Titan ने दिया 17000 करोड़ का झटका, 5 फीसदी टूटे शेयर; झुनझुनवाला, FII, रिटेल निवेशकों को बड़ी चपत

मंगलवार को टाइटन के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली, जिससे निवेशकों में खलबली मच गई. गिरावट ऐसी आई कि टाइटन के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट गए. इसके पीछे की वजह रही जून तिमाही (Q1 FY26) में कंपनी के ज्वेलरी कारोबार की उम्मीद से कम ग्रोथ. आइए इसे बाद निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.

रेखा झुनझुनवाला. Image Credit: money9

Titan Share Price Crashed: 8 जुलाई को टाटा समूह की जानी-मानी कंपनी Titan के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 3,469 रुपये पर आ गए, जिसके बाद निवेशकों में हाहाकार मच गया. इसके पीछे की वजह रही जून तिमाही (Q1 FY26) में कंपनी के ज्वेलरी कारोबार की उम्मीद से कम ग्रोथ. Titan ने बताया कि कंज्यूमर बिजनेस में 20 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है, लेकिन निवेशकों को इससे खास राहत नहीं मिली. इस बिकवाली के बाद निवेशकों के 17,509.94 करोड़ डूब गए. इस गिरावट में रिटेल के साथ-साथ अब सवाल ये है कि किन-किन निवेशकों के कितने डूबे?

ज्वेलरी सेगमेंट बना चिंता का विषय

Titan ने बताया कि उसकी ज्वेलरी डिवीजन में केवल 18 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली. यह आंकड़ा निवेशकों और विश्लेषकों की उम्मीद से कम रहा, क्योंकि पिछली कुछ तिमाहियों में यह ग्रोथ करीब 25 फीसदी के आसपास रही थी. इसके अलावा, TMZ ब्रांड्स (Titan’s Mass Zoya) ने 17 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई.

अन्य बिजनेस सेगमेंट्स का प्रदर्शन

अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में मजबूती

Titan का अंतरराष्ट्रीय बिजनेस काफी मजबूत रहा, जिसमें 49 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखी गई. कंपनी ने विदेश में एक नया स्टोर जोड़ा और कुल 31 इंटरनेशनल स्टोर्स हो गए हैं.

गोल्ड प्राइस और कस्टमर सेंटीमेंट ने डाला असर

कंपनी ने कहा कि मई-जून के दौरान सोने की कीमतों में अस्थिरता के कारण उपभोक्ताओं का मूड नरम पड़ा. ग्राहक भारी और महंगी ज्वेलरी की बजाय हल्के वजन और कम कैरेट की ज्वेलरी की ओर शिफ्ट हुए, जिससे हाई-मार्जिन प्रोडक्ट्स की बिक्री प्रभावित हुई.

किन निवेशकों के कितने डूबे?

ब्रोकरेज ने दिया टारगेट प्राइस?

वहीं, Emkay Global ने Titan के लिए ‘Reduce’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3,350 रुपये तय किया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

पिछले 1 महीने में 34% टूटे शेयर, अब इस राज्य सरकार के साथ हुआ ₹1000 करोड़ का समझौता; शेयर पर रखें नजर

ऑटो बिक्री से लेकर GST बैठक तक… ये 5 बड़े फैक्टर्स तय करेंगे अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल, देखें पूरी लिस्ट

विदेशी निवेशकों ने अगस्त में निकाली 35000 करोड़ की पूंजी, 6 महीने में सबसे बड़ी बिकवाली; क्या रही वजह?

AGM में हुए बड़े ऐलान से दौड़ेगा RIL का शेयर, ब्रोकरेज ने दिए जोरदार उछाल के संकेत, जानें- क्या है प्राइस टारगेट

डिश टीवी पर फिर गाज! एक्सचेंजों ने ठोका जुर्माना, लगातार घाटे में बने स्टॉक पर फिर मंडराया खतरा

6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य