10% तक की डिविडेंड यील्ड! स्मॉल कैप से लेकर लार्ज कैप तक, इन कंपनियों ने खोला मुनाफे का खजाना

पिछले एक साल में शेयर बाजार की कई कंपनियों ने निवेशकों को जबरदस्त डिविडेंड दिया है. एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि स्मॉल-कैप, मिड-कैप और लार्ज-कैप, तीनों कैटेगरी से कुछ खास कंपनियों ने अपने शेयरधारकों को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया. जानिए किस सेक्टर की कंपनियां छाईं रही.

जबरदस्त डिविडेंड Image Credit: FreePik

शेयर बाजार में निवेशक अक्सर सिर्फ कीमतों में बढ़ोतरी ही नहीं, बल्कि कंपनियों से मिलने वाले डिविडेंड पर भी नजर रखते हैं. हाल ही में एक्सिस सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उन कंपनियों की लिस्ट दी गई है जिन्होंने पिछले 12 महीनों में सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड दिया है. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में स्मॉल-कैप से लेकर लार्ज-कैप तक की कंपनियां शामिल हैं और इनमें से कई मेटल और माइनिंग सेक्टर से ताल्लुक रखती हैं.

टॉप 10 में कौन-कौन सी कंपनियां?

रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 10 कंपनियों में पीटीसी इंडिया, एमएसटीसी, वेदांता, एक्जो नोबेल इंडिया, कोल इंडिया, एनएमडीसी, हिंदुस्तान जिंक, ला ओपाला आरजी, अशोक लीलैंड और नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) शामिल हैं. इनमें सबसे ऊपर स्मॉल-कैप कंपनियां पीटीसी इंडिया और एमएसटीसी रहीं, जिन्होंने 10-10 फीसदी का डिविडेंड यील्ड दिया.

स्मॉल-लार्ज-मिड कैप से बड़ा रिटर्न

PTC इंडिया और MSTC ने 10 फीसदी की यील्ड के साथ निवेशकों को शानदार फायदा दिया. इसके अलावा, स्मॉल-कैप सेगमेंट में एक्जो नोबेल इंडिया ने 8 फीसदी और ला ओपाला आरजी ने 7 फीसदी की यील्ड दी. लार्ज-कैप कंपनियों में भी मेटल और माइनिंग सेक्टर का दबदबा देखने को मिला. वेदांता ने 8 फीसदी डिविडेंड यील्ड के साथ टॉप किया. वहीं, कोल इंडिया और हिंदुस्तान जिंक दोनों ने 7-7 फीसदी की यील्ड दी.

मिड-कैप कैटेगरी में NMDC ने सबसे ज्यादा 7 फीसदी यील्ड दी. इसके अलावा, अशोक लीलैंड और NALCO की यील्ड 5 फीसदी रही. यहां भी मेटल और माइनिंग कंपनियों की मौजूदगी साफ दिखती है.

RankCompany NameIndustryCMP (₹)Market Cap (₹ Cr)Dividend (Last 12 Mo ₹)Dividend Yield (%)Category
1PTC IndiaUtilities1905,62219.510%Small Cap
2MSTC LimitedOthers4703,31045.510%Small Cap
3VedantaMetals & Mining4461,74,20835.58%Large Cap
4Akzo Nobel IndiaAgri & Chemicals3,36315,3132568%Small Cap
5Coal IndiaMetals & Mining3852,37,08026.97%Large Cap
6NMDCMetals & Mining7263,1434.87%Mid Cap
7Hindustan ZincMetals & Mining4301,81,689297%Large Cap
8La Opala RGBuilding Materials2522,79217.57%Small Cap
9Ashok LeylandAuto & Ancillary13378,1706.35%Mid Cap
10National Aluminium Co.Metals & Mining19235,304105%Mid Cap

यह भी पढ़ें: GST और फेस्टिव सीजन का डबल डोज: ये 5 कंपनियां बन सकती हैं मुनाफेदार, खपत की लहर से चढ़ेगा शेयर

निवेशकों के लिए संकेत

इस रिपोर्ट से साफ है कि जिन निवेशकों की नजर डिविडेंड आय पर रहती है, उनके लिए मेटल और माइनिंग सेक्टर की कंपनियां आकर्षक साबित हो रही हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज की इस लिस्ट में कुल 45 कंपनियां शामिल थीं, जिनमें से 15-15 बड़े, मंझोले और छोटे कैप से चुनी गई थीं. कुल मिलाकर, पिछले एक साल में डिविडेंड के मोर्चे पर स्मॉल-कैप और मेटल सेक्टर की कंपनियों ने निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

5 साल में दिया 4150% रिटर्न! आशीष कचोलिया ने भी खरीद रखे हैं कंपनी के शेयर; क्या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल

इन 3 डिफेंस कंपनियों पर नहीं है कोई कर्ज, 5 वर्षों में दिया 1500% तक रिटर्न; 3 लाख करोड़ से ज्यादा ऑर्डर बुक

RIL, TCS समेत इन 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.72 लाख करोड़ बढ़ा, लेकिन इन दो बैंक स्टॉक्स ने दिया झटका

GST और फेस्टिव सीजन का डबल डोज: ये 5 कंपनियां बन सकती हैं मुनाफेदार, खपत की लहर से चढ़ेगा शेयर

35% तक टूटा भाव! डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो के शेयर डुबो रहे निवेशकों का पैसा, क्या आपने भी लगाया है इनमें दांव?

ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट का बड़ा दावा, E20 पेट्रोल से गाड़ियों का माइलेज 2-5% तक कम! जानिए पूरा मामला