 5,147 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके पास 8,286 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है और ये पूरी तरह से कर्ज मुक्त है.
गांधी स्पेशल ट्यूब्स (Gandhi Special Tubes)
गांधी स्पेशल ट्यूब्स लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो स्टील की ट्यूब्स, नट्स और ऑटोमोबाइल के पार्ट्स बनाती है. इनके प्रोडक्ट कार, खेती के उपकरण, निर्माण और इंजीनियरिंग जैसे कई क्षेत्रों में इस्तेमाल होते हैं. इसके अलावा, ये कंपनी गुजरात और महाराष्ट्र में विंड पावर भी बनाती है. FY25 में इस कंपनी ने 173 करोड़ रुपये की कमाई की और इसके पास 260 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है. ये कंपनी भी बिना किसी कर्ज के चल रही है, जो इसे एक मजबूत और भरोसेमंद ऑप्शन बनाता है.
एमओआईएल (MOIL)
MOIL लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो मैंगनीज अयस्क निकालती है. इसके खदान महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हैं. ये कंपनी भारत में मैंगनीज डाइऑक्साइड की लगभग 46 फीसदी जरूरत पूरी करती है. मैंगनीज का इस्तेमाल स्टील, बैटरी, उर्वरक और रसायन बनाने में होता है. FY25 में MOIL ने 1,585 करोड़ रुपये की कमाई की और इसके पास 2,434 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है. ये कंपनी भी बिना कर्ज के चल रही है.
ईमुद्रा (eMudhra)
ईमुद्रा लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो डिजिटल ट्रस्ट सॉल्यूशंस देती है, जैसे कि ई-साइन, सॉफ्टवेयर और एसएसएल सर्टिफिकेट्स. ये कंपनी डिजिटल पहचान, सर्टिफिकेट अथॉरिटी और अन्य सेवाएं देती है, जो व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए उपयोगी हैं. ये खास तौर पर बैंकों और बड़े पैमाने पर साइनिंग की जरूरतों के लिए सॉल्यूशंस देती है. FY25 में इस कंपनी ने 519 करोड़ रुपये की कमाई की और इसके पास 705 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है. ये कंपनी भी कर्ज मुक्त है, जो इसे एक मजबूत और भरोसेमंद कंपनी बनाता है.
जीएम ब्रुअरीज (GM Breweries)
जीएम ब्रुअरीज लिमिटेड साल 1981 में शुरू हुई थी और ये कंपनी शराब बनाती और बेचती है. इसके प्रोडक्ट्स में इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) और देसी शराब शामिल हैं. इनके ब्रांड्स के नाम हैं- जीएम संतरा, जीएम डॉक्टर, जीएम लिंबू पंच और जीएम दिलबहार सौंफ. FY25 में इस कंपनी ने 637 करोड़ रुपये की कमाई की और इसके पास 916 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है. ये कंपनी भी बिना कर्ज के चल रही है. ये पांचों कंपनियां अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति, बिना कर्ज के कारोबार और अच्छे नकद भंडार की वजह से खास हैं. ये कंपनियां न सिर्फ स्थिर हैं, बल्कि भविष्य में बढ़ने की संभावना भी रखती हैं.
डेटा सोर्स: BSE, Trade brains
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.