इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न

PEG रेशियो यह बताता है कि कंपनी की कमाई की तुलना में उसका शेयर कितना महंगा या सस्ता है. अगर PEG रेशियो 1 से कम है, तो इसका मतलब है कि शेयर की कीमत उसकी ग्रोथ की तुलना में कम हो सकती है, यानी वह निवेश के लिए अच्छा हो सकता है. आइए ऐसे ही 5 कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते है.

इन 5 स्टॉक्स पर रखें ध्यान Image Credit: Money9live/Canva

5 Best Stocks according to PEG Ratio: शेयर मार्केट में निवेश से पहले निवेशकों को कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में विस्तार से पता होना बेहद ही जरूरी है. ऐसे में हम आपके लिए पांच मजबूत कंपनियों के शेयरों की जानकारी दी है. इनकी कीमत 200 रुपये से कम है और PEG रेशियो 1 से कम है. PEG रेशियो यह बताता है कि कंपनी की कमाई की तुलना में उसका शेयर कितना महंगा या सस्ता है. अगर PEG रेशियो 1 से कम है, तो इसका मतलब है कि शेयर की कीमत उसकी ग्रोथ की तुलना में कम हो सकती है, यानी वह निवेश के लिए अच्छा हो सकता है. आइए इन कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते है.

एनबीसीसी लिमिटेड (NBCC Limited)

NBCC एक सरकारी कंपनी है जो इमारतें और बुनियादी ढांचा बनाने का काम करती है. यह कंपनी तीन मुख्य क्षेत्रों में काम करती है. पहला प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और दूसरा इंजीनियरिंग और रियल एस्टेट. इसकी मार्केट वैल्यू 29,511 करोड़ रुपये है. इसका PEG रेशियो 0.99 है. यह बताता है कि यह शेयर अपनी ग्रोथ के हिसाब से ठीक कीमत पर है. कंपनी का ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 24.69 फीसदी और ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड) 33.5 फीसदी है. यह दिखाता है कि यह अच्छा मुनाफा कमा रही है. साथ ही, इसका कर्ज बहुत कम है. यह इसे और मजबूत बनाता है. इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में इसने 149 फीसदी का रिटर्न दिया है.

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO)

नाल्को एक सरकारी कंपनी है जो एल्युमिनियम और उससे जुड़े उत्पाद बनाती है. यह खनन, एल्युमिना रिफाइनिंग, और बिजली उत्पादन जैसे काम करती है. इसकी मार्केट वैल्यू 35,557 करोड़ रुपये है. इसका PEG रेशियो बहुत कम, यानी 0.06 है, जो इसे निवेश के लिए बहुत आकर्षक बनाता है. इसका ROE 29.59 फीसदी और ROCE 44 फीसदी है. यह दिखाता है कि कंपनी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसका कर्ज भी न के बराबर है. इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में इसने 484 फीसदी का रिटर्न दिया है.

रजू इंजीनियर्स लिमिटेड (Rajoo Engineers Ltd)

रजू इंजीनियर्स प्लास्टिक की मशीनें बनाने वाली कंपनी है. यह ब्लोअन फिल्म लाइन्स, शीट लाइन्स और अन्य उपकरण बनाती है. इसकी मार्केट वैल्यू 2,055 करोड़ रुपये है. इसका PEG रेशियो 0.52 है, जो इसे अच्छा निवेश विकल्प बनाता है. कंपनी का ROE 23.35 फीसदी और ROCE 32.8 फीसदी है, और इसका कोई कर्ज नहीं है. इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में इसने 3251 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इंटरनेशनल कन्वेयर्स लिमिटेड (International Conveyors Ltd)

यह कंपनी पीवीसी कन्वेयर बेल्ट बनाती है, जो खनन और उद्योगों में उपयोग होती हैं. इसकी मार्केट वैल्यू 574 करोड़ रुपये है. इसका PEG रेशियो 0.11 है, जो इसे सस्ता और आकर्षक बनाता है. कंपनी का ROE 25.35 फीसदी और ROCE 29.5 फीसदी है. इसका कर्ज भी बहुत कम (0.24) है. इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में इसने 24 फीसदी का रिटर्न दिया है.

गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (Garuda Construction and Engineering Ltd)

गरुड़ा एक निर्माण कंपनी है जो घर, ऑफिस, और बुनियादी ढांचा बनाती है. इसकी मार्केट वैल्यू 1,584 करोड़ रुपये है. इसका PEG रेशियो 0.23 है. कंपनी का ROE 15.01 फीसदी और ROCE 30.1 फीसदी है और इसका कोई कर्ज नहीं है. इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में इसने 62 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़े: Waaree Energies से दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने लिया एग्जिट, जानें क्यों बेच दी बड़ी हिस्सेदारी; 6 महीने में दिया 44% रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.