Stocks to Watch: NSDL, Cochin Shipyard से लेकर Wipro तक इन शेयरों में रहेगी हलचल, रखें नजर
आज शेयर बाजार में नतीजों, बड़े ऑर्डर, नई साझेदारियों और कॉरपोरेट अपडेट्स की वजह से हलचल रहने की उम्मीद है. रेलवे, आईटी, फार्मा और इंफ्रा सेक्टर के कई शेयर निवेशकों के रडार पर रहेंगे. आइए जानते हैं किन शेयरों में आज ज्यादा हलचल देखने को मिल सकती है.
बीते दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. अंत में बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 487 अंक चढ़कर 82,344 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 167 अंक चढ़कर 25,342 के स्तर पर बंद हुआ था. आज शेयर बाजार में नतीजों, बड़े ऑर्डर, नई साझेदारियों और कॉरपोरेट अपडेट्स की वजह से हलचल रहने की उम्मीद है. रेलवे, आईटी, फार्मा और इंफ्रा सेक्टर के कई शेयर निवेशकों के रडार पर रहेंगे. आइए जानते हैं किन शेयरों में आज ज्यादा हलचल देखने को मिल सकती है.
आज जारी होंगे इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज ITC, Tata Motors, Swiggy, REC, One 97 Communications Paytm, Canara Bank, Colgate Palmolive India, Adani Power, Aequs, Blue Star, Container Corporation of India, Coromandel International, Dabur India, Dixon Technologies, Indian Energy Exchange, Indegene, Jaro Institute of Technology Management and Research, KPIT Technologies, Manappuram Finance, Nippon Life India Asset Management, NTPC Green Energy, Prestige Estates Projects, Vedanta, Voltas और Websol Energy System जैसी बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इन नतीजों के आधार पर बाजार में सेक्टर वाइज मूवमेंट देखने को मिल सकता है.
Lodha Developers Q3 नतीजे
Lodha Developers का तीसरी तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत बढ़कर 956.9 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 944.4 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू 14.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,672.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 4,083 करोड़ रुपये था.
National Securities Depository Q3 नतीजे
National Securities Depository का मुनाफा 4.4 प्रतिशत बढ़कर 89.6 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 85.8 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू हल्की गिरावट के साथ 359.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 362.6 करोड़ रुपये था.
Cochin Shipyard Q3 नतीजे
Cochin Shipyard का मुनाफा तीसरी तिमाही में 18.3 प्रतिशत घटकर 144.7 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 177 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू मजबूत रहा और 17.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,350.4 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल 1,147.6 करोड़ रुपये था.
Gland Pharma Q3 नतीजे
Gland Pharma ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का मुनाफा 27.7 प्रतिशत बढ़कर 261.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 204.7 करोड़ रुपये था. वहीं रेवेन्यू 22.5 प्रतिशत बढ़कर 1,695.4 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 1,384 करोड़ रुपये था.
Rail Vikas Nigam
Rail Vikas Nigam GPT जॉइंट वेंचर को नॉर्दर्न रेलवे से करीब 1,201.35 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत वाराणसी में गंगा नदी पर पुराने मालवीय ब्रिज के पास 11 नए रेल और रोड ब्रिज बनाए जाएंगे. इन ब्रिजों में नीचे चार रेलवे ट्रैक और ऊपर छह लेन की सड़क होगी. इसके साथ रेलवे और रोड अप्रोच, ओएचई और जनरल इलेक्ट्रिकल काम भी शामिल हैं, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत होने की उम्मीद है.
Wipro
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Wipro ने Factory नाम की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म कंपनी के साथ साझेदारी की है. इस पार्टनरशिप का मकसद कंपनियों को एजेंट नेटिव डेवलपमेंट को अपनाने में मदद करना है. इसके अलावा Wipro Ventures ने Factory के हालिया फंडिंग राउंड में भी हिस्सा लिया है, जिससे कंपनी की टेक्नोलॉजी सर्विसेज क्षमता को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.
Vedanta और Hindustan Zinc
Vedanta ने Hindustan Zinc के ऑफर फॉर सेल में ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. अब कंपनी 3.35 करोड़ शेयरों के बेस ऑफर के अलावा 1.4 करोड़ अतिरिक्त शेयर भी बेचेगी. इससे कुल ऑफर साइज बढ़कर 4.75 करोड़ शेयर हो जाएगा, जो कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 1.13 प्रतिशत है. इस खबर के बाद दोनों शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
Cupid
हेल्थकेयर और कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी Cupid को दो इन विट्रो डायग्नोस्टिक प्रोडक्ट्स के लिए यूरोपियन सर्टिफिकेशन मिल गया है. इनमें HIV 1 और 2 एंटीबॉडी टेस्ट किट और हेपेटाइटिस बी टेस्ट किट शामिल हैं. इस मंजूरी के बाद कंपनी अब यूरोप और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ा सकेगी, जिससे रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है.
Union Bank of India
Union Bank of India ने धीरेंद्र जैन को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है. वे 1 फरवरी से यह जिम्मेदारी संभालेंगे. मौजूदा सीएफओ अविनाश वसंत प्रभु 31 जनवरी 2026 से पद छोड़ देंगे. इस बदलाव को बैंक की मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी से जोड़कर देखा जा रहा है.
Max Financial Services
Max Financial Services के बोर्ड ने Axis Max Life Insurance के साथ संभावित मर्जर को लेकर इन प्रिंसिपल मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव के तहत शेयरधारकों को शेयर एंटाइटलमेंट रेशियो के आधार पर नए शेयर जारी किए जाएंगे. हालांकि यह प्रक्रिया Axis Bank, Axis Securities और Axis Capital से मंजूरी मिलने के बाद ही पूरी होगी.
Akzo Nobel India
Akzo Nobel India के बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब कंपनी का नया नाम JSW Dulux होगा. इसके लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से अंतिम मंजूरी ली जाएगी. नाम बदलने के बाद ब्रांड पोजिशनिंग और बिजनेस स्ट्रेटेजी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- 5 साल में दिया 2200% का रिटर्न, अब किया ग्लोबल डील, FII ने भी लगाया पैसा; डिफेंस सेक्टर की है कंपनी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.