इस अल्कोहल स्टॉक में आ सकती है तेजी, ब्रोकरेज ने 35% रिटर्न के लिए खरीदने की दी सलाह, बताया टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज ने तिलकनगर इंडस्ट्रीज़ पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹650 का टारगेट दिया है. यानी इस शेयर में करीब 35 प्रतिशत की तेजी आने की उम्मीद है. Q2FY26 में कंपनी का वॉल्यूम 16.3% बढ़कर 34.2 लाख केस हुआ और रेवेन्यू 9.3% बढ़ा. निवेशक लंबी अवधि के लिए इसे शेयर पर नजर रख सकते हैं.
शराब बनाने के व्यवसाय से जुड़े शेयरों में तेजी के बीच ब्रोकरेज हाउस चॉइस इंस्टीट्यूशनल रिसर्च ने तिलकनगर इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी भारतीय बाजार में ब्रांडी सेगमेंट की प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है और हाल ही में जारी नतीजों के बाद निवेशकों के बीच चर्चा में है. कंपनी भारतीय मेड फॉरेन लिकर बनाने और उसके बिक्री के व्यवसाय में काम करती है. ब्रांडी मार्केट में इसकी बड़ी हिस्सेदारी है. यह भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली अल्कोहलिक कैटेगरी मानी जाती है. ब्रोकरेज ने तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयरों में 35-38% की तेजी आने की संभावना जताई है.
ब्रोकरेज ने क्या टारगेट प्राइस दिया
इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 11,654 करोड़ रुपये का है. इसके शेयर मंगलवार को 471.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए. स्टॉक ने पिछले पांच वर्षों में 2500 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार, इसमें मौजूद स्तर से लगभग 35 प्रतिशत की तेजी की संभावना बनी हुई है. ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी ने Q2FY26 में मजबूत प्रदर्शन किया है, जहां वॉल्यूम 16.3 प्रतिशत सालाना बढ़कर 34.2 लाख केस हुआ, जबकि नेट रेवेन्यू 9.3 प्रतिशत बढ़कर 398.2 करोड़ रुपये रहा. ग्रॉस मार्जिन में 255 बेसिस पॉइंट की गिरावट के बावजूद ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते EBITDA मार्जिन लगभग 15 प्रतिशत पर स्थिर रहा. वहीं, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 52.7 करोड़ रुपए रहा जो ब्रोकरेज के अनुमान 67.2 करोड़ रुपए से कम था.
कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी
कंपनी की बाजार हिस्सेदारी भी लगातार मजबूत हो रही है. आंध्र प्रदेश में प्राइवेटाइजेशन के बाद मार्केट शेयर 10 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया और लगभग 20 प्रतिशत वॉल्यूम ग्रोथ देखी गई. हाल ही में मैनशन हाउस व्हिस्की और मोनार्क लेगेसी जैसे लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स ने 2025 स्पिरिट्ज कॉन्क्लेव में पुरस्कार भी जीते. इसके अलावा कंपनी ने स्पेसमैन स्पिरिट्स लैब्स में हिस्सेदारी बढ़ाकर 21.3 प्रतिशत की है, जिससे प्रीमियम कैटेगरी में नेटवर्क मजबूत हुआ है.
कंपनी की योजना
प्रैग डिस्टिलरी की क्षमता 6 लाख केस से बढ़ाकर 36 लाख केस प्रति वर्ष की जा रही है, जिस पर 59 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है और H1FY27 तक इसके चालू होने की उम्मीद है. कंपनी ने 4,120 करोड़ रुपए की इम्पीरियल ब्लू अधिग्रहण डील की भी घोषणा की है, जिसके FY28 तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद राजस्व में महत्वपूर्ण इजाफा होने का अनुमान है.
कुल मिलाकर ब्रोकरेज का मानना है कि मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, उत्पादन क्षमता में विस्तार और वित्तीय प्रदर्शन में निरंतर सुधार से आने वाले वर्षों में स्टॉक में स्थिर ग्रोथ संभावित है, इसलिए इसे पोर्टफोलियो में लंबे समय के लिए शामिल करने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.