अडानी इंफ्रा के साथ समझौते के बाद रॉकेट बना यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक, 17% की लगाई छलांग, जानें- क्या है कारोबार

Vascon Engineers Share: कंपनी ने अडानी इंफ्रा के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन करने की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी पांच साल के इनिशियल कॉन्ट्रैक्ट मॉडल के तहत एग्जीक्यूशन पार्टनर के रूप में काम करेगी. वास्कॉन का लक्ष्य अडानी समूह के साथ मिलकर ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करना है, जो वास्कॉन के वार्षिक कारोबार में 30 फीसदी के बराबर अतिरिक्त योगदान देंगे.

वास्कॉन इंजीनियर्स के शेयर में जोरदार तेजी. Image Credit: Getty image

Vascon Engineers Share: सोमवार 29 सितंबर को एनएसई पर वास्कॉन इंजीनियर्स के शेयर 14 फीसदी की बढ़त के साथ 52 वीक के हाई लेवल 65.95 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी ने अडानी इंफ्रा के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन करने की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी पांच साल के इनिशियल कॉन्ट्रैक्ट मॉडल के तहत एग्जीक्यूशन पार्टनर के रूप में काम करेगी. इस व्यवस्था के तहत, वास्कॉन डिजाइन फेज से ही चुनिंदा चिह्नित प्रोजेक्ट में अडानी के साथ जुड़ेगी, जिससे डिजाइन और एग्जीक्यूशन का इंटीग्रेशन बिना किसी रिकावट के सुनिश्चित होगा.

कंपनी ने शुक्रवार, 26 सितंबर को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा, ‘वर्तमान में मुंबई में इस मॉडल के तहत लगभग 13.15 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्रफल वाली तीन परियोजनाओं की पहचान की जा चुकी है.’

वास्कॉन का क्या है प्लान?

फाइलिंग के अनुसार, वर्तमान उद्देश्यों के तहत वास्कॉन का लक्ष्य अडानी समूह के साथ मिलकर ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करना है, जो वास्कॉन के वार्षिक कारोबार में 30 फीसदी के बराबर अतिरिक्त योगदान देंगे. इस सहयोग को एक लॉन्ग टर्म रणनीतिक साझेदारी के रूप में देखा जा रहा है, जिसके दायरे और प्रदर्शन की वार्षिक समीक्षा की जाएगी. कंपनी ने आगे कहा, ‘यह उपलब्धि एक रोमांचक नए अध्याय की शुरुआत है. हमें विश्वास है कि यह साझेदारी दोनों संगठनों के लिए महत्वपूर्ण वैल्यू पैदा करेगी और हम अडानी के साथ एक मजबूत और सफल साझेदारी बनाने के लिए तत्पर हैं.’

आईपीओ प्राइस से 65 फीसदी नीचे स्टॉक

दिलचस्प बात यह है कि शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 65 फीसदी नीचे है. वास्कॉन इंजीनियर्स का शेयर 2010 में 178 करोड़ रुपये के बुक बिल्ड इश्यू के साथ शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था. वास्कॉन इंजीनियर्स इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) के साथ-साथ रियल एस्टेट डेवलपमेंट में भी शामिल है. ये रेसिडेंशियल, कमर्शियल, औद्योगिक, आईटी पार्क, मॉल और हॉस्पिटैलिटी सहित अलग-अलग परियोजनाओं के लिए कॉन्सेप्ट से लेकर पूरे होने तक सर्विसेज की एक विस्तृत रेंज प्रदान करती है. उनके काम में प्रीमियम घरों, कारखानों, सॉफ्टवेयर पार्कों और सामुदायिक कल्याण केंद्रों का निर्माण शामिल है.

वास्कॉन इंजीनियर्स के शेयर का प्रदर्शन

लगभग 2:00 बजे, वास्कॉन इंजीनियर्स के शेयर एनएसई पर 68.18 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव से 17.80 फीसदी अधिक था. वास्कॉन इंजीनियर्स के शेयर की कीमत ने पिछले पांच वर्षों में लगभग 600 फीसदी का रिटर्न दिया है. वास्कॉन इंजीनियर्स के शेयर की कीमत ने शानदार प्रदर्शन किया है और एक महीने में 32 फीसदी और छह महीनों में 74 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इस स्मॉलकैप शेयर ने साल-दर-साल (YTD) आधार पर 19 फीसदी की बढ़त हासिल की है. हालांकि, इसने तीन साल में 135 फीसदी और पांच साल में 621 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: BEL का ऑर्डर बुक 1 ट्रिलियन का हुआ, MOFSL ने दिया शेयर पर जोरदार टारगेट, BUY-Sell or Hold… क्या करें निवेशक?

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

PSU बैंकों पर विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटा, दिसंबर तिमाही में बढ़ाई हिस्सेदारी; बेहतर एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ ने खींचा ध्यान

ICICI Securities ने इस शेयर पर दी Buy कॉल, 1955 रुपये तक जा सकता है भाव, जानें क्यों बुलिश है ब्रोकरेज

हिंदुस्तान जिंक ही नहीं ये 3 स्टॉक भी हैं मेटल सेक्टर के ‘धुरंधर’, जानें वैल्युएशन और शेयरों का प्रदर्शन

ICICI Securities में इस फाइनेंस शेयर पर बढ़ाया टारगेट प्राइस, कहा- खरीदो स्टॉक, 19% तेजी आने की उम्मीद

25 लाख क्रिएटर और 1 ट्रिलियन डॉलर का असर, अटेंशन अब बना रही है पैसा; कंटेंट इंडस्ट्री के इन 3 शेयरों पर रख सकते हैं नजर

अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे Axis Bank, BPCL, JFS सहित कई शेयर, जानिए वजह