Titagarh Rail Vs Texmaco Rail: वैगन मार्केट का कौन है लीडर? किसने निवेशकों को दिया शानदार मुनाफा

भारत के रेल वैगन बाजार में टेक्समाको रेल सबसे आगे है जिसके पास 30% से ज्यादा मार्केट शेयर है और 15–16 हजार वार्षिक क्षमता के साथ सबसे बड़ा निर्माता है. टिटागढ़ रेल के पास 25% हिस्सेदारी है और 15,077 करोड़ के ऑर्डर बुक के साथ मजबूत खिलाड़ी है लेकिन उत्पादन क्षमता में टेक्समाको उससे आगे निकल जाता है.

रेलवे स्टॉक Image Credit: canva

भारतीय रेलवे माल ढुलाई सिस्टम तेजी से बढ़ रहा है और इसके साथ वैगन बनाने वाली कंपनियों की मांग भी लगातार बढ़ रही है. इस मार्केट में दो बड़ी कंपनियां टिटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) और टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail & Engineering) एक-दूसरे की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी मानी जाती हैं. दोनों की क्षमता, ऑर्डर बुक और प्रोडक्शन के आधार पर यह समझना जरूरी है कि भारतीय वैगन मार्केट में किसकी पकड़ ज्यादा मजबूत है. आइये दोनों के शेयरों पर नजर डालते हैं.

टिटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems)

टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail & Engineering)

Titagarh Rail Systems vs Texmaco Rail & Engineering

तुलना बिंदुTitagarh Rail Systems (TRSL)Texmaco Rail & Engineering
मार्केट शेयर25%31%
वार्षिक उत्पादन क्षमता12,000 वैगन15,000–16,000 वैगन
ऑर्डर बुक (कुल मूल्य)₹15,077 करोड़₹6,367 करोड़
ज्वाइंट वेंचर ऑर्डर बुक₹13,326 करोड़ (Vande Bharat + Wheelsets JV)लागू नहीं
मासिक रन-रेट क्षमतालगभग 700–800 वैगनलगभग 1,000 वैगन
हालिया तिमाही रेवेन्यू परिवर्तन-24% गिरावट-6.5% गिरावट
नेट प्रॉफिट (YoY)₹81 करोड़ → ₹37 करोड़ (गिरावट)₹74 करोड़ → ₹64 करोड़ (गिरावट)
वार्षिक कोच उत्पादन क्षमता300 कोचकोच उत्पादन नहीं
वित्तीय स्थिरता (Debt-to-Equity)0.25 (कम कर्ज)0.25 (कम कर्ज)
कुल मूल्यांकनमजबूत ऑर्डर बुक लेकिन क्षमता कमसबसे बड़ी क्षमता, सबसे बड़ा मार्केट शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.