टाटा ग्रुप की इस कंपनी का निवेशकों को तोहफा, देगी 1100 फीसदी डिविडेंड, रखें स्टॉक्स पर नजर!
टाइटन ने चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. चाहे वह ज्वेलरी हो, घड़ियां हों या फिर कैरटलेन जैसे डिजिटल प्लेयर. हर सेगमेंट में कंपनी ने ग्रोथ दिखाई है. इसी के नाते 8 मई को जहां, बाजार में गिरावट रही वहीं इस कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली.
Titan Dividend News: टाटा समूह की कंपनी Titan ने निवेशकों को एक बार फिर से खुश कर दिया है. जिसका नतीजा कल (8 मई) के कारोबार में देखने को मिला. जहां बाजार में बिकवाली रही वहीं, इस स्टॉक में तेजी देखी गई थी. कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए. कंपनी का नेट प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 870 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 786 करोड़ रुपये था. इसके अलावा एक खुशखबरी जिसके चलते कंपनी के शेयर चर्चा में आ गया है. आइए जानते हैं.
बिक्री और आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी
कंपनी की कुल बिक्री में भी जोरदार इजाफा हुआ है. चौथी तिमाही में टाइटन की ऑपरेशनल सेल्स 12,581 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 10,047 करोड़ रुपये था यानी 25 फीसदी की सालाना बढ़त. टोटल इनकम 23.8 फीसदी बढ़कर 12,730 करोड़ रुपये रही.
सेगमेंट के अनुसार प्रदर्शन
ज्वेलरी बिजनेस
- टाइटन का ज्वेलरी बिजनेस हमेशा से उसकी ताकत रहा है. इस तिमाही में इस सेगमेंट से कंपनी को 11,232 करोड़ रुपये की आमदनी हुई, जो 25 फीसदी अधिक है. भारत में बिक्री 10,845 करोड़ रुपये रही.
- गोल्ड ज्वेलरी और कॉइन्स की बिक्री में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- कंपनी ने बताया कि सॉलिटेयर ज्वेलरी में भी अच्छी रिकवरी हुई है, हालांकि इनमें कम कैरेट वाले ज्वेल्स की डिमांड ज्यादा रही.
घड़ियों और वियरेबल्स
- इस सेगमेंट से टाइटन ने 1,126 करोड़ रुपये की आमदनी की, जो 20 फीसदी ज्यादा है. डोमेस्टिक सेल्स 1,087 करोड़ रुपये रही.
- Fastrack ब्रांड ने सबसे ज्यादा 44 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है.
- Sonata ब्रांड ने 25 फीसदी की ग्रोथ दिखाई.
आईवियर सेगमेंट
- कंपनी के आईवियर बिजनेस से 192 करोड़ रुपये की आमदनी हुई, जो 16 फीसदी की बढ़त है.
- इंटरनेशनल ब्रांड्स की बिक्री में 47 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई.
- सनग्लासेस की बिक्री 52 फीसदी बढ़ी.
इसे भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव से हिला शेयर बाजार, क्या सेंसेक्स-निफ्टी में लगेगा लोअर सर्किट?
डिविडेंड की घोषणा
1 रुपये वाले फेस वैल्यू शेयर पर कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. यानी 1100 फीसदी का डिविडेंड. यह डिविडेंड कंपनी की 41वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के बाद सात दिनों के भीतर निवेशकों को भुगतान किया जाएगा, बशर्ते शेयरधारकों की मंजूरी मिल जाए.
Titan के शेयरों का हाल
8 मई को टाइटन के शेयर 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 3,369.30 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. बीते एक महीने में शेयर ने 11.5 फीसदी की रिटर्न दिया है. वहीं , पिछले एक साल में स्टॉक ने 3 फीसदी की मामूली तेजी दिखाई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.